ETV Bharat / state

आजादपुर मंडी में किस भाव में थोक में बिक रहा टमाटर?, जानिए क्या कह रहे होल सेलर - tomato price in Azadpur Mandi

tomato price high in Azadpur Mandi : दिल्ली में इन दिनों सब्जियों के दामों पर मानसून का असर दिख रहा है. खास तौर पर टामटर की बात की जाए तो एशिया की सबसे बड़ी मंडी में से एक आजादपुर मंडी में इस समय टमाटर का भाव थोक में भी महंगा बिक रहा है. ऐसे में हमने जब मंडी के विक्रेताओं और खरीदारों से बात की तो उन्होंने बतायी महंगाई की वजह.

जानिए आजादपुर मंडी में किस भाव में थोक में बिक रहा टमाटर ?
जानिए आजादपुर मंडी में किस भाव में थोक में बिक रहा टमाटर ? (ETV BHARAT REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 17, 2024, 5:30 PM IST

नई दिल्ली: गर्मी के बाद सब्जियों के दाम पर अब मानसून का असर दिखने लगा है. बारिश शुरू होने के बाद टमाटर पूरी तरह से लाल हो गया है. एशिया की सबसे बड़ी मंडी में से एक आजादपुर मंडी में इस समय टमाटर का भाव थोक में 70 प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहे हैं. तीन तरह के टमाटर की वैरायटी उपलब्ध है. सबसे हाई टमाटर 70 किलो है. उससे थोड़ी हल्की क्वालिटी का टमाटर 40 से 50 और सबसे लो क्वालिटी वाला टमाटर 20 से 30 रुपए किलो थोक में बिक रहा है.

इसके अलावा यहां अन्य सब्जियां जो पहले हाई रेट पर बिक रही थी उनके दामों में थोड़ी कमी आई है. आजादपुर मंडी टमाटर संगठन के प्रधान अशोक कौशिक ने ETV Bharat से बात करते हुए बताया कि टमाटर के जो दाम बढ़े हैं पिछले 10-15 दिनों से टमाटर के दाम बढ़े हैं. उससे पहले टमाटर के दाम गिरे हुए थे. केवल टमाटर के नहीं अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़े हुए हैं.

टमाटर के दाम बढ़ने की वजह बारिश है. हरियाणा यूपी से टमाटर नहीं आ रहा. अब टमाटर बेंगलुरु से आ रहा है. गर्मी ज्यादा थी. गर्मी के बाद बरसात के चलते टमाटर खराब हो गया. अभी टमाटर हिमाचल से आ रहा है. हिमाचल में भी काफी बरसात हुई है, लेकिन अभी पिछले एक हफ्ते से टमाटर साउथ की तरफ से आ रहा है. वहां से ही टमाटर महंगा आ रहा है.

हिमाचल से भी टमाटर आ रहा है. जिसमें अलग-अलग क्वालिटी होती है. अभी 600 से लेकर 700 और 800 से 900 रुपए प्रति कैरेट टमाटर के रेट चल रहे हैं. अच्छी क्वालिटी के टमाटर के कैरेट का रेट 1800 के आसपास है. हमारी मंडी में आज बेंगलुरु का टमाटर 1800 से 1900 में बिक रहा है. कौशिक ने बताया कि टमाटर के दाम अभी भी बढ़े रहेंगे. अभी एक महीने तक कोई दाम कम नहीं होंगे, क्योंकि सारी फसल बेकार हो चुकी है. बारिश और बाढ़ की वजह से सब्जियां खराब होगी. इसकी वजह से टमाटर के दाम बढ़े हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में सब्जियों के बढ़े दामों ने बिगाड़ा जायका, महिलाएं बोलीं- धनिया, हरी मिर्च और टमाटर के बिना कैसे बने सब्जी

वहीं, आजादपुर सब्जी मंडी के एक आढ़ती वीर सिंह ने बताया कि पिछले साल से इस साल माल की आवक काफी कम हो रही है. इसकी वजह से टमाटर काफी महंगा है. अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़ गए, लेकिन टमाटर काफी ज्यादा महंगा हो गया है. अभी टमाटर के दाम और बढ़ेंगे, क्योंकि सब्जियों की फसल बाढ़ और बारिश की वजह से बर्बाद हो गई है. और अभी टमाटर साउथ से आ रहा है. इधर यूपी हरियाणा की फसल बारिश के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं.

