पेरिस/झज्जर : पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहलवान अमन सहरावत ने रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. अमन की जीत से सारे देश में खुशी की लहर दौड़ गयी.
कौन हैं अमन सहरावत ? : पेरिस ओलंपिक में देश का मान बढ़ाने वाले अमन सहरावत हरियाणा के झज्जर जिले के बिरोहड़ गांव के रहने वाले हैं. अमन के माता-पिता का काफी पहले निधन हो चुका है, ऐसे में उन्हें काफी परेशानियों से जूझना पड़ा. उन्होंने ऐसे हालातों में खुद को संभाला और अपनी छोटी बहन की जिम्मेदारी भी उठाई. अमन सहरावत के पास पैसे नहीं थे, लेकिन उन्होंने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती सीखी. अमन ओलंपिक के पदक के जरिए अपने माता पिता को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं.
कई मेडल जीत चुके हैं अमन सहरावत : अमन का जन्म साल 2003 में हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ था. अमन एक फ्रीस्टाइल पहलवान हैं. अमन ने अपना पहला खिताब साल 2021 में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में जीता था. अमन सहरावत साल 2022 के एशियाई खेलों में 57 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीत चुके हैं. साथ ही साल 2023 में अमन ने कजाकिस्तान में हुए एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल को अपने नाम किया था. जनवरी 2024 में उन्होंने ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में पुरुषों की 57 किलोग्राम स्पर्धा में गोल्ड जीता था.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : अमन सहरावत से पेरिस ओलंपिक में मेडल की आस, कम उम्र में माता-पिता के साये ने छोड़ दिया था साथ
ये भी पढ़ें : कौन हैं विनेश फोगाट जो मात्र 100 ग्राम वजन के चलते पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडल से चूकी
ये भी पढ़ें : विनेश फोगाट पर हरियाणा में सियासत जोरदार, महावीर फोगाट और हरियाणा CM का हुड्डा पर जबर्दस्त पलटवार