धनबादः डीसी सह निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा के नाम फेक व्हाट्सएप आईडी बनाने का मामला सामने आया है. फेक व्हाट्सएप आईडी में डीसी माधवी मिश्रा की तस्वीर लगी है. फेक व्हाट्सएप का नंबर 9579111855 है. मामला संज्ञान में आने के बाद डीसी ने अपने सभी शुभचिंतकों, आमजनों और अधिकारियों से अपील की है कि अगर फेक व्हाट्सएप नंबर से या किसी अन्य अनाधिकृत सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया जाता है तो उनके झांसे में नहीं आएं और किसी भी प्रकार की बातचीत ना करें.
कई तरह के बहाने से लोगों से की जा रही है पैसे की डिमांड
बता दें कि धनबाद में लोगों को लगातार साइबर अपराधियों के फोन कॉल आ रहे हैं. जिसमें कॉल करने वाला शख्स लोगों से पैसे की मांग कर रहा है. बच्चे या फिर किसी की तबीयत खराब होने की बात कह कर इलाज के नाम पर पैसे की डिमांड की जा रही है. कई लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की
पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसे कॉल धनबाद के लोगों को आ रहे हैं. धनबाद जिला प्रशासन और पुलिस ने आम लोगों से ऐसा कॉल नहीं उठाने की अपील की है. साथ ही लोगों को किसी प्रकार का देन-लेन नहीं करने की सलाह दी है. साथ ही साइबर अपराधियों से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद धनबाद पुलिस जांच में जुट गई है. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-