ETV Bharat / state

झगड़े के बाद महिला ने गला दबाकर की थी पति की हत्या, 19 महीने के बाद ऐसे हुआ खुलासा - Wife arrested for murder

इटावा क्षेत्र में झगड़े के बाद महिला ने अपने पति की हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की जांच में महिला की पोल खुल गई. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है.

Wife arrested for murder of husband in itawa of kota
पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार, गला दबाकर की थी हत्या, 19 माह बाद हुआ रिश्तों के कत्ल का खुलासा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 3:36 PM IST

झगड़े के बाद महिला ने गला दबाकर की थी पति की हत्या.

इटावा (कोटा). जिले की ग्रामीण पुलिस ने इटावा इलाके में पति की हत्या के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. यह घटना 19 महीने पहले की है. इसमें पति की हत्या कर उसके गले में फांसी का फंदा डाल दिया था, ताकि यह मामला आत्महत्या का लगे. इस मामले में तकनीकी और एफएसएल जांच के बाद पुलिस ने मामले को हत्या माना और कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपी महिला ममता बैरवा को गिरफ्तार किया है.

इटावा के पुलिस उपाधीक्षक शिवम जोशी ने बताया कि 8 सितंबर को इटावा शहर में कोटा रोड पर रहने वाले विजय पुत्र बीरमदेव बैरवा की मौत हो गई थी. इस मामले में उसके पिता बीरमदेव ने प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या बताई थी, जिसमें पुलिस ने मर्ग दर्ज कर 174 धारा के तहत कार्रवाई की. पुलिस ने शुरुआत में परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आत्महत्या का मामला मानते हुए जांच पड़ताल की थी. मौके से एफएसएल जांच और अन्य साक्ष्य जुटाए गए. कुछ समय बीतने के बाद मृतक के पिता को हत्या का शक हुआ. उन्होंने न्यायालय के जरिए जांच करवाने की गुहार की. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. घटना के दौरान मृतक का पोस्टमार्टम हुआ था, वहीं उसकी पत्नी ममता बैरवा का भी मेडिकल मुआयना करवाया गया, जिसमें उसके भी चोटों के निशान होने की बात सामने आई.

पढ़ें: कोटा में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के बाहर खड़ी चार कारों में लगी आग, दो पूरी तरह जलकर खाक

डीएसपी जोशी ने बताया कि पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि घटना के दिन केवल दोनों पति-पत्नी ही घर पर थे. पूछताछ में ममता ने स्वीकार किया कि पति-पत्नी में उस दिन झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इस मामले में वह नहीं फंस जाए, इसलिए विजय के गले में फांसी का फंदा डाल दिया था. दूसरी तरफ मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में भी चिकित्सकों ने यह बताया है कि मृतक विजय की मौत फंदे की जगह दम घुटने से हुई है. जांच के बाद इटावा एसएचओ मांगीलाल यादव ने ममता को गुमानपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया.

झगड़े के बाद महिला ने गला दबाकर की थी पति की हत्या.

इटावा (कोटा). जिले की ग्रामीण पुलिस ने इटावा इलाके में पति की हत्या के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. यह घटना 19 महीने पहले की है. इसमें पति की हत्या कर उसके गले में फांसी का फंदा डाल दिया था, ताकि यह मामला आत्महत्या का लगे. इस मामले में तकनीकी और एफएसएल जांच के बाद पुलिस ने मामले को हत्या माना और कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपी महिला ममता बैरवा को गिरफ्तार किया है.

इटावा के पुलिस उपाधीक्षक शिवम जोशी ने बताया कि 8 सितंबर को इटावा शहर में कोटा रोड पर रहने वाले विजय पुत्र बीरमदेव बैरवा की मौत हो गई थी. इस मामले में उसके पिता बीरमदेव ने प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या बताई थी, जिसमें पुलिस ने मर्ग दर्ज कर 174 धारा के तहत कार्रवाई की. पुलिस ने शुरुआत में परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आत्महत्या का मामला मानते हुए जांच पड़ताल की थी. मौके से एफएसएल जांच और अन्य साक्ष्य जुटाए गए. कुछ समय बीतने के बाद मृतक के पिता को हत्या का शक हुआ. उन्होंने न्यायालय के जरिए जांच करवाने की गुहार की. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. घटना के दौरान मृतक का पोस्टमार्टम हुआ था, वहीं उसकी पत्नी ममता बैरवा का भी मेडिकल मुआयना करवाया गया, जिसमें उसके भी चोटों के निशान होने की बात सामने आई.

पढ़ें: कोटा में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के बाहर खड़ी चार कारों में लगी आग, दो पूरी तरह जलकर खाक

डीएसपी जोशी ने बताया कि पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि घटना के दिन केवल दोनों पति-पत्नी ही घर पर थे. पूछताछ में ममता ने स्वीकार किया कि पति-पत्नी में उस दिन झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इस मामले में वह नहीं फंस जाए, इसलिए विजय के गले में फांसी का फंदा डाल दिया था. दूसरी तरफ मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में भी चिकित्सकों ने यह बताया है कि मृतक विजय की मौत फंदे की जगह दम घुटने से हुई है. जांच के बाद इटावा एसएचओ मांगीलाल यादव ने ममता को गुमानपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.