ये भी पढ़ें : एक महीने तक नहीं खाएंगे प्याज तो शरीर पर क्या होगा प्रभाव, पढ़ें पूरी खबर -

नई दिल्ली: गर्मी के बाद सब्जियों के दाम पर अब मानसून का असर दिखने लगा है. बारिश शुरू होने के बाद टमाटर पूरी तरह से लाल हो गया है. एशिया की सबसे बड़ी मंडी में से एक आजादपुर मंडी में इस समय टमाटर का भाव थोक में 70 प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहे हैं. तीन तरह के टमाटर की वैरायटी उपलब्ध है. सबसे हाई टमाटर 70 किलो है. उससे थोड़ी हल्की क्वालिटी का टमाटर 40 से 50 और सबसे लो क्वालिटी वाला टमाटर 20 से 30 रुपए किलो थोक में बिक रहा है.

इसके अलावा यहां अन्य सब्जियां जो पहले हाई रेट पर बिक रही थी उनके दामों में थोड़ी कमी आई है. आजादपुर मंडी टमाटर संगठन के प्रधान अशोक कौशिक ने ETV Bharat से बात करते हुए बताया कि टमाटर के जो दाम बढ़े हैं पिछले 10-15 दिनों से टमाटर के दाम बढ़े हैं. उससे पहले टमाटर के दाम गिरे हुए थे. केवल टमाटर के नहीं अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़े हुए हैं.

टमाटर के दाम बढ़ने की वजह बारिश है. हरियाणा यूपी से टमाटर नहीं आ रहा. अब टमाटर बेंगलुरु से आ रहा है. गर्मी ज्यादा थी. गर्मी के बाद बरसात के चलते टमाटर खराब हो गया. अभी टमाटर हिमाचल से आ रहा है. हिमाचल में भी काफी बरसात हुई है, लेकिन अभी पिछले एक हफ्ते से टमाटर साउथ की तरफ से आ रहा है. वहां से ही टमाटर महंगा आ रहा है.

हिमाचल से भी टमाटर आ रहा है. जिसमें अलग-अलग क्वालिटी होती है. अभी 600 से लेकर 700 और 800 से 900 रुपए प्रति कैरेट टमाटर के रेट चल रहे हैं. अच्छी क्वालिटी के टमाटर के कैरेट का रेट 1800 के आसपास है. हमारी मंडी में आज बेंगलुरु का टमाटर 1800 से 1900 में बिक रहा है. कौशिक ने बताया कि टमाटर के दाम अभी भी बढ़े रहेंगे. अभी एक महीने तक कोई दाम कम नहीं होंगे, क्योंकि सारी फसल बेकार हो चुकी है. बारिश और बाढ़ की वजह से सब्जियां खराब होगी. इसकी वजह से टमाटर के दाम बढ़े हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में सब्जियों के बढ़े दामों ने बिगाड़ा जायका, महिलाएं बोलीं- धनिया, हरी मिर्च और टमाटर के बिना कैसे बने सब्जी

वहीं, आजादपुर सब्जी मंडी के एक आढ़ती वीर सिंह ने बताया कि पिछले साल से इस साल माल की आवक काफी कम हो रही है. इसकी वजह से टमाटर काफी महंगा है. अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़ गए, लेकिन टमाटर काफी ज्यादा महंगा हो गया है. अभी टमाटर के दाम और बढ़ेंगे, क्योंकि सब्जियों की फसल बाढ़ और बारिश की वजह से बर्बाद हो गई है. और अभी टमाटर साउथ से आ रहा है. इधर यूपी हरियाणा की फसल बारिश के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं.

ये भी पढ़ें : एक महीने तक नहीं खाएंगे प्याज तो शरीर पर क्या होगा प्रभाव, पढ़ें पूरी खबर -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.