लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित विधानसभा के सामने सोमवार को सुबह एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की सतर्कता से महिला अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाई. ज्वलनशील पदार्थ डालने से पहले ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा महिला को पकड़ लिया गया. पुलिस महिला को सिविल हॉस्पिटल लेकर गई है. महिला गाजियाबाद की रहने वाली है. हजरतगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
प्लास्टिक केन में लाई थी ज्वलनशील पदार्थ : गाजियाबाद से पहुंची महिला प्लास्टिक के केन में ज्वलनशील पदार्थ लेकर आई थी. इस दौरान विधानसभा के सामने मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला के इरादे को भांप लिया. पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा बताया गया कि सोमवार सुबह लगभग 11:25 बजे हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के विधानसभा मार्ग पर गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन घटना स्थल पर मौजूद आत्मदाह निरोधी दस्ते ने तत्परता से कार्य करते हुए उसे समय पर बचा लिया. इसके बाद उन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि गांव में पुश्तैनी जमीन पर अन्य ग्रामीणों द्वारा कब्जा किया जा रहा है. जिसके समाधान के लिए महिला ने विधानसभा के सामने यह कदम उठाया है.
आत्मदाह करने वाले युवक की हुई थी मौत : बीते माह लखनऊ स्थित विधानभवन के सामने आत्मदाह करने वाले मुन्ना विश्वकर्मा (40) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मुन्ना ने टेंट हाउस मालिक पर उसका 7 लाख न दिए जाने और पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने टेंट व्यवसायी रंजीत को गिरफ्तार कर लिया था. परिजनों ने बताया था कि, पेमेंट ना होने के कारण मुन्ना आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : मेरठ के थाने में उपलों की चिता सजाकर किसान ने की आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कंप