श्रीनगर: उत्तराखंड के कई जिलों में बीती रात से जोरदार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई इलाकों में आपदा जैसे हालत बने हुए है. पौड़ी जिले के कुस्याण गांव में भी अतिवृष्टि के कारण शुक्रवार देर रात घर की दीवार गिर गई. इस हादसे में एक महिला दीवार के नीचे दब गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने मामले की जानकारी जिला प्रशासन की दी. इसके बाद शनिवार 17 अगस्त सुबह को प्रशासन की टीम घटना स्थन पर कुस्याण गांव पहुंची और आगे की कार्रवाई की. ज्यादा जानकारी देते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका सिंह ने बताया कि शनिवार 17 अगस्त सुबह उन्हें कुस्याण गांव में हुए इस हादसे की सूचना मिली.
संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका सिंह ने बताया कि 16-17 अगस्त की रात को मनियास्यूं पट्टी के कुस्याण गांव में 81 साल की भूमा देवी पत्नी प्रताप सिंह मकान के नीचले तल में सो रही थी. इस दौरान एक तरफ की दीवार ढह गई, जिससे मलवे से दबकर भूमा देवी की मृत्यु हो गई.
संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका सिंह के मुताबिक शनिवार सुबह को ही ग्राम प्रधान दिउसा रमेश चंद्र ने राजस्व उपनिरीक्षक को दूरभाष पर घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद राजस्व उपनिरीक्षक व ग्रामीणों ने महिला के शव को मलबे से बाहर निकालकर पंचायनामा भरा. इसके बाद महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला हॉस्पिटल पौड़ी भेजा गया. प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रहा है.
पढ़ें--