ग्रेटर नोएडा : जेवर में गेहूं की फसल में भीषण आग लगने से करीब 20 बीघा फसल जलकर राख हो गई. यह घटना कोतवाली क्षेत्र के ठसराना गांव की है. बताया जा रहा है कि बिजली का तार गिरने से फसल में आग लग गई. किसानों का कहना है कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इसके लिए उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से मुआवजे की मांग की है.
दरअसल, इन दिनों गेहूं की फसल की कटाई हो रही है. इस बीच गुरुवार दोपहर को जेवर थाना क्षेत्र के ठसराना गांव में खेत के ऊपर से जा रहे बिजली के तार में अचानक स्पार्किंग होने लगी, जिससे तार टूटकर नीचे गिर गया और आग लग गई. ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन कार्यालय दूर होने के कारण फायर ब्रिगेड विभाग की गाड़ियां घंटों बाद पहुंची, तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में तमिलनाडु के किसानों का खोपड़ियों के साथ प्रदर्शन, पेड़ पर चढ़ी महिला
वहीं, पीड़ित किसान ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यहां से गुजरने वाली बिजली की लाइन के तार जर्जर हो गए है. इसे बदलवाने के लिए कई बार ग्रामीणों ने शिकायत की है, लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की और आज उनकी लापरवाही के कारण आग लग गई.
ये भी पढ़ें : जामिया नगर इलाके के दिल्ली जल बोर्ड के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक