रीवा। संभाग की पुलिस इन दिनों किसी भगवान से कम नहीं है, क्योंकि यहां पर न्याय पाने के लिऐ लोगों को पुलिस अफसरों के चौखट पर परिक्रमा लगाकर जाना पड़ रहा है. ताजा मामला अक्सर सुर्खियों में रखने वाले सीधी जिले का है. यहां पर रहने वाला एक परिवार अपनी बहन और नाबालिग लापता भांजी का पता लगाने के लिऐ पिछ्ले कई माह से पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है. पुलिस के आगे नतमस्तक परिवार ने हार मान ली और पीड़ित परिवार आज सिर पर काली पट्टी बांध के हाथ में नारियल लिए परिक्रमा लगाते हुए रीवा पुलिस महानिरक्षक कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई.
पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद
मामला रीवा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र और सीधी जिले का है. सीधी जिले के रामपुर नैकिन स्थित मोहनी गांव के निवासी सुनीता साकेत का विवाह लगभग 18 साल पहले मनेद्रगढ़ में संपन्न हुआ था. शादी के 6 साल बीते और इसी दौरान शादी के बाद सुनीता के दो बच्चे हुए. शादी के 6 साल बाद ससुराल छोड़कर सुनीता वापस अपने मोहनी गांव रामपुर नैकिन वापस आ गई. मोहनी गांव के ही निवासी शिवेंद्र सिंह के साथ रहने लगी. कई साल वह शिवेन्द्र सिंह के साथ मोहनी गांव में रही इसके बाद वह शिवेन्द्र सुनीता उसके बेटे और बेटी को लेकर रीवा आ गया और किराए के मकान में रहने लगा. इसी बीच शिवेन्द्र ने सुनीता के बेटे को वापस उसके नानी के घर भेज दिया.
12 साल पहले ससुराल छोड़कर शिवेन्द्र सिंह के साथ रह रही थी
कुछ समय बाद शिवेन्द्र सिंह ने सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित खुद का मकान बनवाया और वहां रहने लगे. इसके बाद सुनीता को शिवेन्द्र से एक बेटी हुई. शिवेन्द्र सिंह सुनीता साकेत और दो बेटियों के साथ रहने लगा. 12 सालों तक शिवेन्द्र के साथ रहने के बावजूद सुनीता लगातार अपनी बहन और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ से सम्पर्क में रही, लेकिन बीते वर्ष ही अक्टूबर माह में सुनीता का संपर्क उसके परिवार वालों से टूट गया. इसके बाद सुनीता की बहन और परिवार के अन्य सदस्यों ने शिवेन्द्र से पूछताछ की, लेकिन शिवेन्द्र सिंह ने उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
4 माह से बेटी और सुनीता लापता
इसके बाद लापता सुनीता और उसकी बेटी का परिवार रीवा के सिटी कोतवाली थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में लापता हुई सुनीता साकेत और 16 वर्षीय उसकी बेटी की कोई खोजबीन नहीं की. चार महीने से पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे परिवार ने हार मान ली. इसके बाद जिस तरह से अपनी मन्नत मांगने लोग भगवान के दर पर जाते हैं. ठीक उसी तरह से आज पीड़ित परिवार सिर में काली पट्टी बांधे हाथ में नारियल लेकर परिक्रमा लगाते हुए पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंचा. पीड़ित परिवार का आरोप है की उन्हें शिवेन्द्र सिंह ने सुनीता साकेत और उसकी नाबालिग बेटी के साथ गलत किया है या तो फिर उसकी हत्या कर दी है.
ADG ने सुनी फरियाद एसपी ने कहा की जाएगी मामले की जांच
मामले पर पुलिस महानिरीक्षक से पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है. जिस पर ADG केपी व्यंकटेश्वर राव ने पीड़ित परिवार पक्ष की फरियाद सुनकर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को जांच करवाकर कर्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मामले पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया की ADG कर्यालय में एक शिकायत प्राप्ति हुई थी. उसमें शिकायतकर्ताओं का कहना था, उनकी बहन सुनीता साकेत पिछ्ले 4 माह से लापता है.
वह शिवेन्द्र सिंह नाम के व्यक्ती के साथ रहती थी. उनका आरोप है की शिवेन्द्र सिंह का सुनीता और उसकी बेटी की गुमशुदगी में हाथ है. मामले की जांच सब इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी कोतवाली को सौंपी गई है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अधार पर कार्रवाई होगी.
यहां पढ़ें... |
शिवेन्द्र के खिलाफ पहले से दर्ज है कई गंभीर अपराध
बताया जा रहा है की शिवेन्द्र सिंह के पास काफी संपत्ति है और वह रसूखदार भी है. शिवेन्द्र सिंह सरपंच पति भी है. उसके खिलाफ सीधी जिले के ही मझौली थाने सहित सीधी अजाक थाने में गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज है.