कुल्लू: जिला कुल्लू के पतलीकूहल के माहिली में बीते दिनों एक पत्नी ने अपने पति की सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद मनाली पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया था. अब पुलिस की पूछताछ में मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.
आरोपी महिला ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वो पति की हत्या को हादसे का रूप देना चाहती थी. इसलिए उसने ये झूठी कहानी रची थी कि पति की बाथरूम में गिरने से मौत हुई है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी महिला को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी.
मनाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक स्थानीय व्यक्ति ने रविवार को सूचना दी थी कि पतलीकूहल से सटे माहिली में फल उत्पादक मंडल में चौकीदारी करने वाले व्यक्ति की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई है और उसकी पत्नी ने इस बारे उसे जानकारी दी है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पत्नी ने बताया कि उसके पति बाथरूम में फिसल गए हैं, जिसके चलते उनके सिर पर चोट आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस की टीम ने जब छानबीन शुरू की तो उन्हें पता चला कि व्यक्ति की मौत गिरने से नहीं, बल्कि किसी चीज से सिर पर वार करने के कारण हुई है. ऐसे में जब उन्होंने आरोपी महिला से कड़ी पूछताछ की तो महिला ने अपना जुर्म कबूल लिया. मृतक व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार (40 साल) के रूप में हुई है.
मृतक ट्रैक्टर चालक था और माहिली नग्गर में अपनी पत्नी के साथ चौकीदारी भी करता था. आरोपी पत्नी का नाम निकिता (36 वर्ष)है, जो माहिली नग्गर में चौकीदारी का काम करती थी. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था और दंपत्ति की आपसी लड़ाई ने पति को मौत के मुंह में पहुंचा दिया. जानकारी के मुताबिक अभी भी मनाली पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में गहरी खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत, 4 गंभीर घायल