ETV Bharat / state

खूंटी वन प्रमंडल क्षेत्र में गजराज का आतंक! सोनाहातू में जंगली हाथी ने ली एक बुजुर्ग की जान, तीन माह में अब 6 की मौत - Wild Elephant killed old man

Wild Elephant killed old man. रांची में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. जिला से सटे बुंडू अनुमंडल में जंगली हाथी ने एक बुजुर्ग की पटक-पटक कर जान ले ली. इस घटना को लेकर ग्रामीणों काफी दहशत है. ये घटना सोनाहातू थाना क्षेत्र की है.

wild-elephant-killed-old-man-in-bundu-of-ranchi
सोनाहातू में जंगली हाथी ने ली एक बुजुर्ग की जान
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 12, 2024, 5:26 PM IST

रांची में वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक

रांची/खूंटीः राजधानी रांची से सटे बुंडू अनुमंडल में एक जंगली हाथी ने एक व्यक्ति की जान ले ली. सोनाहातू थाना क्षेत्र में बारेंदा गांव के कोईरी टोला के बसंतलाल कोईरी (60 वर्ष) को एक जंगली हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला. ये घटना मंगलवार सुबह की है.

इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सुबह को जब बुजुर्ग शौच के लिए खेत की ओर गया था उसी क्रम में अचानक एक जंगली हाथी वहां पहुंच गया. हाथी ने बुजुर्ग को अपनी सूंड से उठाकर पटक दिया. जब तक किसी गांव वालों को घटना की जानकारी मिलती तब तक हाथी जंगल की ओर निकल गया. हाथी के जंगल जाने के बाद ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग बसंतलाल कोईरी को अस्पताल ले जाने लगे, इसी क्रम में उनकी मौत हो गयी.

इस मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग और सोनाहातू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर वन विभाग के द्वारा मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये की तत्काल राहत राशि प्रदान की गयी है और 3 लाख 50 हजार की शेष राशि बाद में देने का आश्वासन दिया गया. इलाके में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा, जिससे आसपास के ग्रामीण दहशत में जीने को विवश हैं.

खूंटी वन प्रमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक काफी है. हालांकि वन विभाग हाथियों को कॉरिडोर की तरफ भेजने में सफलता पाई जरूर है. लेकिन इस साल जनवरी से लेकर अभी तक छह लोगों को मौत जंगली हाथियों के हमले से हो चुकी है. डीएफओ कुलदीप मीणा के अनुसार हाल के दिनों में बड़ी संख्या में मौजूद हाथियों के झुंड को भगाया जा चुका है. लेकिन एक जंगली हाथी कुछ दिनों से तमाड़, बुंडू और सोनाहातू इलाके में भ्रमणशील है, जिसे ट्रैक करने के लिए टीम बनाई गयी है. उन्होंने बताया कि हाथियों के नुकसान से ग्रामीणों को समय पर मुआवजा उपलब्ध करा दी गई है. साथ ही मंगलवार को हुए घटना में शामिल मृतक के परिवार वालों को तत्काल सहायता राशि दी गई है, जल्द ही कागजी प्रक्रिया के बाद उन्हें मुवावजा दिया जाएगा.

4 जनवरी को बुंडू थाना क्षेत्र के बेहराजारा गांव में दुखीराम महतो को जंगली हाथियों ने कुचल कर मार डाला. वहीं 11 जनवरी को रनियां थाना क्षेत्र के जराटोली गांव निवासी बुधनी पहनाइन की मौत हाथी के हमले में हुई. 13 जनवरी को सोनाहातू थाना क्षेत्र के मानकीडीह गांव निवासी सुखदेव गोराई की मौत हुई. 23 जनवरी को सोनाहातू थाना क्षेत्र के मनोरंजन महतो की मौत हाथी के हमले में हुई. इसी तरह 12 मार्च को सोनाहातू थाना क्षेत्र के बसंतलाल कोईरी की मौत जंगली हाथी के हमले में हुई.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में जंगली हाथी का आतंकः हमले में दो महिला समेत तीन की मौत

