लखनऊः लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रविवार भोर भीषण सड़क हादसा हो गया. अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कॉर्पियो सवार पत्नी की मौत हो गई तो वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. घायल पति का इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से गोरखपुर जिले के हरनी गांव के रहने वाले रवि प्रताप सिंह व खुशबू सिंह स्कॉर्पियो से रविवार सुबह लखनऊ अयोध्या हाईवे पर जा रहे थे. भोर करीब 4.30 बजे बीबीडी थाना क्षेत्र में लखनऊ अयोध्या हाईवे स्थित तिवारीगंज चौराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी. इससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
हादसे में रवि प्रताप सिंह व खुशबू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक खुशबू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि घायल पति को अस्पताल भिजवाया गया. सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है.
बीबीडी थाना प्रभारी अजय नारायण सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में पति-पत्नी दोनों बुरी तरह घायल हो गए थे. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं पति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. हालत गंभीर होने पर मेदांता अस्पताल रेफर किया गया है. उनके मुताबिक घायल रवि प्रताप सिंह गोरखपुर के रहने वाले हैं. वह लखनऊ में ठेकेदार करते हैं.