ETV Bharat / state

केजरीवाल अंदर तो AAP नेताओं ने बैठक कर बनाई सरकार और संगठन चलने की रणनीति - AAP meeting to run Government - AAP MEETING TO RUN GOVERNMENT

AAP Leaders meeting to run Government: सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद रविवार को AAP नेताओं ने बैठक कर सरकार और संगठन चलने की रणनीति बनाई. इसमें पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 24, 2024, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी की कस्टडी में हैं. संगठन का कामकाज कैसे हो और सरकार कैसे चले ? इसको लेकर दो दिन बाद रविवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बैठक की. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के तमाम पार्षद व विधायक शामिल हुए. पार्टी के नेता व मंत्री गोपाल राय ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को देश में एक टर्निंग पॉइंट बताया.

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा सिविक सेंटर में रविवार को आम आदमी पार्टी के पूरे परिवार को बुलाया गया है. आज हम सबको अरविंद केजरीवाल के लिए नहीं, बल्कि इस देश के लिए लड़ाई लड़नी है. पूरा देश देख रहा है कि अब दिल्ली में क्या होता है. सबको लगता है कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. अब आम आदमी पार्टी तो खत्म हो जाएगी.

AAP नेताओं ने बनाई सरकार और संगठन चलने की रणनीति
AAP नेताओं ने बनाई सरकार और संगठन चलने की रणनीति

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी एक टर्निंग पॉइंट बनने जा रही है- गोपाल राय

लेकिन न आम आदमी पार्टी खत्म होगी और न ही उसकी लड़ाई रुकेगी. आप लोगों को इस लड़ाई के लिए अपने अंदर के डर को खत्म करना होगा. हर कदम पर रणनीति बनाकर आगे बढ़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पूरे देश में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी एक टर्निंग पॉइंट बनने जा रहा है. एक चिंगारी पूरे जंगलराज को जलाकर खा कर देगी. शायद कुदरत को भी यही मंजूर था कि इस तानाशाही के ताबूत में आखिरी कील अरविंद केजरीवाल को ही ठोकना था.

पिछले 6 महीने से ये लोग इसी उधेड़बुन में थे कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करें या नहीं. इन्होंने आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए हर तरह की कोशिश कर ली. लेकिन कहते हैं न कि जब विपरीत समय आता है तो सारी चीज पलटने लगती हैं. अब बीजेपी के साथ भी यही होगा.

दिल्लीवालों बताएं कि उनको फ्री बिजली, पानी, शिक्षा पहले की तरह मिलती रहेगी

दिल्ली के सिविक सेंटर में आम आदमी पार्टी के विधायकों और पार्षदों की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने अरविंद केजरीवाल से मिले आदेश से उन्हें अवगत कराया और दिल्लीवालों को भरोसा दिया कि जनता का कोई भी काम रूकने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने सभी विधायकों-पार्षदों और कार्यकर्ताओं से सीएम केजरीवाल के संदेश को दिल्ली की जनता तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि जनता को बताएं कि सरकार द्वारा दिल्लीवालों को दी जा रही फ्री बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत अन्य निःशुल्क सुविधाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली-पंजाब के बाद जब आम आदमी पार्टी गुजरात गई है, तभी से मोदी जी अरविंद केजरीवाल को खत्म करने का षड़यंत्र कर रहे हैं. AAP को खत्म करने के लिए ही उनकी गिरफ्तारी की गई है, लेकिन भाजपा चाहे जो मर्जी कर ले, AAP का एक भी आदमी नहीं टूटेगा. केजरीवाल जेल से आदेश देते जाएंगे और हम मिलकर उसका पालन करेंगे.

