छतरपुर: बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपनी शादी की वजह से चर्चाओं में बने ही रहते हैं. कथावाचक जया किशोरी सहित कई लोगों के नाम उनके साथ जुड़ चुके हैं. उनके तमाम भक्तों को इंतजार है कि कब धीरेंद्र शास्त्री शादी करेंगे. कौन उनकी होने वाली दुल्हन होगी, यह भी सवाल है. हालांकि धीरेंद्र शास्त्री कह चुके हैं कि वह अपने माता-पिता की पसंद से शादी करेंगे. इसी बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के माता-पिता के गुरु और दंडी आश्रम के पंडित गोविंद स्वामी जी महाराज ने उन्हें शादी न करने की सलाह दी है. स्वामी जी महराज का धीरेंद्र शास्त्री के माता-पिता से कहना है कि, ''उनकी शादी के चक्कर में मत पड़ो.''
![GURU GOVIND ADVISE BABA BAGESHWAR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-07-2024/22042631_dsf.jpg)
शादी करने से बाबा बागेश्वर की शक्तियां हो जाएंगी कम
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी को लेकर उनके माता पिता के गुरु और दंडी आश्रम के गोविंद स्वामी जी महाराज ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि, ''धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को शादी नही करनी चाहिए. अगर वह शादी करते हैं तो वह जिस तरह का सेवा भाव लोगों के प्रति रखते है आगे नही रख पाएंगे और उनकी शक्तियां कम हो जाएंगी. इसीलिए मैं चाहता हूं की उनकी शादी न हो.''
परिवार के बिना जीवन अधूरा है-पूज्य सरकार…#bageshwardhamsarkar #bageshwardham pic.twitter.com/KHqcjjRrtX
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 16, 2024
कौन है गोविंद स्वामी महाराज
आश्रम दंडी के गुरु गोविंद स्वामी महाराज, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के माता पिता के गुरु हैं और उनके परिवार के बेहद नजदीकी माने जाते हैं. उन्होंने कहा कि, ''धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मां को धीरेंद्र की शादी के लिए मना कर दिया था. बल्कि मैंने यह कहा था कि अगर शादी करानी ही है तो अपने छोटे बेटे की करा दें और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को इसी तरह काम करने दें.'' गुरु गोविंद ने कहा कि धीरेंद्र आज भी मुझे बहुत मानते है मेरे पैर धोकर पीते हैं. भगवान ने अगर उन्हें किसी अच्छे कार्य के लिए प्रेरित किया है तो उन्हें अभी उसी काम में लगा रहना चाहिए.''
Also Read: शादी की चर्चाओं पर क्या बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री, प्रेम पर भी कही ये बड़ी बात जल्द दूल्हा बनेंगे Bageshwar Dham पंडित धीरेंद्र शास्त्री, इस अंदाज में दिया शादी का न्योता |
धीरेंद्र शास्त्री के गुरु राम भद्राचार्य ने कहा था शादी के लिए
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुरु राम भद्राचार्य ने उन्हें शादी करने का आदेश दिया था, जिसे वह कई बार मंचों से भी कह चुके हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कई बार अपनी कथाओं में इस बात का जिक्र भी करते हैं कि वह जल्दी ही अपने माता पिता एवं गुरु की आज्ञा से शादी करने वाले हैं. लेकिन अब उनके माता पिता के गुरु का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वह यह कह रहे हैं कि वह नहीं चाहते की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी हो. इसके पीछे का कारण उन्होंने बताया है कि शादी के बाद इंसान अपने गृहस्थ जीवन में व्यस्त हो जाता है जिस कारण बहुत सारे काम नहीं हो पाते हैं.