लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को सपा के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ लोकसभा सत्र में हिस्सा लेने के पहुंचे. इस दौरान अयोध्या से जीतकर संसद सदस्य बने अवधेश प्रसाद को अखिलेश यादव ने अपने साथ रखकर अयोध्या की जीत का संदेश दिया. खास तौर पर यह संदेश देने की कोशिश रही कि राम का नाम लेकर राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी से लोग नाराज हैं. यही कारण रहा कि अयोध्या की जनता ने भाजपा की नीतियों को नकारते हुए समाजवादी पार्टी में भरोसा जताया है.
बाबा साहब के संविधान के साथ संसद में समाजवादी पार्टी के माननीय सांसदगण। pic.twitter.com/l0jaL5fNYz
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 24, 2024
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अयोध्या से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद का हाथ पकड़कर संसद भवन पहुंचे. दरअसल अयोध्या की जीत को अखिलेश यादव हर स्तर पर भुनाने का काम कर रहे हैं. यही कारण है कि अवधेश प्रसाद को वह इस समय खूब तवज्जो दे रहे हैं. जिससे यह संदेश दिया जा सके कि अयोध्या की जीत समाजवादी पार्टी के लिए किसी बड़े तोहफे से काम नहीं है. राजनीतिक निहितार्थ भी तमाम मायने रखते हैं.
#WATCH | Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge, Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi and party MP KC Venugopal had a brief conversation with Akhilesh Yadav, Dimple Yadav and other Samajwadi Party MPs who demonstrated at the Samvidhan Sadan with copies of the… pic.twitter.com/jjrrRigmFH
— ANI (@ANI) June 24, 2024
संसद भवन में अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को संसद में अपने साथ वाली सीट पर बैठाया. अवधेश प्रसाद दलित समाज से आते हैं और समाजवादी पार्टी के सात बार के विधायक रहे हैं. अखिलेश यादव ने उन्हें इस लोकसभा चुनाव में अयोध्या जैसी सामान्य सीट से दलित सांसद को चुनाव लड़कर बड़ा रिस्क लेने का काम किया था, लेकिन अखिलेश के पिछड़े दलित अल्पसंख्यक फार्मूले के सहारे अवधेश प्रसाद ने बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने राम मंदिर निर्माण के बाद भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बने माहौल को भी ठंडा कर दिया.
अयोध्या लोकसभा सीट जीतने के बाद अखिलेश यादव ने अपने साथ उन्हें सांसद परिषद में न सिर्फ ले गए, बल्कि अपने बगल वाली सीट पर बैठकर बड़ा राजनीतिक संदेश देने का काम किया है कि अयोध्या की जो जीत हुई है उसे समाजवादी पार्टी काफी खुश है और दलित समाज से आने वाले अवधेश प्रसाद को फ्रंट सीट पर बैठकर पिछड़े दलित अल्पसंख्यक कार्ड के सहारे भविष्य की राजनीति करने के भी संकेत अखिलेश यादव ने दिए.
यह भी पढ़ें : 1 मई को अयोध्या में रैली कर सकते हैं पीएम मोदी
यह भी पढ़ें : अयोध्या सांसद बोले- संत समाज में कोई नाराज नहीं, अयोध्या होगा विश्व का सुंदरतम शहर