ETV Bharat / state

CRPF जवान पर महिला ने लगाया रेप और हत्या की कोशिश का आरोप, बटालियन के कमांडेंट ने मामले में लिया संज्ञान - खूंटी में दुष्कर्म

Attempt Rape to murder in Khunti. खूंटी के अड़की थाना इलाके में एक महिला ने एक सीआरपीएफ के जवान पर दुष्कर्म और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस और सीआरपीएफ जांच कर रही हैं.

Attempt Rape to murder in Khunti
Attempt Rape to murder in Khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2024, 10:34 PM IST

खूंटी: जिले के अतिनक्सल प्रभावित अड़की में एक लकवाग्रस्त विधवा महिला ने सीआरपीएफ के एक जवान पर दुष्कर्म और जान से मारने का आरोप लगाया है. अड़की थाने को आवेदन देकर महिला ने एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. थाने में महिला का आवेदन रिसिव किया गया है, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है.

पीड़ित महिला ने बताया है कि आरोपी द्वारा उसके साथ जबरन रेप करने की कोशिश कर रहा था. उसने जब विरोध किया तो उसे डंडे से बेरहमी से पीटा गया और जब वो चिल्लाने लगी तो सीआरपीएफ जवान ने उसका मुंह बंद कर दिया. किसी तरह वह उसके चंगुल से आजाद हुई और बाहर जाकर आवाज लगाई जिससे ग्रामीण इकट्ठा हुए जिन्हें देखकर जवान वहां से भाग गया, लेकिन उसका चप्पल वही रह गया.

अड़की के समाजसेवी मंगल मुंडा ने बताया कि उन्हें गांववालों ने घटना की जानाकरी दी, जिसके बाद वे पीड़ित महिला के गांव गए जहां मुखिया इस मामले को लेकर बैठक कर रहे थे. बैठक में आरोपी जवान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर सहमति बनी. उसके बाद शुक्रवार शाम महिला ने अड़की थाने लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है.

महिला ने अड़की थाने को दिए आवेदन में बताया है कि गुरुवार रात वह घर के आंगन में आग तपा रही थी. इसी दौरान एक सीआरपीएफ जवान अकबर उसके घर में घुसा और दुष्कर्म करने की नीयत से उसे आंगन से दूर ले जाने लगा. इस दौरान उसने गला दबाकर उसकी हत्या करने की भी कोशिश की. लेकिन उसने अपनी जान बचाने के लिए जवान को हाथ की उंगली काट दी, उसके बाद गांव वाले जमा होने लगे तो वह भाग गया. लेकिन जवान का चप्पल घटनास्थल पर ही छूट गया. गांव वालों के सामने ही उस चप्पल को कैम्प के दूसरे जवान प्लास्टिक में भरकर कैम्प ले गये.

इधर, सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट राधेश्याम सिंह बताया कि उन्हें देर शाम एक जवान पर रेप और जान से मारने की धमकी की शिकायत मिली है. शिकायत के बाद जांच के लिए टीम बनाई गई है. उन्होंने कहा कि शिकायत सही पाए जाने के बाद जवान पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. थाना प्रभारी ने बताया कि शाम को थाने में महिला ने आवेदन दिया है.

वहीं, खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि महिला द्वारा अड़की थाने में एक आवेदन दिया है और उसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

पहले दुष्कर्म फिर ब्लैकमेल, पीड़िता की गुहार के बाद आरोपी सलाखों के अंदर, मोबाइल और अन्य सामान भी जब्त

जमशेदपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने दो लोगों को दबोचा

खूंटी: जिले के अतिनक्सल प्रभावित अड़की में एक लकवाग्रस्त विधवा महिला ने सीआरपीएफ के एक जवान पर दुष्कर्म और जान से मारने का आरोप लगाया है. अड़की थाने को आवेदन देकर महिला ने एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. थाने में महिला का आवेदन रिसिव किया गया है, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है.

पीड़ित महिला ने बताया है कि आरोपी द्वारा उसके साथ जबरन रेप करने की कोशिश कर रहा था. उसने जब विरोध किया तो उसे डंडे से बेरहमी से पीटा गया और जब वो चिल्लाने लगी तो सीआरपीएफ जवान ने उसका मुंह बंद कर दिया. किसी तरह वह उसके चंगुल से आजाद हुई और बाहर जाकर आवाज लगाई जिससे ग्रामीण इकट्ठा हुए जिन्हें देखकर जवान वहां से भाग गया, लेकिन उसका चप्पल वही रह गया.

अड़की के समाजसेवी मंगल मुंडा ने बताया कि उन्हें गांववालों ने घटना की जानाकरी दी, जिसके बाद वे पीड़ित महिला के गांव गए जहां मुखिया इस मामले को लेकर बैठक कर रहे थे. बैठक में आरोपी जवान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर सहमति बनी. उसके बाद शुक्रवार शाम महिला ने अड़की थाने लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है.

महिला ने अड़की थाने को दिए आवेदन में बताया है कि गुरुवार रात वह घर के आंगन में आग तपा रही थी. इसी दौरान एक सीआरपीएफ जवान अकबर उसके घर में घुसा और दुष्कर्म करने की नीयत से उसे आंगन से दूर ले जाने लगा. इस दौरान उसने गला दबाकर उसकी हत्या करने की भी कोशिश की. लेकिन उसने अपनी जान बचाने के लिए जवान को हाथ की उंगली काट दी, उसके बाद गांव वाले जमा होने लगे तो वह भाग गया. लेकिन जवान का चप्पल घटनास्थल पर ही छूट गया. गांव वालों के सामने ही उस चप्पल को कैम्प के दूसरे जवान प्लास्टिक में भरकर कैम्प ले गये.

इधर, सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट राधेश्याम सिंह बताया कि उन्हें देर शाम एक जवान पर रेप और जान से मारने की धमकी की शिकायत मिली है. शिकायत के बाद जांच के लिए टीम बनाई गई है. उन्होंने कहा कि शिकायत सही पाए जाने के बाद जवान पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. थाना प्रभारी ने बताया कि शाम को थाने में महिला ने आवेदन दिया है.

वहीं, खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि महिला द्वारा अड़की थाने में एक आवेदन दिया है और उसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

पहले दुष्कर्म फिर ब्लैकमेल, पीड़िता की गुहार के बाद आरोपी सलाखों के अंदर, मोबाइल और अन्य सामान भी जब्त

जमशेदपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने दो लोगों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.