Whatsapp Voice Messages New Feature: व्हाट्सएप पर बहुत जल्द एक बड़ा अपडेट होने वाला है. इस नए अपडेट में अब मेटा एआई यूजर्स को वॉयस मैसेज का जवाब देता नजर आएगा और आप उससे चैट जैसे ही बोलकर बात कर सकेंगे. इसकी फिलहाल टेस्टिंग चल रही है और बहुत जल्द इसको अपडेट किया जाएगा.
व्हाट्सएप पर अब बोलने वाला गोला
व्हाट्सएप पर अभी आप एक नीला गोला देखते हैं. बहुत कम लोगों को पता है कि इस नीले गोले का उपयोग क्या है. दरअसल यह नीला गोला मेटा ने व्हाट्सएप के लिए अपना खुद का AI चैटबॉट लेकर आया था. इसे कुछ दिन पहले व्हाट्सएप, फेसबुक,मैंसेजर और इंस्टाग्राम के लिए जारी किया था. सीधे शब्दों में कहें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) फीचर्स से टेक्स्ट मैसेज के जरिए आप अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं. अब यूजर्स को ऐसे ही एक और नई सुविधा मिलने वाली है. इसमें व्हाट्सअप पर आपको जो फीचर मिलेगी उसमें आप मेटा एआई(Meta AI) से वॉयस मैसेज के जरिए बात कर सकेंगे और अपने पूछे गए सवालों को टेक्स्ट के बजाए उसे सुन सकेंगे.
फीचर का उपयोग करने का तरीका जानिए
बताया जाता है कि इस नए फीचर में चैट इंटरफेस में वॉयस मैसेज को भेजने के लिए एक बटन लगाया जाएगा. जिसकी सहायता से यूजर्स मेटा एआई के साथ आसानी से बात कर सकेंगे. अगर बड़े-बड़े पैराग्राफ पढ़ने में मुश्किल होती है तो यह टूल आपके बहुत काम का है. यह टेक्स्ट को प्वाइंट वाइज समराइज करके छोटे टेक्ट में दे देगा.
आने वाला यह नया फीचर्स उनके लिए बड़ा काम का है जिन्हें बार बार जानकारी ढंढ़ने के लिए गूगल या दूसरे साइट्स पर जाना पड़ता है. मेटा एआई का यह नया अपडेट ऐसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा जो गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं. हो सकता है कि आने वाले एक से दो सप्ताह में ही यह नया फीचर लोगों को उपलब्ध हो जाए.
टेस्टिंग पूरी होते ही मिलेगी सुविधा
व्हाट्सएप के फीचर्स को ट्रैक करने वाले ट्रैकर ने वॉयस मैसेज वाले नए फीचर की जानकारी साझा की है. जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एंड्रॉयड के नए वर्जन पर इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है. यह बीटा प्रोग्राम का ही हिस्सा बताया जा रहा है. नए अपडेट में यूजर्स को मेटा एआई के बटन के साथ वॉयस मैसेज का भी एक इंटरफेस दिखेगा.
External Links for talk to Meta AI? मेटा एआई के साथ चैट करें www.meta.ai मेटा ने AI जनरेटेड स्पीच को वाटरमार्क करने का तरीका बनाया है |