ईडी और सीबीआई बीजेपी के हेडक्वार्टर से चिट्ठियां भेजते हैं

संदीप पाठक ने कहा कि इनके षड़यंत्र का हिस्सा था कि पहले केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाए. इसके बाद इनका अगला कदम होगा कि अब ये सीएम अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांगेंगे. जैसे ही वो इस्तीफा दे देंगे, उसके बाद ये लोग पार्टी को तोड़ देंगे. गिरफ्तारी तक तो सब कुछ इनके हाथ में था, वहां तक हम कुछ कर नहीं सकते थे. ईडी और सीबीआई बीजेपी के हेडक्वार्टर से चिट्ठियां भेजते हैं. लेकिन यहां से आगे की जिम्मेदारी हमारे हाथ में है.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा नहीं देना चाहिए. इनका षड़यंत्र है कि गिरफ्तार करने के बाद पहले इस्तीफा ले लो और फिर तोड़ो. मैं पूरी पार्टी और सभी वॉलंटियर्स की तरफ से सीएम अरविंद केजरीवाल ने निवेदन करता हूं कि केजरीवाल आपको इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है. आप जेल से सरकार चलाएं. आप जेल से आदेश पास करें और हम उस पर अमल करेंगे. उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि हमारे एक भी आदमी तोड़कर दिखाओ.

भाजपा जो मर्जी कर ले, हममें से कोई नहीं टूटने वाला है

भाजपा जो मर्जी कर ले, कोई नहीं टूटने वाला है. ये दिल्ली, पंजाब, गुजरात और गोवा में हमें चारों तरफ से तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. अंदर बैठा केजरीवाल, बाहर वाले से भी ज्यादा खतरनाक है. उन्होंने कहा कि 25 मार्च को होली है. हम होली नहीं मनाएंगे, लेकिन जो लोग मनाएंगे उन्हें नहीं रोका जाएगा. इसलिए हम 26 मार्च से अपनी तैयारियां शुरू करेंगे. 26 मार्च को दिल्ली की सभी विधानसभाओं में एक तैयारी बैठक होगी. जिसमें सभी विधायक, पार्षद, पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे.

दिल्ली में करीब 13 से 14 हजार बूथ हैं, हर बूथ से कम से कम 10 व्यक्ति रामलीला मैदान पहुंचें

हम सभी 70 विधानसभाओं में विधानसभा स्तर पर पदाधिकारियों और सारे वॉलंटियर्स की तैयारी मीटिंग करेंगे. उसके बाद अगले दो दिन 27 और 28 मार्च को हम मंडल स्तर पर बैठक करेंगे. जिसमें हमारे सभी विधायक, पार्षद और मंडल अधिकारी एक साथ तैयारी बैठक करेंगे. इन बैठकों के जरिए हमारा टार्गेट होगा कि हर बूथ से कम से कम 10 व्यक्ति रामलीला मैदान पहुंचें. दिल्ली में करीब 13 से 14 हजार बूथ हैं, अगर हर बूथ से 10 लोग आएंगे तो करीब 1.5 लाख लोग रामलीला मैदान पहुंचेंगे.

31 मार्च की महारैली हमारा पहला प्लान है

रैली में अरविंद केजरीवाल अपना संदेश आपके लिए भेजेंगे और हम वो संदेश गली-गली तक पहुंचाएंगे. 31 मार्च की महारैली हमारा पहला प्लान है. इसके साथ ही ‘‘मैं भी केजरीवाल कैंपेन’’ दोबारा शुरू करेंगे. आप लोग अपने घरों के बाहर, गाड़ियों और ऑटो में ‘‘मैं भी केजरीवाल’’ का स्टीकर लगाएं. यहां का हर आदमी केजरीवाल बनेगा. साथ ही सभी लोग अपने हाथ में काला पट्टा बांधेंगे.

