ETV Bharat / state

क्या वास्तव में नाग पंचमी पर नाग पीते हैं दूध, क्या कहते हैं एक्सपर्ट डॉक्टर - do snakes drink milk - DO SNAKES DRINK MILK

क्या वास्तव में नाग या फिर कोई और सांप दूध पीते हैं. नाग पंचमी पर सदियों से नाग सांप को दूध पिलाने की परंपरा चली आ रही है. एक्सपर्ट डॉक्टर और अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की राय क्या कहती है.

Do snakes drink milk
क्या नाग पीते हैं दूध (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 8, 2024, 10:23 PM IST

रायपुर: सालों से हम ये सुनते आ रहे हैं कि नागोंं को नाग पंचमी पर दूध पिलाया जाता है. नाग पंचमी के दिन सपेरे सुबह से ही नागों को लेकर गली गली घूमने लगते हैं. लोग सपेरों को दूध देते हैं ताकि वो नागों को दूध पिलाएं. मान्यता है कि नाग सांप को दूध पिलाने से आपकी हर मनोकामना भगवान शिव पूरी करते हैं. सांप दूध पीते हैं या नहीं इसको लेकर डॉक्टरों की राय क्या है.

क्या नाग पीते हैं दूध (ETV Bharat)


क्या वास्तव में सांप दूध पीते है, क्या कहते हैं एक्सपर्ट: डॉक्टर और सांपों की जानकारी रखने वाले ये कहते हैं कि नाग या फिर कोई और सांप मांसाहारी होता है. चूहा, मेंढक, कीड़े मकोड़े खाकर वो अपनी पेट भरता है. सांप दूध नहीं पीते हैं और सांप को दूध पिलाना जहर देने के बराबर होता है. एक्सपर्ट मानते हैं कि दूध सांप के स्वास्थ्य के लिए घातक होता है. नाग पंचमी के दिन पैसे के लालच में सपेरे जबरन नागों को दूध पिला देते हैं.

''नाग ऐसा जीव है जिसका भोजन दूध नहीं है. कोई भी सांप हो वो मांसाहारी होता है. चूहा छोटे मोटे कीड़े मकोड़े खाता है. मेंढक को अपना शिकार बनाता है. लोगों के बीच ये अंधविश्वास है कि नाग दूध पीता है. नाग दूध पीने से खुश हो जाते हैं. ऐसा नहीं है, ये पूरी तरह से अंधविश्वास है. सांप के लिए दूध कोई महत्व नहीं रखता है. नांग पंचमी के दिन सपेरे धोखे से उसे दूध पिलाते हैं. नाग के लिए दूध नुकसानदायक होता है''. - डॉक्टर दिनेश मिश्र, अध्यक्ष,अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति

''सांप जंगल में पाए जाते हैं और वहां दूध नहीं मिलता है. सांप का प्राकृतिक आहार दूध नहीं है. कई बार देखा जाता है लोग सांप को दूध पिलाते हैं. सपेरे आपके घरों में सांप को लेकर आते हैं और दूध पिलाते हैं. वो ऐसा इसलिए कर पाते हैं क्योंकि सपेरे सांप को नाग पंचमी के पहले कई दिनों तक भूख प्यास रखते हैं. मजबूरी में सांप उस दूध को पीता है. वैज्ञानिकों को मानें तो दूध सांपों के लिए अपच का कारण बनता है, जो उसकी जान के लिए खतरा भी हो सकता है''. - सूरज, अध्यक्ष, नोवा नेचर सोसाइटी, रायपुर



डॉक्टर और एक्सपर्ट करते हैं दूध पिलाने से मना: शुक्रवार को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. बड़ी संख्या में संपेरे नागों को दूध पिलाने के लिए गली मोहल्ले में आएंगे. डॉक्टर और अध्यक्ष,अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति का कहना है कि आप सपेरों के बहकावे में नहीं आकर सांपों को दूध पिलाने की कोशिश नहीं करें.

