ETV Bharat / state

जोधपुर में सड़कों के गड्ढों पर लोगों ने दिया उलाहना, तो सीएम बोले-देख लिया है, जांच करवा रहा हूं - CM Bhajanlal Sharma in Jodhpur

सीएम भजनलाल जोधपुर दौर के दौरान जब जलजोग चौराहे से काफिले के साथ गुजरे, तो लोगों ने सड़कों के गड्ढों की ओर इशारा किया. इस पर सीएम ने कहा कि उन्होंने देख लिया है, वे इसकी जांच करवाएंगे.

CM held public hearing
सीएम ने की जनसुनवाई (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2024, 8:44 PM IST

सड़कों के गड्ढों पर क्या बोले सीएम भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को जोधपुर दौरे पर रहे. सुबह 11 बजे जोधपुर पहुंचने से रात 8 बजे जयपुर रवाना होने से पहले तक लगातार आमजन और कार्यकर्ताओं से मिलते रहे. इतना ही नहीं जब वे सुबह डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज में 'मां की बात' कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वापस अपने काफिले के साथ निकले, तो जलजोग चौराहे पर खड़े लोगों ने सीएम की ओर इशारा करते हुए जोर से कहा कि 'साहब सड़क पर गड्ढे हैं.' इस दौरान सीएम की गाड़ी भी गड्ढों की वजह से धीरे हुई, तो उन्होंने यह बात सुन ली. चलती गाड़ी से हाथ से इशारा कर सीएम बोले,'मैंने देख लिए हैं, चिंता मत करो, जांच करवा रहा हूं.' सीएम का जवाब सुन लोग काफी खुश हुए. इससे ठीक पहले कार्यक्रम में भी स्थानीय विधायक ने सड़कों की हालत का मामला उठाया, तब सीएम ने सड़कों के लिए पैकेज देने के साथ भ्रष्टाचार की जांच करवाने में बात कही थी.

कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन गोठ में किया भोजन: भजनलाल शर्मा ने सर्किट हाउस में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ ही भोजन किया. इसके लिए सभी कार्यकर्ता अपने साथ घरों से अपने-अपने टिफिन लेकर आए थे. जिसे टिफिन गोठ का नाम दिया गया. सीएम ने बारी-बारी सभी टेबल पर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ भोजन लिया और उनकी बातें भी सुनी. चांदपोल रामद्वारा जाते समय उन्होंने रास्ते में पैदल चल रहे रामदेवरा के श्रद्धालुओं से भी रोककर बात कर पूछा कि यात्रा में कोई दिक्कत तो नहीं है.

पढ़ें: मुख्यमंत्री ने की जनसुनवाई कार्यालय की शुरूआत , बोले-जनता के भरोसे पर खरा उतरना हमारा पहला काम

जनसुनवाई में लोगों की सुनी समस्याएं: सर्किट हाउस में ही मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई की. इस दौरान बड़ी संख्या में दरदरा से आए लोगों के ज्ञापन लेते हुए उनकी परेशानी सुनी और उसके बाद मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया. कई मामले जो सरकार स्तर के हैं, उनको जयपुर से करवाने का आश्वासन दिया. इस दौरान कई संगठनों ने सीएम का स्वागत भी किया.

सड़कों के गड्ढों पर क्या बोले सीएम भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को जोधपुर दौरे पर रहे. सुबह 11 बजे जोधपुर पहुंचने से रात 8 बजे जयपुर रवाना होने से पहले तक लगातार आमजन और कार्यकर्ताओं से मिलते रहे. इतना ही नहीं जब वे सुबह डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज में 'मां की बात' कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वापस अपने काफिले के साथ निकले, तो जलजोग चौराहे पर खड़े लोगों ने सीएम की ओर इशारा करते हुए जोर से कहा कि 'साहब सड़क पर गड्ढे हैं.' इस दौरान सीएम की गाड़ी भी गड्ढों की वजह से धीरे हुई, तो उन्होंने यह बात सुन ली. चलती गाड़ी से हाथ से इशारा कर सीएम बोले,'मैंने देख लिए हैं, चिंता मत करो, जांच करवा रहा हूं.' सीएम का जवाब सुन लोग काफी खुश हुए. इससे ठीक पहले कार्यक्रम में भी स्थानीय विधायक ने सड़कों की हालत का मामला उठाया, तब सीएम ने सड़कों के लिए पैकेज देने के साथ भ्रष्टाचार की जांच करवाने में बात कही थी.

कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन गोठ में किया भोजन: भजनलाल शर्मा ने सर्किट हाउस में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ ही भोजन किया. इसके लिए सभी कार्यकर्ता अपने साथ घरों से अपने-अपने टिफिन लेकर आए थे. जिसे टिफिन गोठ का नाम दिया गया. सीएम ने बारी-बारी सभी टेबल पर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ भोजन लिया और उनकी बातें भी सुनी. चांदपोल रामद्वारा जाते समय उन्होंने रास्ते में पैदल चल रहे रामदेवरा के श्रद्धालुओं से भी रोककर बात कर पूछा कि यात्रा में कोई दिक्कत तो नहीं है.

पढ़ें: मुख्यमंत्री ने की जनसुनवाई कार्यालय की शुरूआत , बोले-जनता के भरोसे पर खरा उतरना हमारा पहला काम

जनसुनवाई में लोगों की सुनी समस्याएं: सर्किट हाउस में ही मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई की. इस दौरान बड़ी संख्या में दरदरा से आए लोगों के ज्ञापन लेते हुए उनकी परेशानी सुनी और उसके बाद मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया. कई मामले जो सरकार स्तर के हैं, उनको जयपुर से करवाने का आश्वासन दिया. इस दौरान कई संगठनों ने सीएम का स्वागत भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.