लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके आशिक और दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी ने बताया कि उसका पति प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड था, जो रात को ड्यूटी करता था. इसी दौरान उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया. उसका पति शराब पीकर उसकी पिटाई करता था, जिसका बदला लेने के लिए उसने प्रेमी संग मिलकर हत्या की साजिश रची थी. बीती रात पति घर मे सोया हुआ था, तभी प्रेमी अपने अन्य दो दोस्तों के साथ घर आया और सोते समय पति की गला घोटकर हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक गुरु प्रसाद यादव उर्फ नीरज 40 साल नेहरू विहार कालोनी में रहता था. वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, जिस कारण उसकी ज्यादातर ड्यूटी रात में ही रहती थी. उसके घर में पत्नी पूनम व दो बेटों अर्पित और अंकित थे.
रात में नौकरी करने के दौरान गुरु प्रसाद को शराब की लत गई थी, जिसके चलते वह रोज शराब पीकर घर आता और बच्चों व पत्नी को पीटता रहता था. वह कमाई का ज्यादातर पैसा शराब पर ही खर्च कर देता था, जिससे घर के खर्च नहीं चल पा रहे थे. खर्च उठाने के लिए पत्नी पूनम घरों में काम करने लगी.
काम के दौरान ही पूनम की शिवकुमार से दोस्ती हो गई. दोनों के बीच की दोस्ती प्यार में बदल गई. पति के ड्यूटी पर जाने के बाद शिवकुमार घर में मिलने आता था, जिसकी जानकारी पति को हो गई और उसने पूनम की पिटाई कर दी. इसके बाद से पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को रास्ते से हटाने का इरादा बना लिया था.
इंस्पेक्टर नीतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान शिवकुमार व उसके दोस्त रवि शर्मा व यशवीर गौतम को पुलिस ने रोक लिया. पूछताछ करने पर तीनों घबरा गए. सख्ती के बाद तीनों ने हत्या की बात कबूल की, जिसके बाद पुलिस ने गुरु प्रसाद के शव को कब्जे में ले लिया.
पत्नी पूनम उसके आशिक व दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पत्नी पूनम ने बताया कि करीब दो हफ्ते पहले पति गुरु प्रसाद ने शराब के नशे में उसकी जमकर पिटाई की थी, तभी से उसने पति को मारने का मन बना लिया था. इसी के तहत उसने प्रेमी शिवकुमार संग मिलकर हत्या की साजिश रची.
जिसके बाद बीती रात शिवकुमार अपने दो दोस्तों के साथ घर आया और सो रहे पति की गला घोटकर कर हत्या कर दी. हत्या के बाद तीनों लोग बाहर चले गए और उसने दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया.