ETV Bharat / state

चुनाव में अपना मताधिकार का उपयोग करना क्यों है जरूरी, आईए जानें - BY POLL 2024

रायपुर दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव 13 नवंबर को होना है. ईटीवी भारत ने मतदान करना क्यों जरूरी है, इसको लेकर जनता से बातचीत की है.

importance of right to vote
मताधिकार का महत्व (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 8, 2024, 8:18 PM IST

रायपुर : लोकतंत्र शासन का एक ऐसा रूप है, जिसमें शासकों का चुनाव आम जनता करती है. जन प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार ही मताधिकार कहलाता है. भारत देश एक लोकतांत्रिक देश है. हमारे देश में अपने क्षेत्र के लिए जनप्रतिनिधि का चुनाव करना हर एक व्यक्ति का मौलिक और संवैधानिक अधिकार है. लेकिन कई बार लोग सोचते हैं कि एक वोट नहीं देने से क्या होगा. लेकिन उन्हें शायद जानकारी नहीं है कि इसी एक वोट से सरकार बनती भी है और बिगड़ती भी है.

मताधिकार का महत्व : भारतीय संविधान में देश के सभी नागरिकों को सरकार चलाने के लिए अपने जन प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार दिया गया है. 18 साल की उम्र पूरा करने के बाद कोई व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में इसका बहुत महत्व है. लोकतंत्र की नींव ही वोट के अधिकार पर रखी गई है. इस व्यवस्था पर आधारित समाज और सरकार की स्थापना के लिए ही सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के वोट देने का अधिकार दिया गया है.

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 (ETV Bharat Chhattisgarh)

सरकार गठन में मताधिकार की भूमिका : किसी देश के सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए वहां एक सरकार का गठन किया जाता है. सरकार गठन के लिए हमारे देश में लोकसभा और विभिन्न राज्यों में विधानसभा के चुनाव होते हैं. इन चुनावों में मतदाताओं द्वारा मताधिकार का इस्तेमाल या वोट करना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि उसे एक जनप्रतिनिधि चुनना होता है, जो उसके क्षेत्र की समस्याएं सुलझाने के लिए नियुक्त होगा.

जनता द्वारा चुने हुए जन प्रतिनिधियों से ही मिलकर एक सरकार का गठन होता है, जो राज्य के विकास और समस्याओं के समाधान करने का कार्य तय कार्यकाल तक करती है. इसके बाद फिर अगले कार्यकाल के लिए नए सरकार गठन करने चुनाव कराए जाते हैं. इसी तरह लोकतंत्र में मताधिकार के जरिए सरकारों का गठन की प्रक्रिया लगातार जारी रहती है.

"वोट डालना हमारा मौलिक अधिकार" : रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की मतदाता अनीता खरे का कहना है कि वोट डालना हमारा मौलिक अधिकार है. हर व्यक्ति को मतदान में हिस्सा लेना चाहिए. एक वोट में ही इतनी ताकत होती है कि वह सत्ता भी पलट सकता है, सरकार बदल सकती है. ऐसे में हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.

मताधिकार का प्रयोग करना इसलिए जरूरी होता है, ताकि हम एक जनप्रतिनिधि और नेता चुन सकें, जो क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर सके. जनता की बातों को सुन सके. : मीना, मतदाता

वोट डालना सभी के लिए जरूरी है. मतदान के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए. ताकि हम अपने क्षेत्र के लिए एक अच्छे जनप्रतिनिधि को चुन सकें. हर वोटर का एक एक वोट अमूल्य होता है. क्योंकि काउंटिंग के दौरान एक वोट का अंतर भी जीत हार का फैसला कर देता है. : स्नेहा सोलंकी, मतदाता

चुनाव लोकतंत्र का महापर्व : वोटर मनीष तिवारी का कहना है कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है. ऐसे में सभी लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, जिससे एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने के साथ ही उसे अच्छी दिशा मिल सके. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान इन सभी मतदाताओं ने अन्य नागरिकों से भी चुनाव के दिन वोट करने की अपील की है.

