सवाईमाधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 7 के पास शनिवार को जंगली जानवर ने हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि घटना शनिवार सुबह की है. रणथंभौर के जोन नंबर सात के नजदीक बस्ती है.
इसके पास शहर निवासी गोवर्धन सैनी पर एक जंगली जानवर ने हमला कर दिया. हमले से गोवर्धन सैनी गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले में उसकी खौपड़ी के बाल उखड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई और घायल को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां से घायल गोवर्धन सैनी को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
पढ़ें: पर्यटकों के लिए बंद किए गए रणथंभौर नेशनल पार्क के पांच जॉन, जानें इसके पीछे की वजह
घायल के परिजन गणेश सैनी ने बताया कि गोवर्धन सैनी सुबह शौच के लिए हरिजन बस्ती के पास जंगल की ओर गया था. यहां झाड़ियों की ओट में बैठे जंगली जानवर ने अचानक गोवर्धन पर हमला कर दिया. गोवर्धन के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जंगल की ओर दौड़े. शोरगुल के कारण जानवर वहां से जंगल की ओर भाग गया. घायल गोवर्धन के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटे आई है. लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि किस जंगली जानवर ने गोवर्धन पर हमला कर दिया.