ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में फिर जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, खेतों में लगी फसलों को रौंदा, किसानों को लाखों का नुकसान - WILD ELEPHANTS

गिरिडीह के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों ने एक बार फिर कहर बरपाया है. हाथियों ने खेतों में लगी फसलों को रौंद दिया.

Elephants Terror In Giridih
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में हाथियों द्वारा तोड़ा गया होटल, मकान और चापाकल. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2024, 8:02 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 8:12 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. एक सप्ताह के अंदर हाथियों ने चौथी बार इलाके में कहर बरपाया है. हाथियों ने खेतों में लहलहा रही फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया. साथ ही हाथियों ने एक होटल और एक खपरैल मकान को भी ध्वस्त कर दिया है. इसके अलावा एक चापाकल को उखाड़ दिया है.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जंगली हाथी रविवार रात्रि प्रखंड के विभिन्न गांव में प्रवेश कर गए और लगभग 40 किसानों के खेतों में लगी गेहूं, गन्ना, धान, सरसों आदि की फसलों को रौंद दिया. हाथियों के इस कहर से किसानों को 10 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. अटका पूर्वी के मुखिया संतोष प्रसाद और जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने वन विभाग से हाथी प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही हाथियों को इलाके से खदड़ने का भी आग्रह किया है.

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में हाथियों के उत्पात की जानकारी देते प्रभावित किसान और मुखिया और सीओ. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सीओ ने लिया जायजा

वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद सीओ मुरारी नायक ने सोमवार को प्रभावित गांव पहुंचकर जायजा लिया. सीओ प्रखंड कर्मियों के साथ लक्षीबागी पहुंचे और खेतों और खलिहानों में घूम- घूमकर हाथियों के द्वारा नुकसान पहुंचाए गए फसलों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को मुआवजा दिलाने की दिशा में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही सीओ ने किसानों को मुआवजा की सरकारी प्रक्रिया की जानकारी दी. मौके पर सीआई राम नरेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य टेकनारायण साव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रंजीत मेहता, समाजसेवी रमेश कुमार, भाजपा नेता धनंजय सिंह आदि उपस्थित थे.

इन किसानों को हुआ है नुकसान

हाथियों के द्वारा 40 से अधिक किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया गया है. जिनमें नुनूलाल मेहता, छोटी मेहता, संजीत मेहता, रंजीत मेहता, भोला मेहता, मुकेश मेहता, छोटी मेहता, शंकर मेहता, सहदेव मेहता, अरुण मेहता, विजय मेहता, विश्वनाथ मेहता आदि किसान शामिल है.

साथ ही हाथियों ने सिद्धेश्वर प्रसाद का एक होटल और एक कमरा को ढाह दिया है. जबकि एक चापानल को उखाड़ दिया गया है. इसके अलावा पंकज मेहता के खेत में लगे एक पंप सेट को क्षतिग्रस्त कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह के बगोदर में जंगली हाथियों का उत्पात, होटल को किया क्षतिग्रस्त, फसलों को रौंद डाला

लातेहार के कलसाइन फैक्ट्री में जंगली हाथियों का उत्पात, लाखों की क्षति - Wild Elephants

गिरिडीह में जंगली हाथियों का उत्पातः पीरटांड़ में 9 घरों को किया क्षतिग्रस्त, विधायक ने पीड़ित परिवारों का जाना हाल - WILD ELEPHANTS HAVOC IN GIRIDIH

बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. एक सप्ताह के अंदर हाथियों ने चौथी बार इलाके में कहर बरपाया है. हाथियों ने खेतों में लहलहा रही फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया. साथ ही हाथियों ने एक होटल और एक खपरैल मकान को भी ध्वस्त कर दिया है. इसके अलावा एक चापाकल को उखाड़ दिया है.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जंगली हाथी रविवार रात्रि प्रखंड के विभिन्न गांव में प्रवेश कर गए और लगभग 40 किसानों के खेतों में लगी गेहूं, गन्ना, धान, सरसों आदि की फसलों को रौंद दिया. हाथियों के इस कहर से किसानों को 10 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. अटका पूर्वी के मुखिया संतोष प्रसाद और जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने वन विभाग से हाथी प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही हाथियों को इलाके से खदड़ने का भी आग्रह किया है.

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में हाथियों के उत्पात की जानकारी देते प्रभावित किसान और मुखिया और सीओ. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सीओ ने लिया जायजा

वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद सीओ मुरारी नायक ने सोमवार को प्रभावित गांव पहुंचकर जायजा लिया. सीओ प्रखंड कर्मियों के साथ लक्षीबागी पहुंचे और खेतों और खलिहानों में घूम- घूमकर हाथियों के द्वारा नुकसान पहुंचाए गए फसलों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को मुआवजा दिलाने की दिशा में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही सीओ ने किसानों को मुआवजा की सरकारी प्रक्रिया की जानकारी दी. मौके पर सीआई राम नरेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य टेकनारायण साव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रंजीत मेहता, समाजसेवी रमेश कुमार, भाजपा नेता धनंजय सिंह आदि उपस्थित थे.

इन किसानों को हुआ है नुकसान

हाथियों के द्वारा 40 से अधिक किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया गया है. जिनमें नुनूलाल मेहता, छोटी मेहता, संजीत मेहता, रंजीत मेहता, भोला मेहता, मुकेश मेहता, छोटी मेहता, शंकर मेहता, सहदेव मेहता, अरुण मेहता, विजय मेहता, विश्वनाथ मेहता आदि किसान शामिल है.

साथ ही हाथियों ने सिद्धेश्वर प्रसाद का एक होटल और एक कमरा को ढाह दिया है. जबकि एक चापानल को उखाड़ दिया गया है. इसके अलावा पंकज मेहता के खेत में लगे एक पंप सेट को क्षतिग्रस्त कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह के बगोदर में जंगली हाथियों का उत्पात, होटल को किया क्षतिग्रस्त, फसलों को रौंद डाला

लातेहार के कलसाइन फैक्ट्री में जंगली हाथियों का उत्पात, लाखों की क्षति - Wild Elephants

गिरिडीह में जंगली हाथियों का उत्पातः पीरटांड़ में 9 घरों को किया क्षतिग्रस्त, विधायक ने पीड़ित परिवारों का जाना हाल - WILD ELEPHANTS HAVOC IN GIRIDIH

Last Updated : Dec 9, 2024, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.