बिलासपुर : जिले में पत्नी ने चार लाख की सुपारी देकर अपने ही पति की हत्या करा दिया है. पुलिस ने बताया है कि पत्नी ने पति की हत्या कराने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके 3 दोस्तों को 4 लाख रुपए की सुपारी दी थी. आरोपी पत्नी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस संबंधित धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है.
अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई : बिलासपुर के नेशनल हाईवे में गला रेत कर युवक के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है. बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने बताया, "13 सितंबर की दोपहर ढेका बायपास नेशनल हाईवे पर सड़क के पास एक युवक की लाश मिली थी. उसका गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इसके साथ ही पास के एक कमरा भी खून से रंगा हुआ था. इस घटना का केस दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी."
ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा : बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने बताया, "पिछले दो दिन से तोरवा पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई थी. इस बीच मस्तुरी पुलिस ने मृतक की पहचान देवेंद्र बनर्जी पिता संतोष बनर्जी ग्राम दुलदुला सिमगा भाटापारा जिला बलौदाबाजार के रूप में की. पुलिस को यह भी पता चला कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चार बच्चों के साथ अपने मायके पामगढ़ में रह रही है. घटना के बाद तोरवा पुलिस ने दबिश देकर मृतक की पत्नी अंजलि घृतलहरे को हिरासत में लिया और पूछताछ की. महिला से कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गई और उसने पूरे हत्याकांड का खुलासा किया."
"आरोपी पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने सिमगा में दबिश देकर उसके प्रेमी और सुपारी लेकर हत्या करने वाले तीन युवकों को पकड़ लिया है. पूछताछ में सभी ने हत्या की बात स्वीकार की. जिसके बाद उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल चाकू, बाइक और मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है. आरोपी दीपक महिलेश्वर, कमल महिलेश्वर, अनिल रजक, विक्की लहरे और अंजलि घृतलहरे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है." - रजनेश सिंह, एसपी, बिलासपुर
आरोपी पत्नी का कबूलनामा : पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी अंजलि घृतलहरे ने बताया कि मृतक देवेंद्र बनर्जी उसका ही पति था. साथ ही यह भी बताया कि उसने अपने प्रेमी सिमगा निवासी दीपक महेश्वरी के साथ मिलकर सिमगा के ही तीन युवकों को चार लाख रुपए की सुपारी दी और पति की हत्या कराई है. पिछले 4 माह से मृतक रायपुर के नशा मुक्ति केंद्र में रह रहा था. वहां इलाज खत्म होने के बाद वह अपने गांव आया और पत्नी को फोन करने लगा. जिसके बाद पत्नी अंजलि ने प्रेमी दीपक महेश्वरी उर्फ रवि के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई.
प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या : पुलिस के मुताबिक, आरोपी पत्नी ने गांव के ही तीन युवकों को चार लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या को अंजाम देने की तैयारी की थी. जब 13 सितंबर को मृतक अपनी पत्नी को फोन कर बच्चों से मिलने के लिए गांव आया. तब महिला ने अपने प्रेमी को पति के आने की जानकारी दी. पति जब वापस अपने गांव लौटने लगा तो ढेका बायपास नेशनल हाईवे पर प्रेमी और उसके तीन साथियों ने पति देवेंद्र को रोका. गांव के लड़कों को पहचान कर देवेंद्र ने गाड़ी रोक दिया. सभी बात करते हुए पास के ही खाली मकान में चले गए. इसके बाद युवकों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और गला रेत कर हत्या कर दी.