ETV Bharat / state

जब शाहजहांपुर में लगने लगे अल्लाह हू अकबर और 'सर तन से जुदा' के नारे, जानें फिर क्या हुआ... - MUSLIM COMMUNITY PROTESTS

शाहजहांपुर के सदर बाजार इलाके में सड़क जाम करके मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अल्लाह हू अकबर, सर तन से जुदा करने के लगाए नारे

Etv Bharat
यति नरसिंहानंद के बयान पर विरोध जारी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 5:54 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 11:05 PM IST

शाहजहांपुर: यति नरसिंहानंद की ओर से पैगंबर पर की गई टिप्पणी से आक्रोशित मुस्लिम समाज के लोगों का शाहजहांपुर में गुस्सा फूट पड़ा. यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सड़क जाम करके मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ नारे लगाए. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस तैनात रहा. इस दौरान ईदगाह कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम से एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है. जिसमें यति नरसिंहानंद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे तत्काल जेल भेजने की मांग की है.

मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं ने आरोप लगाया है कि मुसलमानों और उनके पैगंबर का अपमान प्रदेश सरकार के इशारे पर हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने इसका ऐलान भी किया कि अगर यति नरसिंहानंद जैसों पर कार्रवाई नहीं की गई तो मुसलमान सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश व्यक्त करेगा. भले ही उनकी जान क्यों ना चली जाए.

यति नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन (Video Credit; ETV Bharat)

दरअसल बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग बुधवार को थाना सदर बाजार क्षेत्र के टाउन हॉल स्थित मस्जिद के बाहर इकट्ठा हुए. इसके बाद समुदाय के लोगों ने पैगंबर पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले डसना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद के खिलाफ नारेबाजी की और टाउन हॉल रोड को जाम कर दिया. इस दौरान मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले का सिर तन से जुदा करने के नारे लगाए.

मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं का कहना है कि, यह हम सब का हिंदुस्तान है. लेकिन पिछले कुछ सालों से मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर और उनके पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही है. जिससे मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि यह सब प्रदेश सरकार के इशारे पर हो रहा है ताकि हिंदू और मुसलमानों के बीच में खाई पैदा की जा सके और इसका राजनीतिक फायदा उठाया जाए.

ईदगाह कमेटी के सचिव सैय्यद कासिम राजा और शहर के इमान अहमद हुजूर मंजरी ने मांग की है कि उनके पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले यति नरसिंहानंद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेजा जाए. साथ ही सोशल मीडिया पर उनके पैगंबर पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो, वे लोग सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे. भले ही उनकी जान क्यों ना चली जाए.

वाराणसी: सदर काजी-ए-शहर बनारस मौलाना हसीन अहमद हबीबी के साथ बड़ी संख्या में इस्लामी धर्मगुरुओं ने यति नरसिम्हानन्द सरस्वती के बयान पर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने नरसिम्हानन्द के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर जिला मुख्यालय जाकर एडीएम को ज्ञापन दिया. इस दौरान बड़ी संख्या मस्लिम समाज के लोग शामिल रहे.

यह भी पढ़ें:यति नरसिम्हानंद के बयान का विरोध, एटा में अधिवक्ता ने महामंडलेश्वर समेत 3 पर दर्ज कराई FIR

शाहजहांपुर: यति नरसिंहानंद की ओर से पैगंबर पर की गई टिप्पणी से आक्रोशित मुस्लिम समाज के लोगों का शाहजहांपुर में गुस्सा फूट पड़ा. यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सड़क जाम करके मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ नारे लगाए. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस तैनात रहा. इस दौरान ईदगाह कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम से एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है. जिसमें यति नरसिंहानंद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे तत्काल जेल भेजने की मांग की है.

मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं ने आरोप लगाया है कि मुसलमानों और उनके पैगंबर का अपमान प्रदेश सरकार के इशारे पर हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने इसका ऐलान भी किया कि अगर यति नरसिंहानंद जैसों पर कार्रवाई नहीं की गई तो मुसलमान सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश व्यक्त करेगा. भले ही उनकी जान क्यों ना चली जाए.

यति नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन (Video Credit; ETV Bharat)

दरअसल बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग बुधवार को थाना सदर बाजार क्षेत्र के टाउन हॉल स्थित मस्जिद के बाहर इकट्ठा हुए. इसके बाद समुदाय के लोगों ने पैगंबर पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले डसना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद के खिलाफ नारेबाजी की और टाउन हॉल रोड को जाम कर दिया. इस दौरान मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले का सिर तन से जुदा करने के नारे लगाए.

मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं का कहना है कि, यह हम सब का हिंदुस्तान है. लेकिन पिछले कुछ सालों से मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर और उनके पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही है. जिससे मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि यह सब प्रदेश सरकार के इशारे पर हो रहा है ताकि हिंदू और मुसलमानों के बीच में खाई पैदा की जा सके और इसका राजनीतिक फायदा उठाया जाए.

ईदगाह कमेटी के सचिव सैय्यद कासिम राजा और शहर के इमान अहमद हुजूर मंजरी ने मांग की है कि उनके पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले यति नरसिंहानंद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेजा जाए. साथ ही सोशल मीडिया पर उनके पैगंबर पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो, वे लोग सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे. भले ही उनकी जान क्यों ना चली जाए.

वाराणसी: सदर काजी-ए-शहर बनारस मौलाना हसीन अहमद हबीबी के साथ बड़ी संख्या में इस्लामी धर्मगुरुओं ने यति नरसिम्हानन्द सरस्वती के बयान पर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने नरसिम्हानन्द के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर जिला मुख्यालय जाकर एडीएम को ज्ञापन दिया. इस दौरान बड़ी संख्या मस्लिम समाज के लोग शामिल रहे.

यह भी पढ़ें:यति नरसिम्हानंद के बयान का विरोध, एटा में अधिवक्ता ने महामंडलेश्वर समेत 3 पर दर्ज कराई FIR

Last Updated : Oct 9, 2024, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.