ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव इंडिया ब्लॉक की पार्टियां एक साथ लड़ेंगी या अलग-अलग, क्या होगी उनकी रणनीति? - JHARKHAND MUNICIPAL ELECTION

नगर निकाय चुनाव में इंडिया ब्लॉक के सभी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे या सब अलग-अलग राह पर चलेंगे. इसे लेकर नेताओं ने बात की.

Jharkhand municipal elections
झामुमो, राजद और भाजपा के नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 18, 2025, 3:43 PM IST

रांची: झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. इसलिए सभी दलों ने 'नगर सरकार' बनाने की अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर नहीं होने के बावजूद सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में अहम सवाल यह है कि क्या विधानसभा चुनाव की तरह नगर निगम चुनाव में भी इंडिया ब्लॉक पूरी एकजुटता के साथ अपने समर्थकों को मैदान में उतारेगी?

नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर नहीं होने के बावजूद क्या झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के सभी दल विधानसभा चुनाव में आपसी सहमति से अपने उम्मीदवार उतारेंगे या फिर सबकी अपनी-अपनी राह होगी? इस सवाल के जवाब में झामुमो नेता हेमलाल महतो कहते हैं कि अगर हमें शहर की सरकार पर कब्जा करना है तो हमारी कोशिश सभी सहयोगी दलों को साथ लेकर चलने की होगी. झामुमो नेता ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के रुख पर फैसला उनके नेता हेमंत सोरेन लेंगे.

नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)

झारखंड में अप्रैल-मई में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर नहीं होने के बावजूद राष्ट्रीय जनता दल अपने तरीके से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए राजद पूरी तरह तैयार है.

झारखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव में जेएमएम द्वारा नगर सरकार पर कब्जा करने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि ये लोग राज्य में नगर निकाय चुनाव नहीं कराना चाहते थे. भाजपा के दबाव और कोर्ट के आदेश के कारण चुनाव होने जा रहे हैं और राज्य की जनता इन्हें सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी मजबूती के साथ नगर निकाय चुनाव लड़ेगी.

यह भी पढ़ें:

नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की बैठक, बनाई जाएगी अलग-अलग कमिटियां, पर्यवेक्षक की भी होगी नियुक्ति

झारखंड में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ी, शहर की सरकार में अपने लोगों की भागीदारी के लिए रस्साकशी शुरू

झारखंड हाईकोर्ट का फैसला आते ही नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत गर्म! जानें, किसने क्या कहा

रांची: झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. इसलिए सभी दलों ने 'नगर सरकार' बनाने की अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर नहीं होने के बावजूद सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में अहम सवाल यह है कि क्या विधानसभा चुनाव की तरह नगर निगम चुनाव में भी इंडिया ब्लॉक पूरी एकजुटता के साथ अपने समर्थकों को मैदान में उतारेगी?

नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर नहीं होने के बावजूद क्या झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के सभी दल विधानसभा चुनाव में आपसी सहमति से अपने उम्मीदवार उतारेंगे या फिर सबकी अपनी-अपनी राह होगी? इस सवाल के जवाब में झामुमो नेता हेमलाल महतो कहते हैं कि अगर हमें शहर की सरकार पर कब्जा करना है तो हमारी कोशिश सभी सहयोगी दलों को साथ लेकर चलने की होगी. झामुमो नेता ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के रुख पर फैसला उनके नेता हेमंत सोरेन लेंगे.

नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)

झारखंड में अप्रैल-मई में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर नहीं होने के बावजूद राष्ट्रीय जनता दल अपने तरीके से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए राजद पूरी तरह तैयार है.

झारखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव में जेएमएम द्वारा नगर सरकार पर कब्जा करने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि ये लोग राज्य में नगर निकाय चुनाव नहीं कराना चाहते थे. भाजपा के दबाव और कोर्ट के आदेश के कारण चुनाव होने जा रहे हैं और राज्य की जनता इन्हें सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी मजबूती के साथ नगर निकाय चुनाव लड़ेगी.

यह भी पढ़ें:

नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की बैठक, बनाई जाएगी अलग-अलग कमिटियां, पर्यवेक्षक की भी होगी नियुक्ति

झारखंड में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ी, शहर की सरकार में अपने लोगों की भागीदारी के लिए रस्साकशी शुरू

झारखंड हाईकोर्ट का फैसला आते ही नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत गर्म! जानें, किसने क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.