लखनऊ : समूह ग की भर्तियों के लिए जिम्मेदार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) में नए अध्यक्ष का चयन किया जाना है. निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने अपना पद छोड़ दिया है. अब इस पद पर किसी सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी को बैठाया जाएगा. फिलहाल नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में ऐसे रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों के आवेदन लगातार प्राप्त हो रहे हैं. इस पद के लिए अब तक 55 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. जिसमें सबसे आगे पूर्व IAS अधिकारी संजीव मित्तल और महेश गुप्ता का नाम चल रहा है. इनके अलावा भी कई बड़े नाम इस महत्वपूर्ण पद को पाने के लिए रस्साकशी में लगे हुए हैं.
UPSSSC का मुख्यालय लखनऊ की गोमती नगर स्थित पिकप भवन में है. इस आयोग के जरिए उत्तर प्रदेश में हजारों भारतीय की जा रही है. जिनमें से अधिकांश समूह ग से जुड़ी होती हैं. लाखों की संख्या में युवा इस आयोग से जुड़ा हुआ है. अपने व्यक्तिगत काम से पिछले दिनों प्रवीर कुमार ने आयोग के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था. इसके बाद में सरकार ने आवेदन मांगे थे. लगातार इस पद के लिए आवेदन आ रहे हैं.
ब्यूरोक्रेसी से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया यूपीएसएसएससी के चेयरमैन के लिए 55 आवेदन आ चुके हैं. पूर्व ACS IAS संजीव मित्तल, पूर्व ACS IAS महेश कुमार गुप्ता इस दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. UPSSSC के वर्तमान सदस्य अखंड प्रताप सिंह ने भी आवेदन किया है. IAS प्रवीर कुमाण के इस्तीफे के बाद से ओएन सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष का चार्ज दिया गया है. पूर्णकालिक अध्यक्ष के लिए आवेदन की जांच जारी है. पूर्व नौकरशाह ही नया चेयरमैन बनाया जाएगा.