रांची: झारखंड में 14 लोकसभा सीट के नतीजे आ गए हैं. 2024 में लोकसभा नतीजों का स्कोर 09-05 का रहा है. यानी राज्य में NDA (BJP+AJSU) को 09 सीटें और I.N.D.I.A (CONGRESS+JMM+RJD+CPI ML) को 05 सीटें मिली है. झारखंड के संदर्भ में लोकसभा चुनाव के नतीजे इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य में इसी वर्ष नवंबर-दिसंबर में विधानसभा का भी चुनाव होना है. ऐसे में झारखंड में राजनीतिक दलों को लोकसभा चुनाव के बाद आराम लेने की मोहलत नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि राज्य में लोकसभा चुनाव के जो नतीजे आये थे उसका क्या असर आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा.
विधानसभा चुनाव में INDIA की गिनती ही 29 से शुरू होगी- सुप्रियो
राज्य में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सभी पांच सीट पर INDIA गठबंधन की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य के अनुसूचित जनजाति की जनता ने जिस तरह से भाजपा और NDA को नकार दिया है उससे अब तो साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में जब विधानसभा चुनाव होंगे तब अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 28 सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में जाएगी और हमारी गिनती 29 से ही शुरू होगी और 2024 विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन 2019 से भी अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.
विधानसभा चुनाव के मुद्दे अलग, जनता महागठबंधन को सत्ता से बाहर करेगी-भाजपा
लोकसभा चुनाव के नतीजे का विधानसभा चुनाव पर क्या असर पड़ेगा ? इस सवाल के जवाब में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा कहते हैं कि विधानसभा चुनाव का मुद्दा स्थानीय होता है. यहां राज्य की जनता महागठबंधन की भ्रष्ट सरकार से परेशान हैं. 2019 में जो वादे कर के हेमंत सरकार सत्ता में आई थी उसका क्या हुआ. ये सब मुद्दे हैं जिस पर राज्य की जनता चंपाई सोरेन, हेमंत सोरेन सरकार से जवाब मांगेगी.
झामुमो के केंद्रीय महासचिव द्वारा विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का खाता ही 29 से खुलने के बयान पर प्रदीप सिन्हा ने कहा कि राज्य में 14 में से सिर्फ 05 सीट ही INDIA ने जीता है जबकि 09 सीट हमने जीता है बावजूद इसके अगर झामुमो के नेता खुशियां मनाना चाहते हैं तो उसका कोई जवाब नहीं है.
लोकसभा चुनाव परिणाम की जल्द शुरू होगा समीक्षा बैठक का दौर
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ जाने के बाद अब सभी मुख्य पार्टियां झामुमो, कांग्रेस, राजद, भाजपा, आजसू, सीपीआई (माले) जल्द ही समीक्षा बैठक करेगी और आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में अपनी रणनीति तय करेंगे.
ये भी पढ़ें-