ETV Bharat / state

Watch: अभिनव अरोड़ा बोले, रामभद्राचार्य ने मंच से उतारा तो मुद्दा बनाया, जब आशीर्वाद दिया तो कोई नहीं बोला..माता-पिता से कौन नहीं सीखता.. - WHO IS ABHINAV ARORA

Who is Abhinav Arora: सोशल मीडिया पर बाल संत अभिनव अरोड़ा को लेकर कई तरह की चर्चाएं. यूट्यूबर के खिलाफ मथुरा की कोर्ट पहुंचे हैं अभिनव. बाल संत बोले अगर दस साल में भक्ति गुनाह है तो बार-बार करूंगा.

who is abhinav arora why swami rambhadracharya got angry why he went mathura court latest update
सोशल मीडिया पर अभिनव अरोड़ा जमकर हो रहे ट्रोल. (photo credit: social media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 7:20 AM IST

Updated : Oct 29, 2024, 3:07 PM IST

मथुरा: बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में बाल संत अभिनव अरोड़ा स्वामी रामभद्राचार्य के मंच पर पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर दावा किया जा है कि इस वीडियो में स्वामी रामभद्रचार्य ने अभिनव अरोड़ा को मंच से उतर जाने के लिए कहा था. इसके बाद उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. इस बीच सोमवार को अभिनव अरोड़ा ने 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ मथुरा की कोर्ट पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें यूट्यूबर्स की ओर ले लगातार धमकियां मिल रही हैं.

अभिनव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी: मथुरा एसपी सिटी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बाल सन्त अभिनव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी मिली है. उनको फोन पर धमकी दी गयी थी. सोमवार को अभिनव ने मथुरा न्यायालय में सात यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था. पुलिस ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.


अभिनव अरोड़ा ने क्या कहाः मथुरा में उन्होंने कहा कि लगातार फोन कॉल से कई तरह की धमकियां दी जा रही है. मेरी मां को डर लग रहा है. रामजी का उद्देश्य नहीं था खर दूषण का वध करना. आखिर उन्हें वध करना पड़ा. अरे कौन अपने पिता से नहीं सीखता, कौन अपनी मां से नहीं सीखता है. मैं जो भी बोलता हूं अपने मन से बोलता हूं. कोई भी मुझे सिखाता नहीं है. मॉम और मइया विवाद भी उठाया जा रहा है. जब पता चला कि मॉम हमारी संस्कृति का शब्द नहीं है मैं अपनी मां को मइया बोलने लगा. मां को प्यार से मॉम कहना क्या कोई अपराध है?

ये बोले बाल संत अभिनव अरोड़ा. (video credit: etv bharat)

पूरे देश का मुद्दा बना दिया गया: जगतगुरु ने मंच से उतारा तो पूरे देश का मुद्दा बना दिया गया. ये किसी ने नहीं देखा कि उन्होंने मुझे अपने रूम में बुलाया था और मुझे अपना आशीर्वाद दिया था. वो वीडियो 1 से डेढ़ साल पुराना है. कर्मों का फल व्यक्ति को सजा देता है. अगर आप किसी से मित्रता नहीं कर सकते हैं तो शत्रुता न करें. मुझे कोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद है. अगर दस साल की आयु में भक्ति करना गुनाह है तो ये गुनाह मैं कई बार करूंगा. मेरे घर वालों को धमकियां मिल रहीं हैं.

who is abhinav arora why swami rambhadracharya got angry why he went mathura court latest update
कौन हैं अभिनव अरोड़ा? (photo credit: etv bharat)


कौन है अभिनव अरोड़ा(Who is Abhinav Arora) : अभिनव अरोड़ा बाल संत के रूप में सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं. उनके पिता का नाम तरुण राज है. बता दें कि तरुण राज मशहूर लेखक और टेड स्पीकर हैं. वह दिल्ली में रहते हैं. अभिनव 5वीं कक्षा के छात्र हैं. कहा जाता है कि अभिनव 10 साल की आयु से ही श्रीकृष्ण और राम की भक्ति में लीन हो गए थे. इस वजह से सोशल मीडिया पर वह बाल संत के रूप में चर्चित हैं.

