रतलाम। शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र में पति और पत्नी के बीच हुए विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया. घटना त्रिवेणी रोड क्षेत्र की है. जहां रहने वाले दंपती के बीच गुरुवार रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इसी बीच महिला ने धारदार हथियार से पति के प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया. जिससे वह गंभीर घायल हो गया. परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां सर्जिकल वार्ड में उसका उपचार जारी है.
पति ने पत्नी के चरित्र पर उठाए सवाल
घायल पति ने बताया 'उसकी पत्नी का चरित्र सही नहीं है. फोन पर दूसरे लोगों से बात करने से मना करने पर उसने झगड़ा शुरू कर दिया. इसके बाद धारदार हथियार से गुप्तांग पर वार कर दिया." वहीं, जिला अस्पताल में भर्ती पत्नी का कहना है "परिवार के लोग रुपयों की डिमांड कर मारपीट करते हैं. गुरुवार रात पति ने मुझे गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. मैंने उस पर हमला नहीं किया." पुलिस ने पति-पत्नी के बयान दर्ज कर मारपीट और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. सीएसपी अभिषेक बारंगे का कहना है "पति के गुप्तांग पर पत्नी ने धारदार हथियार से हमला किया. ऐसा पति ने शिकायत में लिखा है. मामले की जांच की जा रही है."
शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण
इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा के साथ उसके ही भाई के दोस्त ने दुष्कर्म किया. पीड़ित हॉस्टल में रहकर एमपीपीएससी की तैयारी कर रही है. उसका चचेरा भाई भी पढ़ाई करने के लिए यहां पर आया हुआ है. वह अलग रूम लेकर अपने दोस्त के साथ रहता है. युवती का भी वहां पर आना-जाना था. इसलिए दोनों की दोस्ती हो गई. इसी दौरान युवती के चचेरे भाई के दोस्त ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. शादी से मुकरने पर युवती ने पुलिस में शिकायत की. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया "मामले की जांच की जा रही है."