मेरठ : जिले के शास्त्री नगर में ब्यूटी पार्लर में आई महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. आरोप है पार्लर में काम कराने के बाद पैसे न देने पर विवाद खड़ा हो गया. आरोप है कि महिलाओं ने फोन कर अपने साथियों को पार्लर बुला लिया. इसके बाद पार्लर मालिक समेत महिला वर्कर्स को जमकर पीटा. मारपीट में पार्लर मालिक समेत चार लोग घायल हो गए. पार्लर मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पार्लर में लगे सीसीटीवी की मदद से तोड़फोड़ ओर मारपीट करने वालों की तलाश शुरू कर दी है.
शास्त्रीनगर एच ब्लाक थाना नोचन्दी स्थित आशू खरबंदा का ब्यूटी पार्लर है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात 2 महिलाएं पार्लर में आईं थीं. हेयर वाश कराने के बाद एक महिला ने उसके पैसे दे दिए, जबकि दूसरी महिला ने कमी निकालते हुए विवाद खड़ा कर दिया. आरोप है कि तभी महिला ने फोन पर अपने साथियों को पार्लर बुला लिया और जमकर हंगामा शुरू कर दिया, वहीं महिला के साथियों ने पार्लर के मालिक आशु खरबंदा और उनके स्टाफ महिला वर्कर्स के साथ मारपीट शुरू कर दी.
आरोप है कि महिला के साथियों ने पार्लर में काफी तोड़फोड़ भी की, जिससे पार्लर का काफी नुकसान भी हुआ है. मारपीट में पार्लर मालिक समेत 4 लोग घायल हैं. पूरी घटना पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
सीओ अभिषेक कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है.