who is abhinav arora why swami rambhadracharya got angry why he went mathura court latest update
स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को लेकर क्या कहा था. (photo credit: etv bharat)

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स: अभिनव की कृष्ण भक्ति के वीडियो यूट्यूबर और इंस्टाग्राम पर बेहद चर्चित हैं. इसमें वह कभी श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ अराधना करते नजर आते हैं तो कभी दुलराते दिखते हैं. यहीं नहीं वह अक्सर मथुरा के संकीर्तनों में भी शिरकत करते नजर आते हैं. उनके वीडियो काफी चर्चा का विषय बने रहते हैं. अभिनव के इंस्टाग्राम पर 9 लाख से अधिक फॉलोअर हैं.

who is abhinav arora why swami rambhadracharya got angry why he went mathura court latest update
मां के साथ मथुरा की कोर्ट में सोमवार को पहुंचे थे अभिनव. (photo credit: etv bharat)


रामभद्राचार्य को लेकर अभिनव ने क्या कहा था: बीते दिनों जब अभिनव रामभद्राचार्य की डांट को लेकर एक वीडियो जारी किया था. इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि वह गुरु हैं. क्या कोई गुरु किसी शिष्य को डांट भी नहीं सकता, क्या आपके गुरु ने आपको कभी नहीं डांटा. गुरु की डांट में भी आशीर्वाद होता है. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है. साथ ही अभिनव ने उस वीडियों में दावा किया था कि बाद में वह रामभद्राचार्य से मिले थे और उनसे आशीर्वाद लिया था. अभिनव ने कहा कि उनके खिलाफ आखिर सोशल मीडिया पर गलत बातें क्यों फैलाई जा रहीं हैं. वह इसका विरोध करते हैं.



ब्रह्ममुहूर्त में उठते हैं अभिनव: अभिनव ने एक वीडियो में बताया था कि वह रोज ब्रह्ममुहूर्त में उठकर श्रीकृष्ण की अराधना करते हैं. पहले वह श्रीकृष्ण के नाम का जप करते हैं. इसके बाद वह सुबह 4 बजे पूजा करते हैं. 6.30 बजे वह तुलसीजी की परिक्रमा करेत हैं. वह लड्डू गोपाल को भोग अर्पित करने के बाद ही स्कूल जाते हैं.


धोती-कुर्ता में नजर आते हैं: अभिनव अरोड़ा हमेशा भारतीय परिधान धोती-कुर्ता में नजर आते हैं. इसके अलावा वह गले में कंठी माला भी पहनते हैं. वह माथे में तिलक भी लगाते हैं.

लड्डू गोपाल की प्रतिमा के साथ अक्सर नजर आते: अभिनव अरोड़ा अक्सर लड्डू गोपाल की प्रतिमा के साथ नजर आते हैं. वह उनको भोग लगाते, उनका भजन गाते अक्सर दिखते हैं.

वेदों के ज्ञान का दावा: अभिनव को वेदों और अध्यात्म का ज्ञाता बताया जाता है. कहा जाता है कि उन्हें कई वेदों और धार्मिक ग्रंथों का अच्छा ज्ञान है.

जब बप्पा की प्रतिमा से लिपट रोए थे: अभिनव का वीडियो सोशल मीडिया पर बीते साल खूब वायरल हुआ था. इसमें वह बप्पा के विसर्जन के दौरान काफी रो रहे थे. वह बप्पा से लिपट-लिपट कर रोए थे. उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हासिल की थी.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे अब: अभिनव अरोड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. उन्हें लेकर कई दावे किए जा रहे हैं. इसे लेकर वह सफाई भी दे चुके हैं.

