बांकाः बिहार के बांका में महिला ने आत्महत्या कर ली. अपने दो बच्चों के साथ खुद को घर में बंदकर जान दे दी. घटना जिले के खेसर की है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. मृतका की पहचान रूबी देवी के रूप में हुई है जिसका पति रणजीत यादव कोलकता में नौकरी करता है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
बांका में महिला ने की आत्महत्याः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गोडा निवासी रणजीत यादव की 24 बर्षीय पत्नी रूबी देवी बांका में रहती थी. शुक्रवार रात कोलकाता में काम करने वाले पति से मोबाइल पर काफी देर तक विवाद हो गया था. जानकारी के अनुसार महिला पति से विवाद के बाद सदमे में आ गयी थी. घटना के समय उसकी सास बीते चार महीने से अपने बेटी के घर उरद्वारी में रहा करती थी. उसकी गोतनी मध्यगिरी में हो रहे यज्ञ को देखने गयी थी.
छानबीन में जुटी पुलिसः महिला घर सूना पाकर एक कमरे में खुद को बंद कर लिया. अपने तीन बर्षीय पुत्र रितिक कुमार और दो बर्ष की पुत्री रितिका कुमारी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी उसकी गोतनी को तब लगी जब वह अपने घर वापस आयी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
"घटना की जानकारी मिली है. महिला सहित दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतका के पति के आने का इंतजार किया जा रहा है. उसके आने के बाद ही सही बातों की जानकारी हो सकेगी. तब तक आगे की कार्रवाई की जा रही है." -थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ेंः युवक की दो दिन पहले तय हुई थी शादी, शराब पीने की लत ने ली जान, उत्पाद विभाग को देख तालाब में लगाई थी छलांग