ETV Bharat / state

मां के साथ सो रही 6 साल की बच्ची को उठा ले गया भेड़िया, खेत में मिली लाश

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri) में अब बाघ तेंदुए के बाद भेड़ियों का आतंक (terror of wolves) देखने को मिल रहा है. जिले में मां के साथ सो ही छह साल की मासूम को भेड़िया खींच ले गया. पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Wolf terror in Lakhimpur Kheri
लखीमपुर खीरी में भेड़िये का आतंक
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 4:35 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 5:53 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में परिवार वालों के साथ सो रही छह साल की मासूम को भेड़िया उठा ले गया. बच्ची को जंगली जीव ने बुरी तरह खा डाला. मासूम का शव उसके घर से कुछ दूर पर खेत में मिला है. वन विभाग ने पगमार्क से भेड़िया होने की पुष्टि की है. इलाके में पहले से ही बाघ और तेंदुए का आतंक देखा जा रहा है. अब भेड़िया ने भी दहशत मचाना शुरू कर दिया है. जिससे इलाके के लोगों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है.

घर से बच्ची उठा ले गया भेड़िया: दक्षिण खीरी वन प्रभाग के नौधन जिगनिया गांव में छह साल की मोहनी अपनी मां लक्ष्मी देवी के साथ झोपड़ी में साथ साथ सो रही थी. रविवार को रात के करीब तीन बजे मोहनी को जंगली जीव खींचने लगा. लक्ष्मी का कहना है कि अंधेरे में वो जान नहीं पाई लेकिन उसने मोहनी को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन पलक झपकते ही यह सब हो गया. लक्ष्मी ने शोर मचाने पर लोग जुट गए और उसकी तलाश शुरू कर दी . लेकिन बच्ची का कोई पता न चला. सोमवार की सुबह मोहनी का खून से लथपथ शव गांव के बाहर खेतों में मिला. पहले गांव वालों ने आशंका जाहिर किया कि बाघ या तेंदुआ मोहनी को खींच ले गया. लेकिन वन विभाग की टीम ने पगमार्क देख और मौका मुआयना कर भेड़िया होने की पुष्टि की है.

पगमार्क से भेड़िया की पुष्टि: पूरी घटना पर डीएफओ दक्षिण खीरी संजय बिस्वाल का कहना है कि, टीम ने मौका मुआयना किया है. भेड़िया के पगमार्क मिले हैं. हम विशेषज्ञों से जांच करा रहे

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में फटी सड़क पर लटकी कार पर सरकारी ठीकराफोड़, गड्डा कैसे हुआ यह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

लखीमपुर खीरी: जिले में परिवार वालों के साथ सो रही छह साल की मासूम को भेड़िया उठा ले गया. बच्ची को जंगली जीव ने बुरी तरह खा डाला. मासूम का शव उसके घर से कुछ दूर पर खेत में मिला है. वन विभाग ने पगमार्क से भेड़िया होने की पुष्टि की है. इलाके में पहले से ही बाघ और तेंदुए का आतंक देखा जा रहा है. अब भेड़िया ने भी दहशत मचाना शुरू कर दिया है. जिससे इलाके के लोगों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है.

घर से बच्ची उठा ले गया भेड़िया: दक्षिण खीरी वन प्रभाग के नौधन जिगनिया गांव में छह साल की मोहनी अपनी मां लक्ष्मी देवी के साथ झोपड़ी में साथ साथ सो रही थी. रविवार को रात के करीब तीन बजे मोहनी को जंगली जीव खींचने लगा. लक्ष्मी का कहना है कि अंधेरे में वो जान नहीं पाई लेकिन उसने मोहनी को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन पलक झपकते ही यह सब हो गया. लक्ष्मी ने शोर मचाने पर लोग जुट गए और उसकी तलाश शुरू कर दी . लेकिन बच्ची का कोई पता न चला. सोमवार की सुबह मोहनी का खून से लथपथ शव गांव के बाहर खेतों में मिला. पहले गांव वालों ने आशंका जाहिर किया कि बाघ या तेंदुआ मोहनी को खींच ले गया. लेकिन वन विभाग की टीम ने पगमार्क देख और मौका मुआयना कर भेड़िया होने की पुष्टि की है.

पगमार्क से भेड़िया की पुष्टि: पूरी घटना पर डीएफओ दक्षिण खीरी संजय बिस्वाल का कहना है कि, टीम ने मौका मुआयना किया है. भेड़िया के पगमार्क मिले हैं. हम विशेषज्ञों से जांच करा रहे

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में फटी सड़क पर लटकी कार पर सरकारी ठीकराफोड़, गड्डा कैसे हुआ यह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Last Updated : Mar 4, 2024, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.