ETV Bharat / state

नाले में पानी बहाने को लेकर खूनी झड़प, पड़ोसियों ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला - MURDER IN ROHTAS

रोहतास में नाले को लेकर खूनी झड़प हुई है. विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसियों ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला.

Murder In Rohtas
रोहतास में महिला की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2025, 12:45 PM IST

सासाराम: बिहार के रोहतास में महिला की हत्या कर दी गई. परिजनों के मुताबिक नाली के विवाद में गांव के लोगों ने ही लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. इस मामले में 6-7 लोगों को आरोपी बनाया गया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मामला अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के जतन बिगहा गांव का है.

महिला को पीट-पीटकर मार डाला: स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला में पानी बहाने को लेकर विवाद हो गया था. देखते ही देखते दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई और जमकर लाठियां चलीं. इसी दौरान लाठी-डंडे से बुरी तरह से पिटाई के कारण 45 वर्षीय महिला आशा देवी की मौत हो गई. घटना के बाद बाद गांव में तनाव बढ़ गया है. जिस वजह से पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

"नाले के पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की गई है. मारपीट में लाठी-डंडा चलने लगा, जिसमें कमलेश सिंह की पत्नी आशा देवी को गंभीर चोट लग गई. जब तक उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश हुई, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी."- राजेश्वर राम, ग्रामीण

6-7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज: इस बारे में जानकारी देते हुए अकोढ़ीगोला थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि नाला को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें महिला के साथ मारपीट की गई थी. जिस वजह से उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मामले में 6 से 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

"नाले के पानी बहाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें गांव के लोगों के द्वारा लाठी-डंडे और रॉड से महिला के साथ मारपीट की गई. जिस वजह से महिला की मौत हो गई. 6 से 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है."- चंद्रशेखर शर्मा, थानाध्यक्ष, अकोढ़ीगोला थाना

ये भी पढ़ें: 'डीएसपी ने मार डाला, उसे फांसी दो', बर्थडे पार्टी के दौरान युवक की हत्या के बाद बवाल

सासाराम: बिहार के रोहतास में महिला की हत्या कर दी गई. परिजनों के मुताबिक नाली के विवाद में गांव के लोगों ने ही लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. इस मामले में 6-7 लोगों को आरोपी बनाया गया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मामला अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के जतन बिगहा गांव का है.

महिला को पीट-पीटकर मार डाला: स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला में पानी बहाने को लेकर विवाद हो गया था. देखते ही देखते दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई और जमकर लाठियां चलीं. इसी दौरान लाठी-डंडे से बुरी तरह से पिटाई के कारण 45 वर्षीय महिला आशा देवी की मौत हो गई. घटना के बाद बाद गांव में तनाव बढ़ गया है. जिस वजह से पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

"नाले के पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की गई है. मारपीट में लाठी-डंडा चलने लगा, जिसमें कमलेश सिंह की पत्नी आशा देवी को गंभीर चोट लग गई. जब तक उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश हुई, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी."- राजेश्वर राम, ग्रामीण

6-7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज: इस बारे में जानकारी देते हुए अकोढ़ीगोला थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि नाला को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें महिला के साथ मारपीट की गई थी. जिस वजह से उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मामले में 6 से 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

"नाले के पानी बहाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें गांव के लोगों के द्वारा लाठी-डंडे और रॉड से महिला के साथ मारपीट की गई. जिस वजह से महिला की मौत हो गई. 6 से 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है."- चंद्रशेखर शर्मा, थानाध्यक्ष, अकोढ़ीगोला थाना

ये भी पढ़ें: 'डीएसपी ने मार डाला, उसे फांसी दो', बर्थडे पार्टी के दौरान युवक की हत्या के बाद बवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.