गुरुग्राम: सहजावास गांव गुरुग्राम में आसमानी बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई. महिला से चंद कदमों की दूरी पर उसके पति और एक अन्य युवक को जोरदार करंट लगा. जिसकी वजह से दोनों बुरी तरह झुलस गए. आसपास के लोगों की इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई.
आसमानी बिजली गिरने से महिला की मौत: बताया जा रहा है कि कानपुर के रहने वाले समर सिंह अपनी पत्नी सोनी देवी के साथ गुरुग्राम के रामगढ़ गांव में करीब 15 साल से किराये के मकान पर रह रहे थे. उन्होंने सहजावास गांव में हरेंद्र नाम के किसान का खेत किराये पर लिया हुआ है. जहां वो फूलों की खेती करते हैं. उन्होंने अपने पास एक युवक दीपक को भी खेती बाड़ी के काम में लगाया हुआ है.
खेतों में फूल तोड़ते वक्त हादसा: समर सिंह की मानें तो, शाम को जब वो खेतों में फूल तोड़ने गए, अचानक मौसम बिगड़ गया और बारिश होने के साथ बिजली कड़कने लगी. अचानक बिजली उनकी पत्नी सोनी देवी पर आ गिरी. जिसके बाद वो जमीन पर गिर गई. उनके साथ काम करने वाले युवक दीपक ने बताया कि वो भी उनके साथ खेतों में फूल तोड़ने गया था. समर सिंह सोनी देवी से चंद कदम आगे थे. बिजली गिरते ही जब उन्हें करंट लगा, तो वो एकदम सहम गए.
बिजली गिरने से महिला का शरीर और कपड़े जले: उन्होंने पीछे मुड़कर देखा, तो सोनी देवी जमीन पर गिरी मिली. जिसके कपड़े तक जल गए थे. इसपर वो उन्हें ऑटो से लेकर निजी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. गुरुग्राम के फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर दीपक माथुर ने बताया कि महिला के सीने पर बिजली गिरी, जो पैरों से बाहर निकली है.
जिसके कारण उनका शरीर का काफी हिस्सा जल गया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, मामले में पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 की कार्रवाई की है.