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि आज का समय सिर्फ़ आम आदमी पार्टी के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण समय है. यह एक ऐसा समय है, जब दिल्ली समेत पूरा देश और दुनिया हम सभी की तरफ़ देख रही है कि भारत में लोकतंत्र बचेगा या नहीं बचेगा. आज बीबीसी, वाशिंगटन पोस्ट, न्यूयार्क टाइम्स समेत दुनिया भर के बड़े-बड़े अख़बारों में हेडलाइन है कि भारत में लोकतंत्र बचेगा या नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के बाद यह पहली बार हुआ है, जब चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को फर्जी केस में गिरफ़्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने की बता पर बिफरी बीजेपी, कहा मतदाताओं का अपमान कर रही है आप

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी की कस्टडी में हैं. संगठन का कामकाज कैसे हो और सरकार कैसे चले ? इसको लेकर दो दिन बाद रविवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बैठक की. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के तमाम पार्षद व विधायक शामिल हुए. पार्टी के नेता व मंत्री गोपाल राय ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को देश में एक टर्निंग पॉइंट बताया.

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा सिविक सेंटर में रविवार को आम आदमी पार्टी के पूरे परिवार को बुलाया गया है. आज हम सबको अरविंद केजरीवाल के लिए नहीं, बल्कि इस देश के लिए लड़ाई लड़नी है. पूरा देश देख रहा है कि अब दिल्ली में क्या होता है. सबको लगता है कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. अब आम आदमी पार्टी तो खत्म हो जाएगी.

AAP नेताओं ने बनाई सरकार और संगठन चलने की रणनीति
AAP नेताओं ने बनाई सरकार और संगठन चलने की रणनीति

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी एक टर्निंग पॉइंट बनने जा रही है- गोपाल राय

लेकिन न आम आदमी पार्टी खत्म होगी और न ही उसकी लड़ाई रुकेगी. आप लोगों को इस लड़ाई के लिए अपने अंदर के डर को खत्म करना होगा. हर कदम पर रणनीति बनाकर आगे बढ़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पूरे देश में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी एक टर्निंग पॉइंट बनने जा रहा है. एक चिंगारी पूरे जंगलराज को जलाकर खा कर देगी. शायद कुदरत को भी यही मंजूर था कि इस तानाशाही के ताबूत में आखिरी कील अरविंद केजरीवाल को ही ठोकना था.

पिछले 6 महीने से ये लोग इसी उधेड़बुन में थे कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करें या नहीं. इन्होंने आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए हर तरह की कोशिश कर ली. लेकिन कहते हैं न कि जब विपरीत समय आता है तो सारी चीज पलटने लगती हैं. अब बीजेपी के साथ भी यही होगा.

दिल्लीवालों बताएं कि उनको फ्री बिजली, पानी, शिक्षा पहले की तरह मिलती रहेगी

दिल्ली के सिविक सेंटर में आम आदमी पार्टी के विधायकों और पार्षदों की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने अरविंद केजरीवाल से मिले आदेश से उन्हें अवगत कराया और दिल्लीवालों को भरोसा दिया कि जनता का कोई भी काम रूकने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने सभी विधायकों-पार्षदों और कार्यकर्ताओं से सीएम केजरीवाल के संदेश को दिल्ली की जनता तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि जनता को बताएं कि सरकार द्वारा दिल्लीवालों को दी जा रही फ्री बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत अन्य निःशुल्क सुविधाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली-पंजाब के बाद जब आम आदमी पार्टी गुजरात गई है, तभी से मोदी जी अरविंद केजरीवाल को खत्म करने का षड़यंत्र कर रहे हैं. AAP को खत्म करने के लिए ही उनकी गिरफ्तारी की गई है, लेकिन भाजपा चाहे जो मर्जी कर ले, AAP का एक भी आदमी नहीं टूटेगा. केजरीवाल जेल से आदेश देते जाएंगे और हम मिलकर उसका पालन करेंगे.

