ETV Bharat / state

जिम से शुरू हुआ इश्क का ख़ौफ़नाक जुनून...बीवी ने लवर के साथ मिलकर पति का करवाया एक्सीडेंट, बच गया तो चलवा डाली गोली - Panipat wife got her husband killed

Wife along with her lover got her husband murdered : कहते हैं ना कि इश्क में पड़ने वाले कई बार सारी हदें पार कर जाते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है हरियाणा के पानीपत में जहां पर जिम गई एक पत्नी का प्यार परवान चढ़ा और फिर उसने तमाम हदें पार की और प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मरवा डाला. जानिए कैसे एक पत्नी ने पति को मरवाने के लिए ख़ौफ़नाक साज़िश रचते हुए मर्डर को अंजाम दिया.

Wife along with her lover got her husband murdered arrested after 3 years in Panipat of Haryana
जिम से शुरू हुए इश्क का ख़ौफ़नाक जुनून (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 15, 2024, 9:50 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 10:25 PM IST

पानीपत : हरियाणा के पानीपत में एक पत्नी की ख़ौफ़नाक साज़िश का खुलासा हुआ है. पहले तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का एक्सीडेंट करवाया, जब वो एक्सीडेंट से भी बच निकला तो ढाई महीने के बाद गोली चलवाकर उसकी हत्या करवा दी.

पत्नी की ख़ौफ़नाक साज़िश : पानीपत के परमहंस कुटिया कॉलोनी में दिसंबर 2021 में हुई विनोद बराड़ा की हत्या की वारदात को सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सफलतापूर्वक सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. मृतक विनोद बराड़ा की पत्नी ने प्रेम प्रंसग के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची और पंजाब के बठिंडा निवासी युवक से पति का पहले एक्सीडेंट करवाया. जब एक्सीडेंट के बावजूद विनोद बराड़ा की मौत नहीं हुई तो पत्नी ने उसी युवक से ढाई महीने बाद गोली मरवाकर विनोद की हत्या करवा डाली. पुलिस ने मृतक विनोद की पत्नी और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या का राज़ खोल डाला.

पति का पहले करवाया एक्सीडेंट : आपको बता दें कि कंप्यूटर सेंटर संचालक विनोद 5 अक्तूबर 2021 की शाम परमहंस कुटिया के गेट पर बैठा था. तभी एक पंजाब के नंबर वाली गाड़ी के ड्राइवर ने विनोद को गाड़ी से सीधी टक्कर मार दी. हादसे में विनोद की दोनों टांगें टूट गई थी. पुलिस ने बठिंडा के रहने वाले गाड़ी के ड्राइवर देव सुनार उर्फ दीपक को गिरफ्तार कर लिया था. इसके करीब 15 दिन बाद देव सुनार समझौते के लिए उसके पास आया. उन्होंने समझौता करने से मना कर दिया तो आरोपी अंजाम भुगतने की धमकी देकर चला गया. इसके बाद आरोपी देव सुनार 15 दिसंबर 2021 को देसी पिस्तौल लेकर सुमित के घर पहुंचा और अंदर घुसकर दरवाजा बंद किया और उसे गोली मार दी. वहीं पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया था.

Wife along with her lover got her husband murdered arrested after 3 years in Panipat of Haryana
बीवी ने लवर के साथ मिलकर पति का करवाया एक्सीडेंट (Etv Bharat)

पत्नी के प्रेमी को पुलिस ने अरेस्ट किया : पूरा मामला कोर्ट में ट्रायल पर था. पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि पिछले दिनों उनके पास मृतक विनोद बराड़ा के ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भाई का मैसेज आया जिसमें उन्होंने पूरे मामले में और भी कई आरोपियों के शामिल होने का शक जाहिर किया. उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार को दिशा निर्देश देकर जिम्मेदारी सौंप दी. सीआईए थ्री पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी देव सुनार की सुमित नाम के युवक के साथ बातचीत होती थी. वहीं सुमित की मृतक विनोद बराड़ा की पत्नी से बातचीत होना भी पाया गया. इसके बाद पुलिस ने 7 जून को गोहाना से सुमित उर्फ बंटू को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने पूरी साजिश के बारे में खुलासा कर दिया.

जिम में हो गया था इश्क : पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान आरोपी सुमित उर्फ बंटू ने बताया कि वो साल 2021 में पानीपत में एक जिम में ट्रेनिंग देता था. विनोद की पत्नी भी वहां आती थी. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गई. दोनों आपस में बातचीत करने लगे. विनोद को दोनों के बारे में पता चला गया तो उसकी विनोद के साथ एक दो बार कहासुनी भी हुई. विनोद घर पर अपनी पत्नी के साथ भी झगड़ा करने लगा. बाद में उसने और निधी ने मिलकर विनोद की एक्सीडेंट में हत्या करवाने की साजिश रची और बठिंडा के रहने वाले देव सुनार को 10 लाख रुपए कैश और केस का सारा खर्चा देने का प्रलोभन देकर वारदात को अंजाम देने के लिए राज़ी करवा लिया. उसने देव सुनार को पंजाब नंबर की एक लोडिंग पिकअप गाड़ी भी दिलवाई. इसके बाद सीधी टक्कर मारकर विनोद का एक्सीडेंट करवा दिया. एक्सीडेंट में विनोद की मौत नहीं हुई तो बाद में दोनों ने पिस्तौल से विनोद को मरवाने का प्लान बनाया. देव सुनार की जेल से जमानत करवाई और उसको दोबारा से तैयार कर अवैध हथियार उपलब्ध करवाकर विनोद बराड़ा के घर भेजा. इसके बाद देव सुनार ने घर में घुसकर पिस्तौल से विनोद बराड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा CM को भा गई "मेलोडी"...PM मोदी के साथ जॉर्जिया मेलोनी का सेल्फी वीडियो किया रीपोस्ट

ये भी पढ़ें : हीट वेव के साथ महंगाई का डबल अटैक...किचन का बजट फेल...आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम

ये भी पढ़ें : केरल के बाद हरियाणा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

पानीपत : हरियाणा के पानीपत में एक पत्नी की ख़ौफ़नाक साज़िश का खुलासा हुआ है. पहले तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का एक्सीडेंट करवाया, जब वो एक्सीडेंट से भी बच निकला तो ढाई महीने के बाद गोली चलवाकर उसकी हत्या करवा दी.

