ETV Bharat / state

सांप को बेटा समझ महिला पिलाती रही अपना दूध! परिजनों को पता चला तो उड़ गए होश - Woman breastfed snake - WOMAN BREASTFED SNAKE

Woman breastfed snake. पलामू में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला सांप को ये समझकर अपना स्तनपान कराती रही कि वह उसका बेटा है. महिला ने ऐसा क्यों किया जानिए इस रिपोर्ट में.

Woman breastfed snake
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 23, 2024, 7:04 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 7:10 PM IST

पलामू: एक महिला सांप को अपना बेटा समझ कर स्तनपान करवा दिया. इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर है. महिला का सात महीने का एक बेटा भी है.

डॉक्टर का बयान (ईटीवी भारत)

जिस महिला ने सांप को दूध पिलाया है वह मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र की रहने वाली है. दरअसल महिला का दावा है कि वह अपने नवजात के साथ घर के अंदर सोई हुई थी. इसी दौरान धामिन प्रजाति का सांप घर मे घुस गया और उसके पास पहुंच गया. इस दौरान नवजात भी उसके पास ही सोया हुआ था. यहां पर सांप उसका का स्तनपान कर रहा था. महिला ने बताया कि क्योंकि वह आधी नींद में थी इसलिए उसे लगा कि उसका नवजात बच्चा दूध पी रहा है.

हालांकि कुछ ही देर बाद उसे अहसास हुआ कि सांप उसका स्तनपान कर रहा है. जैसे ही महिला को पता चला उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए. इस दौरान सांप वहां से भाग गया. महिला ने जैसे ही पूरी बात अपने परिजनों को बताई उसके परिजन तुरंत उसे लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल पहुंचे जहां उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

फिलहाल महिला का डॉक्टर की निगरानी में इलाज किया जा रहा है. इलाज करने वाले मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर आरके रंजन ने बताया कि महिला की हालत फिलहाल ठीक है उसे एंटी वैनम का डोज दिया गया है. सांप ने महिला का स्तनपान किया है. उन्होंने बताया कि महिला को यह एहसास हुआ कि उसका बच्चा है, इसी भ्रम में उसने स्तनपान किया है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड में पाए जाने वाले 30 में से 3 सांप होते हैं बेहद खतरनाक, जानिए इनके जहर का क्या होता है असर - POISONOUS SNAKES IN JHARKHAND

क्या सांप इंसानों के चेहरे याद रख सकता है, एक आदमी को सात बार सांप काटने का सच क्या है, सर्पदंश पर क्या करें - Can snake remember human

पलामू: एक महिला सांप को अपना बेटा समझ कर स्तनपान करवा दिया. इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर है. महिला का सात महीने का एक बेटा भी है.

डॉक्टर का बयान (ईटीवी भारत)

जिस महिला ने सांप को दूध पिलाया है वह मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र की रहने वाली है. दरअसल महिला का दावा है कि वह अपने नवजात के साथ घर के अंदर सोई हुई थी. इसी दौरान धामिन प्रजाति का सांप घर मे घुस गया और उसके पास पहुंच गया. इस दौरान नवजात भी उसके पास ही सोया हुआ था. यहां पर सांप उसका का स्तनपान कर रहा था. महिला ने बताया कि क्योंकि वह आधी नींद में थी इसलिए उसे लगा कि उसका नवजात बच्चा दूध पी रहा है.

हालांकि कुछ ही देर बाद उसे अहसास हुआ कि सांप उसका स्तनपान कर रहा है. जैसे ही महिला को पता चला उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए. इस दौरान सांप वहां से भाग गया. महिला ने जैसे ही पूरी बात अपने परिजनों को बताई उसके परिजन तुरंत उसे लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल पहुंचे जहां उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

फिलहाल महिला का डॉक्टर की निगरानी में इलाज किया जा रहा है. इलाज करने वाले मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर आरके रंजन ने बताया कि महिला की हालत फिलहाल ठीक है उसे एंटी वैनम का डोज दिया गया है. सांप ने महिला का स्तनपान किया है. उन्होंने बताया कि महिला को यह एहसास हुआ कि उसका बच्चा है, इसी भ्रम में उसने स्तनपान किया है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड में पाए जाने वाले 30 में से 3 सांप होते हैं बेहद खतरनाक, जानिए इनके जहर का क्या होता है असर - POISONOUS SNAKES IN JHARKHAND

क्या सांप इंसानों के चेहरे याद रख सकता है, एक आदमी को सात बार सांप काटने का सच क्या है, सर्पदंश पर क्या करें - Can snake remember human

Last Updated : Aug 23, 2024, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.