ETV Bharat / state

वजीराबाद में मह‍िला का घर में म‍िला संद‍िग्‍ध हालात में शव, घटना के बाद से पत‍ि गायब, जांच में जुटी पुल‍िस - Woman Body recovered in House - WOMAN BODY RECOVERED IN HOUSE

दिल्ली में दो बच्चों की मां की संदिग्ध हालत में बॉडी मिली है. पति मौके से गायब है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं है.

घटना की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस.
घटना की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2024, 10:31 PM IST

नई द‍िल्‍लीः नॉर्थ द‍िल्‍ली के वजीराबाद इलाके में गुरुवार को एक घर के भीतर संद‍िग्‍ध हालात में मह‍िला का शव बरामद क‍िया गया है. मह‍िला के शरीर पर क‍िसी तरह के चोट के न‍िशान नहीं म‍िले हैं, लेक‍िन उसकी नाक से कुछ पदार्थ न‍िकलते पाया गया है. मह‍िला की पहचान पारुल तिवारी (27) के रूप में हुई, जो अपने पत‍ि और दो नाबाल‍िग बच्‍चों के साथ रह रही थी. घटना के बाद से मह‍िला का पत‍ि गायब है.

नॉर्थ ज‍िला डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया क‍ि वजीराबाद थाना पुल‍िस को रात 8.37 बजे वजीराबाद गांव के खसरा नंबर 107, गली नंबर 14, टेंट वाली दुकान के पास ग्राउंड फ्लोर पर एक मह‍िला के मृत पड़े होने के बारे में सूचना म‍िली थी. इस सूचना के बाद मौके पर एसआई संजीत और अन्‍य दूसरे पुल‍िस अध‍िकारी मौके पर पहुंच गए. क्राइम टीम और एफएसएल टीम भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के ल‍िए मौके पर पहुंची और इसकी पूरी व‍ीड‍ियोग्रॉफी भी की. 27 वर्षीय पारूल त‍िवारी की दो बेटि‍यां एक साढ़े चार साल तो दूसरी ढाई साल की है.

डीसीपी मीणा ने बताया क‍ि घटना के वक्‍त महिला का पति वेद प्रकाश तिवारी मौके पर नहीं मिला. पुल‍िस ने इस मामले में धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही शुरू कर दी गई है. परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम र‍िपोर्ट आने के बाद इस मामले में उसके अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पत्नी से परेशान पति ने वीडियो बनाकर बोला- बहुत तंग करते हैं सुसराल वाले, फिर कर ली आत्महत्या

नई द‍िल्‍लीः नॉर्थ द‍िल्‍ली के वजीराबाद इलाके में गुरुवार को एक घर के भीतर संद‍िग्‍ध हालात में मह‍िला का शव बरामद क‍िया गया है. मह‍िला के शरीर पर क‍िसी तरह के चोट के न‍िशान नहीं म‍िले हैं, लेक‍िन उसकी नाक से कुछ पदार्थ न‍िकलते पाया गया है. मह‍िला की पहचान पारुल तिवारी (27) के रूप में हुई, जो अपने पत‍ि और दो नाबाल‍िग बच्‍चों के साथ रह रही थी. घटना के बाद से मह‍िला का पत‍ि गायब है.

नॉर्थ ज‍िला डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया क‍ि वजीराबाद थाना पुल‍िस को रात 8.37 बजे वजीराबाद गांव के खसरा नंबर 107, गली नंबर 14, टेंट वाली दुकान के पास ग्राउंड फ्लोर पर एक मह‍िला के मृत पड़े होने के बारे में सूचना म‍िली थी. इस सूचना के बाद मौके पर एसआई संजीत और अन्‍य दूसरे पुल‍िस अध‍िकारी मौके पर पहुंच गए. क्राइम टीम और एफएसएल टीम भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के ल‍िए मौके पर पहुंची और इसकी पूरी व‍ीड‍ियोग्रॉफी भी की. 27 वर्षीय पारूल त‍िवारी की दो बेटि‍यां एक साढ़े चार साल तो दूसरी ढाई साल की है.

डीसीपी मीणा ने बताया क‍ि घटना के वक्‍त महिला का पति वेद प्रकाश तिवारी मौके पर नहीं मिला. पुल‍िस ने इस मामले में धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही शुरू कर दी गई है. परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम र‍िपोर्ट आने के बाद इस मामले में उसके अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पत्नी से परेशान पति ने वीडियो बनाकर बोला- बहुत तंग करते हैं सुसराल वाले, फिर कर ली आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.