पत्नी की ख़ौफ़नाक साज़िश : पानीपत के परमहंस कुटिया कॉलोनी में दिसंबर 2021 में हुई विनोद बराड़ा की हत्या की वारदात को सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सफलतापूर्वक सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. मृतक विनोद बराड़ा की पत्नी ने प्रेम प्रंसग के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची और पंजाब के बठिंडा निवासी युवक से पति का पहले एक्सीडेंट करवाया. जब एक्सीडेंट के बावजूद विनोद बराड़ा की मौत नहीं हुई तो पत्नी ने उसी युवक से ढाई महीने बाद गोली मरवाकर विनोद की हत्या करवा डाली. पुलिस ने मृतक विनोद की पत्नी और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या का राज़ खोल डाला.

पति का पहले करवाया एक्सीडेंट : आपको बता दें कि कंप्यूटर सेंटर संचालक विनोद 5 अक्तूबर 2021 की शाम परमहंस कुटिया के गेट पर बैठा था. तभी एक पंजाब के नंबर वाली गाड़ी के ड्राइवर ने विनोद को गाड़ी से सीधी टक्कर मार दी. हादसे में विनोद की दोनों टांगें टूट गई थी. पुलिस ने बठिंडा के रहने वाले गाड़ी के ड्राइवर देव सुनार उर्फ दीपक को गिरफ्तार कर लिया था. इसके करीब 15 दिन बाद देव सुनार समझौते के लिए उसके पास आया. उन्होंने समझौता करने से मना कर दिया तो आरोपी अंजाम भुगतने की धमकी देकर चला गया. इसके बाद आरोपी देव सुनार 15 दिसंबर 2021 को देसी पिस्तौल लेकर सुमित के घर पहुंचा और अंदर घुसकर दरवाजा बंद किया और उसे गोली मार दी. वहीं पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया था.

Wife along with her lover got her husband murdered arrested after 3 years in Panipat of Haryana
बीवी ने लवर के साथ मिलकर पति का करवाया एक्सीडेंट (Etv Bharat)

पत्नी के प्रेमी को पुलिस ने अरेस्ट किया : पूरा मामला कोर्ट में ट्रायल पर था. पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि पिछले दिनों उनके पास मृतक विनोद बराड़ा के ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भाई का मैसेज आया जिसमें उन्होंने पूरे मामले में और भी कई आरोपियों के शामिल होने का शक जाहिर किया. उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार को दिशा निर्देश देकर जिम्मेदारी सौंप दी. सीआईए थ्री पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी देव सुनार की सुमित नाम के युवक के साथ बातचीत होती थी. वहीं सुमित की मृतक विनोद बराड़ा की पत्नी से बातचीत होना भी पाया गया. इसके बाद पुलिस ने 7 जून को गोहाना से सुमित उर्फ बंटू को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने पूरी साजिश के बारे में खुलासा कर दिया.

जिम में हो गया था इश्क : पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान आरोपी सुमित उर्फ बंटू ने बताया कि वो साल 2021 में पानीपत में एक जिम में ट्रेनिंग देता था. विनोद की पत्नी भी वहां आती थी. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गई. दोनों आपस में बातचीत करने लगे. विनोद को दोनों के बारे में पता चला गया तो उसकी विनोद के साथ एक दो बार कहासुनी भी हुई. विनोद घर पर अपनी पत्नी के साथ भी झगड़ा करने लगा. बाद में उसने और निधी ने मिलकर विनोद की एक्सीडेंट में हत्या करवाने की साजिश रची और बठिंडा के रहने वाले देव सुनार को 10 लाख रुपए कैश और केस का सारा खर्चा देने का प्रलोभन देकर वारदात को अंजाम देने के लिए राज़ी करवा लिया. उसने देव सुनार को पंजाब नंबर की एक लोडिंग पिकअप गाड़ी भी दिलवाई. इसके बाद सीधी टक्कर मारकर विनोद का एक्सीडेंट करवा दिया. एक्सीडेंट में विनोद की मौत नहीं हुई तो बाद में दोनों ने पिस्तौल से विनोद को मरवाने का प्लान बनाया. देव सुनार की जेल से जमानत करवाई और उसको दोबारा से तैयार कर अवैध हथियार उपलब्ध करवाकर विनोद बराड़ा के घर भेजा. इसके बाद देव सुनार ने घर में घुसकर पिस्तौल से विनोद बराड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा CM को भा गई "मेलोडी"...PM मोदी के साथ जॉर्जिया मेलोनी का सेल्फी वीडियो किया रीपोस्ट

ये भी पढ़ें : हीट वेव के साथ महंगाई का डबल अटैक...किचन का बजट फेल...आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम

ये भी पढ़ें : केरल के बाद हरियाणा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Last Updated : Jun 15, 2024, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.