मथुरा की कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई: बाल संत अभिनव अरोड़ा के साथ मां ज्योति अरोड़ा ने सोमवार को जनपद न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट में 7 यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इसके अलावा जान से मारने की धमकी दी जा रही है.



ये भी पढ़ेंः यूट्यूबर्स के खिलाफ न्यायालय की शरण में पहुंचे बाल संत अभिनव अरोड़ा, जानिए मामला

मथुरा: बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में बाल संत अभिनव अरोड़ा स्वामी रामभद्राचार्य के मंच पर पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर दावा किया जा है कि इस वीडियो में स्वामी रामभद्रचार्य ने अभिनव अरोड़ा को मंच से उतर जाने के लिए कहा था. इसके बाद उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. इस बीच सोमवार को अभिनव अरोड़ा ने 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ मथुरा की कोर्ट पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें यूट्यूबर्स की ओर ले लगातार धमकियां मिल रही हैं.

अभिनव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी: मथुरा एसपी सिटी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बाल सन्त अभिनव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी मिली है. उनको फोन पर धमकी दी गयी थी. सोमवार को अभिनव ने मथुरा न्यायालय में सात यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था. पुलिस ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.


अभिनव अरोड़ा ने क्या कहाः मथुरा में उन्होंने कहा कि लगातार फोन कॉल से कई तरह की धमकियां दी जा रही है. मेरी मां को डर लग रहा है. रामजी का उद्देश्य नहीं था खर दूषण का वध करना. आखिर उन्हें वध करना पड़ा. अरे कौन अपने पिता से नहीं सीखता, कौन अपनी मां से नहीं सीखता है. मैं जो भी बोलता हूं अपने मन से बोलता हूं. कोई भी मुझे सिखाता नहीं है. मॉम और मइया विवाद भी उठाया जा रहा है. जब पता चला कि मॉम हमारी संस्कृति का शब्द नहीं है मैं अपनी मां को मइया बोलने लगा. मां को प्यार से मॉम कहना क्या कोई अपराध है?

ये बोले बाल संत अभिनव अरोड़ा. (video credit: etv bharat)

पूरे देश का मुद्दा बना दिया गया: जगतगुरु ने मंच से उतारा तो पूरे देश का मुद्दा बना दिया गया. ये किसी ने नहीं देखा कि उन्होंने मुझे अपने रूम में बुलाया था और मुझे अपना आशीर्वाद दिया था. वो वीडियो 1 से डेढ़ साल पुराना है. कर्मों का फल व्यक्ति को सजा देता है. अगर आप किसी से मित्रता नहीं कर सकते हैं तो शत्रुता न करें. मुझे कोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद है. अगर दस साल की आयु में भक्ति करना गुनाह है तो ये गुनाह मैं कई बार करूंगा. मेरे घर वालों को धमकियां मिल रहीं हैं.

who is abhinav arora why swami rambhadracharya got angry why he went mathura court latest update
कौन हैं अभिनव अरोड़ा? (photo credit: etv bharat)


कौन है अभिनव अरोड़ा(Who is Abhinav Arora) : अभिनव अरोड़ा बाल संत के रूप में सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं. उनके पिता का नाम तरुण राज है. बता दें कि तरुण राज मशहूर लेखक और टेड स्पीकर हैं. वह दिल्ली में रहते हैं. अभिनव 5वीं कक्षा के छात्र हैं. कहा जाता है कि अभिनव 10 साल की आयु से ही श्रीकृष्ण और राम की भक्ति में लीन हो गए थे. इस वजह से सोशल मीडिया पर वह बाल संत के रूप में चर्चित हैं.

who is abhinav arora why swami rambhadracharya got angry why he went mathura court latest update
स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को लेकर क्या कहा था. (photo credit: etv bharat)

