पूर्णिया : बिहार की एकमात्र विधानसभा सीट के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत हुई है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेडीयू के कलाधर मंडल को हाराया जबकि पूर्व विधायक बीमा भारती को आरजेडी के टिकट से फिर हार मिली है. इस बार बीमा भारती फिर तीसरे नंबर पर रहीं. पूर्णिया लोकसभा हारने के बाद लगातार ये उनकी दूसरी हार है.
निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत : शंकर सिंह की जीत से जनता काफी उत्साहित है. वह कह रही है कि ये जीत रूपौली की जनता की है, रुपौली की जनता ने बता दिया है कि ये जीत न जातिगत एजेंडे से मिलेगी और न ही धार्मिक उन्माद फैलाकर मिलेगी. पूर्णिया का एजेंडा साफ है कि विकास को ही कामयाबी मिलेगी.
''ये जीत रुपौली की भगवान जनता और कार्यकर्ताओं की बदौलत हुई है. पहली प्राथमिकता हमारी ये है कि रुपौली का 10 पंचायत बाढ़ प्रभावित है उसका हम रिंग बांध बनवाएंगे. हर गांव पंचायत में बिजली की समस्या है, इसे भी ठीक करवाएंगे. जो पुल और सड़क का काम बचा हुआ है उसे हम पूरा करेंगे.''- शंकर सिंह, विजेता निर्दलीय प्रत्याशी, रुपौली विधानसभा
'रुपौली में करेंगे विकास कार्य' : शंकर सिंह ने कहा कि रुपौली का विकास ही उनका पहला लक्ष्य है. यहां पर 10 ग्राम पंचायत हर साल बाढ़ के चलते डूब जाते हैं. उन्हें बाढ़ की वीभीषिका से बचाने के लिए रिंग बांध बनवाकर उन्हें बचाएंगे. कई गांवों में बिजली की समस्या है, स्कूल और सड़क, पुलों का काम अधूरा है उसे पूरा कराएंगे.
'भय के माहौल को तोड़ेंगे शंकर सिंह' : वहीं शंकर सिंह की पत्नी भी इस जीत को लेकर काफी उत्साहित हैं. हालांकि विधानसभा में कम समय मिलने पर भी उन्होंने कहा कि अच्छा है काम करने में और अच्छा लगेगा. रुपौली में जो भय का माहौल है शंकर सिंह जी उसको दूर करेंगे और छत्रछाया बनकर 24 घंटे खड़े रहेंगे.
''जनता भगवान ने हमें जिताया है. हमारे लिए कम समय मिला तो है ये और अच्छा है, काम करने में अच्छा लगेगा. जो यहां भय का माहौल कायम हो गया था, शंकर सिंह जी उसे खत्म करेंगे.''- शंकर सिंह की पत्नी
8246 मतों से जीत : शंकर सिंह ने एनडीए उम्मीदवार कलाधर मंडल और महागठबंधन की आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को उपचुनाव में 8246 मतों से हराया है. बीमा भारती को न तो पूर्णिया की जनता ने स्वीकार किया और न ही रुपौली की जनता ने भरोसा जताया. बीमा भारती को लोकसभा चुनाव लड़ने की लालसा ने विधानसभा की सीट भी गंवा दी. लोकसभा चुनाव में भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पप्पू यादव जीते थे तो वहीं रुपौली में निर्दलीय शंकर सिंह ने पराजित किया.
ये भी पढ़ें-
- कौन हैं बाहुबली शंकर सिंह, जिन्होंने रुपौली उपचुनाव में CM नीतीश और तेजस्वी को चटाई धूल - RUPAULI BY ELECTION RESULT
- लाइव 7 राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव परिणाम: 11 सीटों के रिजल्ट घोषित, प. बंगाल में TMC की जीत, बिहार में जदयू को झटका - Assembly bypolls Counting
- हार में भी जीत देख रहे हैं BJP नेता! रुपौली के नतीजे पर बोले विजय सिन्हा- 'JDU के करीबी नेता हैं शंकर सिंह' - RUPAULI BY ELECTION