नाग पंचमी के दिन दीवारों में क्यों बनाए जाते हैं चित्र, जानिए सनातन धर्म की मान्यता - Nag Panchami 2024
इस नाग पंचमी पर पूरी होगी अखंड सौभाग्य की कामना, बस करना होगा ये काम - nag panchami 2024
ये 8 नाग प्रसिद्ध है हिंदू धर्म में, नाग पंचमी पर जानिए सुख-समृद्धि के उपाय और पौराणिक मान्यताएं - Naga Panchami remedies

रायपुर: सालों से हम ये सुनते आ रहे हैं कि नागोंं को नाग पंचमी पर दूध पिलाया जाता है. नाग पंचमी के दिन सपेरे सुबह से ही नागों को लेकर गली गली घूमने लगते हैं. लोग सपेरों को दूध देते हैं ताकि वो नागों को दूध पिलाएं. मान्यता है कि नाग सांप को दूध पिलाने से आपकी हर मनोकामना भगवान शिव पूरी करते हैं. सांप दूध पीते हैं या नहीं इसको लेकर डॉक्टरों की राय क्या है.

क्या नाग पीते हैं दूध (ETV Bharat)


क्या वास्तव में सांप दूध पीते है, क्या कहते हैं एक्सपर्ट: डॉक्टर और सांपों की जानकारी रखने वाले ये कहते हैं कि नाग या फिर कोई और सांप मांसाहारी होता है. चूहा, मेंढक, कीड़े मकोड़े खाकर वो अपनी पेट भरता है. सांप दूध नहीं पीते हैं और सांप को दूध पिलाना जहर देने के बराबर होता है. एक्सपर्ट मानते हैं कि दूध सांप के स्वास्थ्य के लिए घातक होता है. नाग पंचमी के दिन पैसे के लालच में सपेरे जबरन नागों को दूध पिला देते हैं.

''नाग ऐसा जीव है जिसका भोजन दूध नहीं है. कोई भी सांप हो वो मांसाहारी होता है. चूहा छोटे मोटे कीड़े मकोड़े खाता है. मेंढक को अपना शिकार बनाता है. लोगों के बीच ये अंधविश्वास है कि नाग दूध पीता है. नाग दूध पीने से खुश हो जाते हैं. ऐसा नहीं है, ये पूरी तरह से अंधविश्वास है. सांप के लिए दूध कोई महत्व नहीं रखता है. नांग पंचमी के दिन सपेरे धोखे से उसे दूध पिलाते हैं. नाग के लिए दूध नुकसानदायक होता है''. - डॉक्टर दिनेश मिश्र, अध्यक्ष,अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति

''सांप जंगल में पाए जाते हैं और वहां दूध नहीं मिलता है. सांप का प्राकृतिक आहार दूध नहीं है. कई बार देखा जाता है लोग सांप को दूध पिलाते हैं. सपेरे आपके घरों में सांप को लेकर आते हैं और दूध पिलाते हैं. वो ऐसा इसलिए कर पाते हैं क्योंकि सपेरे सांप को नाग पंचमी के पहले कई दिनों तक भूख प्यास रखते हैं. मजबूरी में सांप उस दूध को पीता है. वैज्ञानिकों को मानें तो दूध सांपों के लिए अपच का कारण बनता है, जो उसकी जान के लिए खतरा भी हो सकता है''. - सूरज, अध्यक्ष, नोवा नेचर सोसाइटी, रायपुर



डॉक्टर और एक्सपर्ट करते हैं दूध पिलाने से मना: शुक्रवार को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. बड़ी संख्या में संपेरे नागों को दूध पिलाने के लिए गली मोहल्ले में आएंगे. डॉक्टर और अध्यक्ष,अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति का कहना है कि आप सपेरों के बहकावे में नहीं आकर सांपों को दूध पिलाने की कोशिश नहीं करें.

नाग पंचमी के दिन दीवारों में क्यों बनाए जाते हैं चित्र, जानिए सनातन धर्म की मान्यता - Nag Panchami 2024
इस नाग पंचमी पर पूरी होगी अखंड सौभाग्य की कामना, बस करना होगा ये काम - nag panchami 2024
ये 8 नाग प्रसिद्ध है हिंदू धर्म में, नाग पंचमी पर जानिए सुख-समृद्धि के उपाय और पौराणिक मान्यताएं - Naga Panchami remedies
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.