ETV Bharat / state

पति की मौत के बाद अकेले रहती थी महिला, घर से थोड़ी दूर मिला शव - Nalanda Crime

Murder In Nalanda: नालंदा में एक महिला का शव उसके घर से कुछ ही दूर मिला. पति की मौत के बाद से महिला अकेले ही रहती थी और रसोइया के तौर पर काम करती थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पति की मौत के बाद अकेले रहती थी महिला, घर से थोड़ी दूर मिला शव
पति की मौत के बाद अकेले रहती थी महिला, घर से थोड़ी दूर मिला शव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 20, 2024, 1:26 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में इन दिनों हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन जिले में हत्या, लूट, छिनतई जैसी वारदातें आम हो चुकी है. ताजा मामला जिले के राजगीर थाना क्षेत्र से आ रही है, जहां एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

नालंदा में महिला का शव मिलने से हड़कंप: घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहाशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि राजगीर थाना क्षेत्र के गांधी टोला में किराए के मकान में रहती थी और रसोइया के तौर पर पांडु पोखर में कार्यरत थी.

"जब सुबह गांव के लोग शौच के लिए निकले तो महिला का शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी."- मृतका के परिजन

पति की मौत के बाद अकेले रहती थी महिला: मृतका की पहचान खुदागंज थाना क्षेत्र के केवाली बीघा गांव निवासी स्व. पप्पू पासवान की 43 वर्षीय पत्नी गिरिजा देवी के रूप में हुई है. मृतका का शव उसके कमरे से 200 मीटर की दूरी पर खंधा में मिला है. वह अकेले रहती थी, संभवतः घर से ले जाकर किसी अज्ञात ने उसकी हत्या की है.

राजगीर थानाध्यक्ष का बयान: घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना के संबंध में राजगीर थानाध्यक्ष चंद्र भानु ने बताया कि "पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है, प्रथम दृष्टया तो शव को देखने से कुछ प्रतीत नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जांच चल रही है."

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में युवक की गला रेतकर हत्या, तमिलनाडु में करता था मजदूरी, हफ्ते भर पहले आया था घर

नालंदा: बिहार के नालंदा में इन दिनों हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन जिले में हत्या, लूट, छिनतई जैसी वारदातें आम हो चुकी है. ताजा मामला जिले के राजगीर थाना क्षेत्र से आ रही है, जहां एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

नालंदा में महिला का शव मिलने से हड़कंप: घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहाशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि राजगीर थाना क्षेत्र के गांधी टोला में किराए के मकान में रहती थी और रसोइया के तौर पर पांडु पोखर में कार्यरत थी.

"जब सुबह गांव के लोग शौच के लिए निकले तो महिला का शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी."- मृतका के परिजन

पति की मौत के बाद अकेले रहती थी महिला: मृतका की पहचान खुदागंज थाना क्षेत्र के केवाली बीघा गांव निवासी स्व. पप्पू पासवान की 43 वर्षीय पत्नी गिरिजा देवी के रूप में हुई है. मृतका का शव उसके कमरे से 200 मीटर की दूरी पर खंधा में मिला है. वह अकेले रहती थी, संभवतः घर से ले जाकर किसी अज्ञात ने उसकी हत्या की है.

राजगीर थानाध्यक्ष का बयान: घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना के संबंध में राजगीर थानाध्यक्ष चंद्र भानु ने बताया कि "पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है, प्रथम दृष्टया तो शव को देखने से कुछ प्रतीत नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जांच चल रही है."

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में युवक की गला रेतकर हत्या, तमिलनाडु में करता था मजदूरी, हफ्ते भर पहले आया था घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.