रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की घटना है. चिटकापानी निवासी जयदेव गुप्ता का कैंसर के कारण 65 साल की उम्र में निधन हो गया. सोमवार शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार पूरा होने के बाद जब घर के दूसरे लोग वापस पहुंचे तो घर में जयदेव गुप्ता की पत्नी गुलाबी गुप्ता गायब मिली.
पति की मौत के बाद गायब हुई पत्नी: मां के अचानक घर में नहीं दिखने से बेटा सुशील गुप्ता और दूसरे लोगों ने खोजबीन शुरू की. सभी लोग वापस श्मशान घाट पहुंचे. वहां ढूंढने पर परिजनों को महिला की साड़ी, चश्मा और चप्पल मिली. जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया.
महिला के पति के साथ सती होने की आशंका: महिला के कपड़े और दूसरा सामान चिता के पास मिलने के बाद लोगों के बीच पति के साथ सती होने की चर्चा शुरू हो गई. मृतक के बेटे सुशील गुप्ता का कहना है कि "मां ने पिताजी की चिता पर जलकर अपनी जान दे दी. गांव वालों का भी कहना है कि देर शाम कुछ लोगों ने चिता को काफी तेज जलते हुए देखा था. जिसके बाद हम इसी बात को मान रहे हैं कि मेरी मां गुलाबी गुप्ता पति के साथ सती हो गई है."
राख और हड्डियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया: चिता के पास मिले महिला के कपड़े और चप्पल देख कर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. चक्रधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. चक्रधर नगर थाना प्रभारी का कहना है कि "आज के इस दौर में यह संभव नहीं है, श्मशान घाट के पास तालाब भी है. ऐसे में महिला के डूब कर आत्महत्या करने की संभावना भी नजर आ रही है. लेकिन संदेह के आधार पर शवदाह स्थल से राख और हड्डियों के अवशेष को इकट्ठा कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी."
पुलिस अधीक्षक एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि पुलिस को महिला के मिसिंग होने की जानकारी मिली है. महिला रात साढ़े 10 से 11 बजे तक घर पर ही थी. हर एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस और परिजनों को अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा.