देहरादून: शहर से देहात तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 20 महिला चीता मोबाइल नियुक्त की गई है.महिला चीता मोबाइल विद्यालयों और संस्थानों के आसपास भ्रमणशील रहकर ईव टीजिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा.साथ ही महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा के मामलों में जल्द कार्रवाई और उनके अंदर सुरक्षा का भाव लाने के लिए शुरुआत की गई है.
महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री की पहल पर पूरे राज्य में चलाये जा रहे "सशक्त नारी, समृद्ध नारी" कार्यक्रम के तहत महिला सुरक्षा की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. एसएसपी अजय सिंह द्वारा जनपद के नगर और देहात के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दोबारा महिला चीता मोबाइल नियुक्त की गई हैं.महिलाओं के संबंधित अपराधों की रोकथाम और स्कूल,कॉलेजों और संस्थानों के आसपास ईव टीजिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के लिए 20 महिला चीता मोबाइल को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नियुक्त किया गया है.
पढ़ें-स्कूल में ड्रेस की नाप लेने आए दर्जियों पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, अभिभावक संघ ने दर्ज कराई शिकायत
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि चीता मोबाइल में नियुक्त महिला कर्मियों द्वारा महिला विद्यालयों और संस्थानों के आसपास लगातार भ्रमणशील रहते हुए ईव टीजिंग की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा.साथ ही महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा की किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.साथ ही महिला चीता कर्मियों की नियुक्ति महिला अपराधो की रोकथाम के साथ-साथ महिलाओं के अंदर सुरक्षा का भाव पैदा करने में भी सहायक सिद्ध होगी. जो महिलाएं अपनी शिकायत लेकर थाना, चौकी और कोतवाली नहीं पहुंच पाती हैं. वो महिला चीता कर्मियों को अपनी समस्याओं को बता सकती हैं. जिसका तत्काल निस्तारण किया जाएगा.