लखीमपुर खीरी: जिले में परिवार वालों के साथ सो रही छह साल की मासूम को भेड़िया उठा ले गया. बच्ची को जंगली जीव ने बुरी तरह खा डाला. मासूम का शव उसके घर से कुछ दूर पर खेत में मिला है. वन विभाग ने पगमार्क से भेड़िया होने की पुष्टि की है. इलाके में पहले से ही बाघ और तेंदुए का आतंक देखा जा रहा है. अब भेड़िया ने भी दहशत मचाना शुरू कर दिया है. जिससे इलाके के लोगों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है.
घर से बच्ची उठा ले गया भेड़िया: दक्षिण खीरी वन प्रभाग के नौधन जिगनिया गांव में छह साल की मोहनी अपनी मां लक्ष्मी देवी के साथ झोपड़ी में साथ साथ सो रही थी. रविवार को रात के करीब तीन बजे मोहनी को जंगली जीव खींचने लगा. लक्ष्मी का कहना है कि अंधेरे में वो जान नहीं पाई लेकिन उसने मोहनी को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन पलक झपकते ही यह सब हो गया. लक्ष्मी ने शोर मचाने पर लोग जुट गए और उसकी तलाश शुरू कर दी . लेकिन बच्ची का कोई पता न चला. सोमवार की सुबह मोहनी का खून से लथपथ शव गांव के बाहर खेतों में मिला. पहले गांव वालों ने आशंका जाहिर किया कि बाघ या तेंदुआ मोहनी को खींच ले गया. लेकिन वन विभाग की टीम ने पगमार्क देख और मौका मुआयना कर भेड़िया होने की पुष्टि की है.
पगमार्क से भेड़िया की पुष्टि: पूरी घटना पर डीएफओ दक्षिण खीरी संजय बिस्वाल का कहना है कि, टीम ने मौका मुआयना किया है. भेड़िया के पगमार्क मिले हैं. हम विशेषज्ञों से जांच करा रहे