श्रीनगर: देवप्रयाग में एक महिला को घर की अलमारी के नीचे छिपे सांप ने डस लिया. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागी ले गए. जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला चप्पल निकाल रही थी. तभी सांप ने डस लिया.
संगीता देवी को जहरीले सांप ने डसा: जानकारी के मुताबिक, सोमवार यानी 29 जुलाई की सुबह ग्राम पंचायत गोर्थीकांडा के रवाडा तोक में संगीता पत्नी प्रेम सिंह (उम्र 40 वर्ष) को जहरीले सांप ने डस लिया. महिला सावन के सोमवार होने पर देवप्रयाग स्नान और पूजन के लिए जाने वाली थी, लेकिन उससे ही वो सांप का शिकार हो गई.
बताया जा रहा है कि महिला तैयार होने के बाद अलमारी के नीचे रखे चप्पलों को निकाल रही थी. तभी वहां पर छिपे सांप ने उसके पैर के अंगूठे को कई बार डस लिया. महिला ने शोर मचाकर घर वालों को इसकी जानकारी दी. जिस पर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. घर से सड़क तक फिर वहां से स्कूटी से महिला को सीएचसी बागी लाने में पौने घंटे का समय लग गया.
पूरे शरीर में फैल चुका था जहर, एंटीवेनम इंजेक्शन भी रहा बेअसर: सीएचसी बागी के डॉक्टर नूतन प्रकाश पांडे ने बताया कि महिला को तत्काल एंटीवेनम इंजेक्शन लगाया गया, लेकिन वो बेअसर ही रहा. महिला के शरीर में सांप का जहर पूरी तरह फैल चुका था. तमाम प्रयासों के बावजूद महिला की एक घंटे में मौत हो गई.
ग्राम प्रधान रीना देवी ने बताया कि घटना की सूचना पर वन विभाग दरोगा लखपत मैंदोला और वन रक्षक प्रताप रावत मृतक महिला के घर पहुंचे. जहां सांप को ढूंढकर निकालने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला को डसने वाला कोबरा सांप था. उधर, इस घटना से पूरे क्षेत्र में काफी दहशत बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-