ईडी और सीबीआई बीजेपी के हेडक्वार्टर से चिट्ठियां भेजते हैं

संदीप पाठक ने कहा कि इनके षड़यंत्र का हिस्सा था कि पहले केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाए. इसके बाद इनका अगला कदम होगा कि अब ये सीएम अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांगेंगे. जैसे ही वो इस्तीफा दे देंगे, उसके बाद ये लोग पार्टी को तोड़ देंगे. गिरफ्तारी तक तो सब कुछ इनके हाथ में था, वहां तक हम कुछ कर नहीं सकते थे. ईडी और सीबीआई बीजेपी के हेडक्वार्टर से चिट्ठियां भेजते हैं. लेकिन यहां से आगे की जिम्मेदारी हमारे हाथ में है.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा नहीं देना चाहिए. इनका षड़यंत्र है कि गिरफ्तार करने के बाद पहले इस्तीफा ले लो और फिर तोड़ो. मैं पूरी पार्टी और सभी वॉलंटियर्स की तरफ से सीएम अरविंद केजरीवाल ने निवेदन करता हूं कि केजरीवाल आपको इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है. आप जेल से सरकार चलाएं. आप जेल से आदेश पास करें और हम उस पर अमल करेंगे. उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि हमारे एक भी आदमी तोड़कर दिखाओ.

भाजपा जो मर्जी कर ले, हममें से कोई नहीं टूटने वाला है

भाजपा जो मर्जी कर ले, कोई नहीं टूटने वाला है. ये दिल्ली, पंजाब, गुजरात और गोवा में हमें चारों तरफ से तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. अंदर बैठा केजरीवाल, बाहर वाले से भी ज्यादा खतरनाक है. उन्होंने कहा कि 25 मार्च को होली है. हम होली नहीं मनाएंगे, लेकिन जो लोग मनाएंगे उन्हें नहीं रोका जाएगा. इसलिए हम 26 मार्च से अपनी तैयारियां शुरू करेंगे. 26 मार्च को दिल्ली की सभी विधानसभाओं में एक तैयारी बैठक होगी. जिसमें सभी विधायक, पार्षद, पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे.

दिल्ली में करीब 13 से 14 हजार बूथ हैं, हर बूथ से कम से कम 10 व्यक्ति रामलीला मैदान पहुंचें

हम सभी 70 विधानसभाओं में विधानसभा स्तर पर पदाधिकारियों और सारे वॉलंटियर्स की तैयारी मीटिंग करेंगे. उसके बाद अगले दो दिन 27 और 28 मार्च को हम मंडल स्तर पर बैठक करेंगे. जिसमें हमारे सभी विधायक, पार्षद और मंडल अधिकारी एक साथ तैयारी बैठक करेंगे. इन बैठकों के जरिए हमारा टार्गेट होगा कि हर बूथ से कम से कम 10 व्यक्ति रामलीला मैदान पहुंचें. दिल्ली में करीब 13 से 14 हजार बूथ हैं, अगर हर बूथ से 10 लोग आएंगे तो करीब 1.5 लाख लोग रामलीला मैदान पहुंचेंगे.

31 मार्च की महारैली हमारा पहला प्लान है

रैली में अरविंद केजरीवाल अपना संदेश आपके लिए भेजेंगे और हम वो संदेश गली-गली तक पहुंचाएंगे. 31 मार्च की महारैली हमारा पहला प्लान है. इसके साथ ही ‘‘मैं भी केजरीवाल कैंपेन’’ दोबारा शुरू करेंगे. आप लोग अपने घरों के बाहर, गाड़ियों और ऑटो में ‘‘मैं भी केजरीवाल’’ का स्टीकर लगाएं. यहां का हर आदमी केजरीवाल बनेगा. साथ ही सभी लोग अपने हाथ में काला पट्टा बांधेंगे.

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि आज का समय सिर्फ़ आम आदमी पार्टी के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण समय है. यह एक ऐसा समय है, जब दिल्ली समेत पूरा देश और दुनिया हम सभी की तरफ़ देख रही है कि भारत में लोकतंत्र बचेगा या नहीं बचेगा. आज बीबीसी, वाशिंगटन पोस्ट, न्यूयार्क टाइम्स समेत दुनिया भर के बड़े-बड़े अख़बारों में हेडलाइन है कि भारत में लोकतंत्र बचेगा या नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के बाद यह पहली बार हुआ है, जब चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को फर्जी केस में गिरफ़्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने की बता पर बिफरी बीजेपी, कहा मतदाताओं का अपमान कर रही है आप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.