त्योहारी सीजन के बाद सोना चांदी हुआ सस्ता, कीमतों में उतार चढ़ाव रहेगा जारी
सुनील सोनी का बतौर सांसद कैसा रहा है प्रदर्शन, देखें रिपोर्ट कार्ड
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का हल्लाबोल, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

रायपुर : लोकतंत्र शासन का एक ऐसा रूप है, जिसमें शासकों का चुनाव आम जनता करती है. जन प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार ही मताधिकार कहलाता है. भारत देश एक लोकतांत्रिक देश है. हमारे देश में अपने क्षेत्र के लिए जनप्रतिनिधि का चुनाव करना हर एक व्यक्ति का मौलिक और संवैधानिक अधिकार है. लेकिन कई बार लोग सोचते हैं कि एक वोट नहीं देने से क्या होगा. लेकिन उन्हें शायद जानकारी नहीं है कि इसी एक वोट से सरकार बनती भी है और बिगड़ती भी है.

मताधिकार का महत्व : भारतीय संविधान में देश के सभी नागरिकों को सरकार चलाने के लिए अपने जन प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार दिया गया है. 18 साल की उम्र पूरा करने के बाद कोई व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में इसका बहुत महत्व है. लोकतंत्र की नींव ही वोट के अधिकार पर रखी गई है. इस व्यवस्था पर आधारित समाज और सरकार की स्थापना के लिए ही सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के वोट देने का अधिकार दिया गया है.

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 (ETV Bharat Chhattisgarh)

सरकार गठन में मताधिकार की भूमिका : किसी देश के सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए वहां एक सरकार का गठन किया जाता है. सरकार गठन के लिए हमारे देश में लोकसभा और विभिन्न राज्यों में विधानसभा के चुनाव होते हैं. इन चुनावों में मतदाताओं द्वारा मताधिकार का इस्तेमाल या वोट करना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि उसे एक जनप्रतिनिधि चुनना होता है, जो उसके क्षेत्र की समस्याएं सुलझाने के लिए नियुक्त होगा.

जनता द्वारा चुने हुए जन प्रतिनिधियों से ही मिलकर एक सरकार का गठन होता है, जो राज्य के विकास और समस्याओं के समाधान करने का कार्य तय कार्यकाल तक करती है. इसके बाद फिर अगले कार्यकाल के लिए नए सरकार गठन करने चुनाव कराए जाते हैं. इसी तरह लोकतंत्र में मताधिकार के जरिए सरकारों का गठन की प्रक्रिया लगातार जारी रहती है.

"वोट डालना हमारा मौलिक अधिकार" : रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की मतदाता अनीता खरे का कहना है कि वोट डालना हमारा मौलिक अधिकार है. हर व्यक्ति को मतदान में हिस्सा लेना चाहिए. एक वोट में ही इतनी ताकत होती है कि वह सत्ता भी पलट सकता है, सरकार बदल सकती है. ऐसे में हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.

मताधिकार का प्रयोग करना इसलिए जरूरी होता है, ताकि हम एक जनप्रतिनिधि और नेता चुन सकें, जो क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर सके. जनता की बातों को सुन सके. : मीना, मतदाता

वोट डालना सभी के लिए जरूरी है. मतदान के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए. ताकि हम अपने क्षेत्र के लिए एक अच्छे जनप्रतिनिधि को चुन सकें. हर वोटर का एक एक वोट अमूल्य होता है. क्योंकि काउंटिंग के दौरान एक वोट का अंतर भी जीत हार का फैसला कर देता है. : स्नेहा सोलंकी, मतदाता

चुनाव लोकतंत्र का महापर्व : वोटर मनीष तिवारी का कहना है कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है. ऐसे में सभी लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, जिससे एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने के साथ ही उसे अच्छी दिशा मिल सके. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान इन सभी मतदाताओं ने अन्य नागरिकों से भी चुनाव के दिन वोट करने की अपील की है.

त्योहारी सीजन के बाद सोना चांदी हुआ सस्ता, कीमतों में उतार चढ़ाव रहेगा जारी
सुनील सोनी का बतौर सांसद कैसा रहा है प्रदर्शन, देखें रिपोर्ट कार्ड
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का हल्लाबोल, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.