सहरसा: बिहार के सहरसा में महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. जहां 50 हजार कर्ज का पैसा वापस करने को लेकर हुए विवाद में महिला की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई. परिजनों ने उसे गंभीर हालत में सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 स्थित बाबा जी चौक के पास की है.
कर्ज का पैसा मांगने पर मारपीट: घायल महिला का नाम लीला देवी है, जो सदर थाना क्षेत्र के बाबा जी चौक की रहने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने किशुनदास को 50 हजार रुपये कर्ज दिया था. रविवार को जब 50 हजार वापस करने को कहा तो वह भड़क उठा. इसी बात को लेकर दोनो में कहासुनी हो गई. उसके बाद किशुन दास और उसके बेटे रोशन कुमार ने महिला की जमकर पिटाई कर दी.
क्या बोला पीड़ित परिवार?: घायल महिला की बेटी सोनी कुमारी ने कहा कि मेरी मां ने जब किशुन दास से अपने पैसे मांगे तो उसने अपने बेटे के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने पर मेरे साथ भी मारपीट की. फिलहाल उनको सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है.
"मम्मी किशुन दास को 50 रुपये उधार दी हुई थी. जब पैसे मांगा तो वह मारपीट करने लगा. मम्मी को जख्मी कर दिया है. हमलोगों पर भी हाथ छोड़ा है. मारपीट कर घायल कर दिया है. आरोपी पिता फरार है, उसके बेटे को पुलिस पकड़कर ली गई है."- सोनी कुमारी, घायल लीला देवी की बेटी
एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार: वहीं सदर थाना अध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना सामने आई है. इस मामले में एक आरोपी किशुन दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं उसका बेटा रोशन कुमार फरार है.
ये भी पढ़ें: सहरसा में अपराधियों ने कॉन्ट्रैक्टर से मांगी 10 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर कर्मियों के साथ की मारपीट