फिरोजाबाद : शादी के बाद कोई संतान न होने पर एक पत्नी ने गलत रास्ता अख्तियार कर लिया. वह अपने पति की शादी अपनी ही नाबालिग सहेली से करा रही थी. शक होने पर लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने नाबालिग को शेल्टर होम भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला 30 वर्षीय युवक अपनी पत्नी के साथ उत्तर थाना क्षेत्र के गंगा नगर में किराए के मकान में रहता है. युवक बुधवार की रात शादी कर रहा था. जिस लड़की से वह शादी कर रहा था, उसके नाबालिग होने की आशंका जाहिर कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी रुकवा दी. इसके बाद दूल्हा-दुल्हन को लेकर थाने चली गई. थाना प्रभारी उत्तर वैभव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि शादी के कई साल भी उनकी कोई संतान नहीं है. बच्चे के लिए पत्नी परेशान रहती है. इस पर पत्नी ने सहेली से शादी कराने का प्रस्ताव रखा था. पत्नी खुद अपनी सहेली से उसकी शादी करा रही थी. यह सब उसकी रजामंदी से हो रहा था.
थाना प्रभारी ने बताया कि दुल्हन को शेल्टर होम भेजा गया है. दुल्हन की उम्र की जांच के साथ-साथ सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों में इस अधूरी शादी को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
यह भी पढ़ें : यूपी के 20 जिलों में बारिश से मौसम सुहाना, 50 जिलों में आई आंधी, 32 शहरों में लू का अलर्ट