ETV Bharat / state

सिवान में खाना बनाते समय गैस लीक होने से लगी आग, महिला की झुलसने से मौत - Woman Died In Siwan

Woman Died In Siwan: सिवान में एक महिला की झुलसने से मौत हो गई. हादसे जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में हुआ. जहां खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से हुए रिसाव के कारण महिला आग की चपेट में आ गई. घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Woman Died In Siwan
सिवान में खाना बनाते समय गैस लीक से लगी आग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 4:14 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां खाने बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से हुए रिसाव से एक महिला आग की चपेट में आ गई. इस हादसे में महिला की झुलसने से मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

भगवानपुर थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, सिवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोईया गांव निवासी मिथिलेश शर्मा की पत्नी सोमवार रात खाना बना रही थी. तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गया. यह आग गैस सिलेंडर में हुए रिसाव के कारण लगी. जब तक महिला खुद को बचाने के लिए भागने लगी. तब तक वह बुरी तरह से झुलस गई.

पीएचसी भगवानपुर में भर्ती कराया: इस दौरान महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर घर वालों पहुंचे और उसे किसी तरह किचेन से बाहर निकालने में जुट गए. परिजनों ने उसे बाहर निकालने के बाद इलाज के लिए तुरंत पीएचसी भगवानपुर में भर्ती कराया. जहां फर्स्ट एड के बाद डॉक्टरों ने उसे सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

डॉक्टरों ने पीएमसीएच किया था रेफर: वहीं, सिवान सदर अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने इलाज करने के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. ऐसे में परिवार वाले पटना जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि पीड़ित महिला ने दम तोड़ दिया. इधर किचेन में आग लगने से बर्तन समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए है.

दमकल की मदद से पाया आग पर काबू: मौके पर मौजूद आसपास के लोग और परिजनों ने मिलकर दमकल की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया. वहीं, महिला की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतिका की पहचान मिथिलेश शर्मा की पत्नी इशा देवी के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़े- बेगूसराय में दो घरों में भीषण अगलगी, जेवरात और बकरी सहित सारा सामान जलकर राख

सिवान: बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां खाने बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से हुए रिसाव से एक महिला आग की चपेट में आ गई. इस हादसे में महिला की झुलसने से मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

भगवानपुर थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, सिवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोईया गांव निवासी मिथिलेश शर्मा की पत्नी सोमवार रात खाना बना रही थी. तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गया. यह आग गैस सिलेंडर में हुए रिसाव के कारण लगी. जब तक महिला खुद को बचाने के लिए भागने लगी. तब तक वह बुरी तरह से झुलस गई.

पीएचसी भगवानपुर में भर्ती कराया: इस दौरान महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर घर वालों पहुंचे और उसे किसी तरह किचेन से बाहर निकालने में जुट गए. परिजनों ने उसे बाहर निकालने के बाद इलाज के लिए तुरंत पीएचसी भगवानपुर में भर्ती कराया. जहां फर्स्ट एड के बाद डॉक्टरों ने उसे सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

डॉक्टरों ने पीएमसीएच किया था रेफर: वहीं, सिवान सदर अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने इलाज करने के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. ऐसे में परिवार वाले पटना जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि पीड़ित महिला ने दम तोड़ दिया. इधर किचेन में आग लगने से बर्तन समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए है.

दमकल की मदद से पाया आग पर काबू: मौके पर मौजूद आसपास के लोग और परिजनों ने मिलकर दमकल की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया. वहीं, महिला की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतिका की पहचान मिथिलेश शर्मा की पत्नी इशा देवी के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़े- बेगूसराय में दो घरों में भीषण अगलगी, जेवरात और बकरी सहित सारा सामान जलकर राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.