इसे भी पढे़ं- हजारीबाग के बड़कागांव में हाथियों का उत्पात, कई घर तोड़े, फसल को किया बर्बाद

इसे भी पढ़ें- लातेहार में दो भालुओं ने किया बुजुर्ग पर हमला, हालत गंभीर

रांची में वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक

रांची/खूंटीः राजधानी रांची से सटे बुंडू अनुमंडल में एक जंगली हाथी ने एक व्यक्ति की जान ले ली. सोनाहातू थाना क्षेत्र में बारेंदा गांव के कोईरी टोला के बसंतलाल कोईरी (60 वर्ष) को एक जंगली हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला. ये घटना मंगलवार सुबह की है.

इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सुबह को जब बुजुर्ग शौच के लिए खेत की ओर गया था उसी क्रम में अचानक एक जंगली हाथी वहां पहुंच गया. हाथी ने बुजुर्ग को अपनी सूंड से उठाकर पटक दिया. जब तक किसी गांव वालों को घटना की जानकारी मिलती तब तक हाथी जंगल की ओर निकल गया. हाथी के जंगल जाने के बाद ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग बसंतलाल कोईरी को अस्पताल ले जाने लगे, इसी क्रम में उनकी मौत हो गयी.

इस मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग और सोनाहातू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर वन विभाग के द्वारा मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये की तत्काल राहत राशि प्रदान की गयी है और 3 लाख 50 हजार की शेष राशि बाद में देने का आश्वासन दिया गया. इलाके में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा, जिससे आसपास के ग्रामीण दहशत में जीने को विवश हैं.

खूंटी वन प्रमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक काफी है. हालांकि वन विभाग हाथियों को कॉरिडोर की तरफ भेजने में सफलता पाई जरूर है. लेकिन इस साल जनवरी से लेकर अभी तक छह लोगों को मौत जंगली हाथियों के हमले से हो चुकी है. डीएफओ कुलदीप मीणा के अनुसार हाल के दिनों में बड़ी संख्या में मौजूद हाथियों के झुंड को भगाया जा चुका है. लेकिन एक जंगली हाथी कुछ दिनों से तमाड़, बुंडू और सोनाहातू इलाके में भ्रमणशील है, जिसे ट्रैक करने के लिए टीम बनाई गयी है. उन्होंने बताया कि हाथियों के नुकसान से ग्रामीणों को समय पर मुआवजा उपलब्ध करा दी गई है. साथ ही मंगलवार को हुए घटना में शामिल मृतक के परिवार वालों को तत्काल सहायता राशि दी गई है, जल्द ही कागजी प्रक्रिया के बाद उन्हें मुवावजा दिया जाएगा.

4 जनवरी को बुंडू थाना क्षेत्र के बेहराजारा गांव में दुखीराम महतो को जंगली हाथियों ने कुचल कर मार डाला. वहीं 11 जनवरी को रनियां थाना क्षेत्र के जराटोली गांव निवासी बुधनी पहनाइन की मौत हाथी के हमले में हुई. 13 जनवरी को सोनाहातू थाना क्षेत्र के मानकीडीह गांव निवासी सुखदेव गोराई की मौत हुई. 23 जनवरी को सोनाहातू थाना क्षेत्र के मनोरंजन महतो की मौत हाथी के हमले में हुई. इसी तरह 12 मार्च को सोनाहातू थाना क्षेत्र के बसंतलाल कोईरी की मौत जंगली हाथी के हमले में हुई.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में जंगली हाथी का आतंकः हमले में दो महिला समेत तीन की मौत

इसे भी पढे़ं- हजारीबाग के बड़कागांव में हाथियों का उत्पात, कई घर तोड़े, फसल को किया बर्बाद

इसे भी पढ़ें- लातेहार में दो भालुओं ने किया बुजुर्ग पर हमला, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.