ETV Bharat / state

'जनता मौका देगी तब तो अग्निवीर स्कीम खत्म करेंगे', महागठबंधन के चुनावी घोषणा पर गिरिराज सिंह का तंज - Giriraj Singh On India Alliance

Giriraj Singh On India Alliance: भाजपा की ओर से चुनावी मेनिफेस्टो जारी कर दिया गया है. बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने मेनिफेस्टो पढ़कर कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच सुनाया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए महागठबंधन पर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर.

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 14, 2024, 4:07 PM IST

गिरिराज सिंह

बेगूसरायः देश में रविवार को बीजेपी के द्वारा संकल्प पत्र जारी किया गया. इसी कड़ी में बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए इस संकल्प पत्र की सराहना की. इस मौके पर गिरिराज सिंह ने विपक्षियों के द्वारा संकल्प पत्र पर दिए गए बयान पर हमला किया है. पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.

'मुंगेरीलाल के हसीन सपना देख रहे तेजस्वी यादव': राजद द्वारा अग्निवीर योजना को खत्म करने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपना तेजस्वी यादव देख रहे हैं. विरासत में राजनिति लालू जी से मिला है. उन्होंने जंगल राज कायम करने का काम किया. तेजस्वी यादव इधर डेढ़ साल और डेढ़ साल पूर्व में सत्ता रह चुके हैं. पांच विभाग के मालिक रहने के बावजूद भी उन्होंने एक नौकरी नहीं दी. तेजस्वी यादव मुंगेरीलाल के सपने खुद भी ना देखें और लोगों को झूठा वादा भी ना करें.

"जनता उन्हें मौका ही नहीं देगी. अग्निवीर आज युवाओं के लिए एक विशेष अवसर है. मुंगेरीलाल के हसीन सपने नहीं देखें. उन्हें जनता मौका ही नहीं देगी तो अग्निवीर को कैसे खत्म करेंगे." -गिरिराज सिंह, बीजेपी प्रत्याशी

परमाणु एनर्जी का विस्तार करेगी बीजेपीः प्रेस वार्ता में गिरिराज सिंह ने परमाणु बम पर जोड़ देने के सवाल पर कहा कि हम परमाणु एनर्जी का विस्तार करेंगे. रेनेबुल एनर्जी को न सिर्फ प्राथमिकता देंगे बल्की दे रहे हैं. उन्होंने पांच किलो अनाज देने पर विपक्ष द्वारा ठगने के सवाल पर कहा कि उन्हें पांच किलो अनाज की पीड़ा समझ में नहीं आएगी. जब कोरोना काल था तो एक करोड़ लोग भूख से मर गए पर भारत में कोई भूखा नहीं रहा. विपक्ष ने जाति जाति कहकर गरीबों को ठगने का काम किया.

संकल्प पत्र में चार पिलर शामिलः उन्होंने संकल्प पत्र के संबंध में कहा कि इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने चार पिलर को लिया है. जिसमें युवा महिला किसान और गरीब शामिल है. इस संकल्प पत्र में विकास और विरासत एक दूसरे के पूरक रहेगा. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ जात की राजनीति की पर मोदी जी ने सारा पिटारा गरीबों के लिए खोल दिया है.

'विरासत को मजबूत करेंगे': बीजेपी के द्वारा राम मंदिर का मुद्दा नहीं बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण हो चुका है. अब बिकास और विरासत दोनों को मजबूत करेगें. गिरिराज सिंह ने ज्ञानव्यापी के मुद्दे पर जोर देकर कहा कि हम अपनी विरासत को मजबूत करेंगे.

यह भी पढ़ेंः

भाजपा का घोषणा पत्र जारी, जानें क्या हैं खास बातें - BJP manifesto launch

'मील का पत्थर साबित होगा BJP का संकल्प पत्र, PM मोदी पर देश को विश्वास'- सम्राट चौधरी - BJP manifesto

'BJP के मेनिफेस्टो में बिहार के लिए कुछ नहीं, ना स्पेशल पैकेज और ना ही विशेष राज्य का जिक्र'- तेजस्वी - Tejashwi Yadav On BJP Manifesto

गिरिराज सिंह

बेगूसरायः देश में रविवार को बीजेपी के द्वारा संकल्प पत्र जारी किया गया. इसी कड़ी में बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए इस संकल्प पत्र की सराहना की. इस मौके पर गिरिराज सिंह ने विपक्षियों के द्वारा संकल्प पत्र पर दिए गए बयान पर हमला किया है. पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.

'मुंगेरीलाल के हसीन सपना देख रहे तेजस्वी यादव': राजद द्वारा अग्निवीर योजना को खत्म करने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपना तेजस्वी यादव देख रहे हैं. विरासत में राजनिति लालू जी से मिला है. उन्होंने जंगल राज कायम करने का काम किया. तेजस्वी यादव इधर डेढ़ साल और डेढ़ साल पूर्व में सत्ता रह चुके हैं. पांच विभाग के मालिक रहने के बावजूद भी उन्होंने एक नौकरी नहीं दी. तेजस्वी यादव मुंगेरीलाल के सपने खुद भी ना देखें और लोगों को झूठा वादा भी ना करें.

"जनता उन्हें मौका ही नहीं देगी. अग्निवीर आज युवाओं के लिए एक विशेष अवसर है. मुंगेरीलाल के हसीन सपने नहीं देखें. उन्हें जनता मौका ही नहीं देगी तो अग्निवीर को कैसे खत्म करेंगे." -गिरिराज सिंह, बीजेपी प्रत्याशी

परमाणु एनर्जी का विस्तार करेगी बीजेपीः प्रेस वार्ता में गिरिराज सिंह ने परमाणु बम पर जोड़ देने के सवाल पर कहा कि हम परमाणु एनर्जी का विस्तार करेंगे. रेनेबुल एनर्जी को न सिर्फ प्राथमिकता देंगे बल्की दे रहे हैं. उन्होंने पांच किलो अनाज देने पर विपक्ष द्वारा ठगने के सवाल पर कहा कि उन्हें पांच किलो अनाज की पीड़ा समझ में नहीं आएगी. जब कोरोना काल था तो एक करोड़ लोग भूख से मर गए पर भारत में कोई भूखा नहीं रहा. विपक्ष ने जाति जाति कहकर गरीबों को ठगने का काम किया.

संकल्प पत्र में चार पिलर शामिलः उन्होंने संकल्प पत्र के संबंध में कहा कि इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने चार पिलर को लिया है. जिसमें युवा महिला किसान और गरीब शामिल है. इस संकल्प पत्र में विकास और विरासत एक दूसरे के पूरक रहेगा. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ जात की राजनीति की पर मोदी जी ने सारा पिटारा गरीबों के लिए खोल दिया है.

'विरासत को मजबूत करेंगे': बीजेपी के द्वारा राम मंदिर का मुद्दा नहीं बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण हो चुका है. अब बिकास और विरासत दोनों को मजबूत करेगें. गिरिराज सिंह ने ज्ञानव्यापी के मुद्दे पर जोर देकर कहा कि हम अपनी विरासत को मजबूत करेंगे.

यह भी पढ़ेंः

भाजपा का घोषणा पत्र जारी, जानें क्या हैं खास बातें - BJP manifesto launch

'मील का पत्थर साबित होगा BJP का संकल्प पत्र, PM मोदी पर देश को विश्वास'- सम्राट चौधरी - BJP manifesto

'BJP के मेनिफेस्टो में बिहार के लिए कुछ नहीं, ना स्पेशल पैकेज और ना ही विशेष राज्य का जिक्र'- तेजस्वी - Tejashwi Yadav On BJP Manifesto

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.