ETV Bharat / state

इंदौर के MY परिसर में महिला व युवक ने की पुलिसकर्मी से हाथापाई और भाग गए - Indore MY hospital hungama - INDORE MY HOSPITAL HUNGAMA

इंदौर के एमवाय परिसर में महिला और युवक की पुलिसकर्मी से हाथापाई हो गई. दोनों के तेवर देखकर पुलिसकर्मी हक्का-बक्का रह गया. घटना के बाद दोनों मौके से गायब हो गए.

Indore MY hospital hungama
महिला व युवक ने की पुलिसकर्मी से हाथापाई और भाग गए (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 1:11 PM IST

इंदौर। शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के एमवाय परिसर में एक महिला और पुरुष आपस में विवाद कर रहे थे. इसी दौरान जब पुलिसकर्मी विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंचा तो दोनों ने पुलिसकर्मी से हाथापाई की. इस दौरान पुलिसकर्मी भी दोनों से उलझ गया. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Indore MY hospital hungama
इंदौर के एमवाय परिसर में हंगामा (ETV BHARAT)

महिला व युवक के बीच विवाद पर पहुंचा पुलिसकर्मी

एमवाय अस्पताल परिसर में भंवरकुआ पुलिस ने पिछले दिनों एक आरोपी महिला और युवक को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी. सोमवार को दोनों अस्पताल परिसर में आए. यहां पर युवक और महिला में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों हाथापाई पर उतर आए. जब युवक और महिला एमवाय परिसर में विवाद कर रहे थे तो एमवाय चौकी पर पदस्थ एक पुलिसकर्मी उन्हें समझाइश देने पहुंचा तो महिला और युवक ने पुलिसकर्मी के साथ ही अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

मुरैना जिला अस्पताल बना अखाड़ा, एंबुलेंस चालकों और डॉक्टर्स के बीच जमकर हुई मारपीट

गर्भवती व पति से जिला अस्पताल में मारपीट, सिविल सर्जन व गार्ड पर आरोप

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता और मारपीट के वीडियो वहीं पर मौजूद कुछ लोगों ने बना लिए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में धन्नलाल की शिकायत पर अमरीन ओर इमरान के खिलाफ मारपीट ओर शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस भी दर्ज किया गया है. रात में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने पूरे विवाद की जानकारी भी ली. दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस उनके घर पहुंची लेकिन दोनों गायब मिले. पुलिस का कहना है कि दोनों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

इंदौर। शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के एमवाय परिसर में एक महिला और पुरुष आपस में विवाद कर रहे थे. इसी दौरान जब पुलिसकर्मी विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंचा तो दोनों ने पुलिसकर्मी से हाथापाई की. इस दौरान पुलिसकर्मी भी दोनों से उलझ गया. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Indore MY hospital hungama
इंदौर के एमवाय परिसर में हंगामा (ETV BHARAT)

महिला व युवक के बीच विवाद पर पहुंचा पुलिसकर्मी

एमवाय अस्पताल परिसर में भंवरकुआ पुलिस ने पिछले दिनों एक आरोपी महिला और युवक को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी. सोमवार को दोनों अस्पताल परिसर में आए. यहां पर युवक और महिला में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों हाथापाई पर उतर आए. जब युवक और महिला एमवाय परिसर में विवाद कर रहे थे तो एमवाय चौकी पर पदस्थ एक पुलिसकर्मी उन्हें समझाइश देने पहुंचा तो महिला और युवक ने पुलिसकर्मी के साथ ही अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

मुरैना जिला अस्पताल बना अखाड़ा, एंबुलेंस चालकों और डॉक्टर्स के बीच जमकर हुई मारपीट

गर्भवती व पति से जिला अस्पताल में मारपीट, सिविल सर्जन व गार्ड पर आरोप

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता और मारपीट के वीडियो वहीं पर मौजूद कुछ लोगों ने बना लिए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में धन्नलाल की शिकायत पर अमरीन ओर इमरान के खिलाफ मारपीट ओर शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस भी दर्ज किया गया है. रात में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने पूरे विवाद की जानकारी भी ली. दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस उनके घर पहुंची लेकिन दोनों गायब मिले. पुलिस का कहना है कि दोनों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.