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स: अभिनव की कृष्ण भक्ति के वीडियो यूट्यूबर और इंस्टाग्राम पर बेहद चर्चित हैं. इसमें वह कभी श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ अराधना करते नजर आते हैं तो कभी दुलराते दिखते हैं. यहीं नहीं वह अक्सर मथुरा के संकीर्तनों में भी शिरकत करते नजर आते हैं. उनके वीडियो काफी चर्चा का विषय बने रहते हैं. अभिनव के इंस्टाग्राम पर 9 लाख से अधिक फॉलोअर हैं.

who is abhinav arora why swami rambhadracharya got angry why he went mathura court latest update
मां के साथ मथुरा की कोर्ट में सोमवार को पहुंचे थे अभिनव. (photo credit: etv bharat)


रामभद्राचार्य को लेकर अभिनव ने क्या कहा था: बीते दिनों जब अभिनव रामभद्राचार्य की डांट को लेकर एक वीडियो जारी किया था. इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि वह गुरु हैं. क्या कोई गुरु किसी शिष्य को डांट भी नहीं सकता, क्या आपके गुरु ने आपको कभी नहीं डांटा. गुरु की डांट में भी आशीर्वाद होता है. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है. साथ ही अभिनव ने उस वीडियों में दावा किया था कि बाद में वह रामभद्राचार्य से मिले थे और उनसे आशीर्वाद लिया था. अभिनव ने कहा कि उनके खिलाफ आखिर सोशल मीडिया पर गलत बातें क्यों फैलाई जा रहीं हैं. वह इसका विरोध करते हैं.



ब्रह्ममुहूर्त में उठते हैं अभिनव: अभिनव ने एक वीडियो में बताया था कि वह रोज ब्रह्ममुहूर्त में उठकर श्रीकृष्ण की अराधना करते हैं. पहले वह श्रीकृष्ण के नाम का जप करते हैं. इसके बाद वह सुबह 4 बजे पूजा करते हैं. 6.30 बजे वह तुलसीजी की परिक्रमा करेत हैं. वह लड्डू गोपाल को भोग अर्पित करने के बाद ही स्कूल जाते हैं.


धोती-कुर्ता में नजर आते हैं: अभिनव अरोड़ा हमेशा भारतीय परिधान धोती-कुर्ता में नजर आते हैं. इसके अलावा वह गले में कंठी माला भी पहनते हैं. वह माथे में तिलक भी लगाते हैं.

लड्डू गोपाल की प्रतिमा के साथ अक्सर नजर आते: अभिनव अरोड़ा अक्सर लड्डू गोपाल की प्रतिमा के साथ नजर आते हैं. वह उनको भोग लगाते, उनका भजन गाते अक्सर दिखते हैं.

वेदों के ज्ञान का दावा: अभिनव को वेदों और अध्यात्म का ज्ञाता बताया जाता है. कहा जाता है कि उन्हें कई वेदों और धार्मिक ग्रंथों का अच्छा ज्ञान है.

जब बप्पा की प्रतिमा से लिपट रोए थे: अभिनव का वीडियो सोशल मीडिया पर बीते साल खूब वायरल हुआ था. इसमें वह बप्पा के विसर्जन के दौरान काफी रो रहे थे. वह बप्पा से लिपट-लिपट कर रोए थे. उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हासिल की थी.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे अब: अभिनव अरोड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. उन्हें लेकर कई दावे किए जा रहे हैं. इसे लेकर वह सफाई भी दे चुके हैं.

मथुरा की कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई: बाल संत अभिनव अरोड़ा के साथ मां ज्योति अरोड़ा ने सोमवार को जनपद न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट में 7 यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इसके अलावा जान से मारने की धमकी दी जा रही है.



ये भी पढ़ेंः यूट्यूबर्स के खिलाफ न्यायालय की शरण में पहुंचे बाल संत अभिनव अरोड़ा, जानिए मामला

Last Updated : Oct 29, 2024, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.