रांची: राजधानी रांची में इन दिनों बिजली की समस्या से लोग काफी परेशान हैं. कई मोहल्लों में सुबह से शाम तक बिजली नहीं रहती, तो कई मोहल्लों में देर रात तक बिजली गायब रहती है. लगातार पावर कट की समस्या को लेकर शहरवासी कई बार बिजली विभाग को अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं. लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.
बिजली विभाग के वरीय अधिकारी पीके श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले कई दिनों से खराब मौसम के कारण जिले में जगह-जगह बिजली के तारों पर पेड़ की टहनियां गिर गई हैं. जिसके कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई घंटों तक बिजली काटी जाती है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में रांची जिले को 350 मेगावाट बिजली भेजी जा रही है. लेकिन भीषण गर्मी के कारण पूरे जिले का लोड दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. लोग एसी, कूलर और पंखे जैसे संसाधनों का बड़े पैमाने पर उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में बिजली का लोड बढ़ना स्वाभाविक है.
बिजली विभाग के वरीय अधिकारी सीएम शर्मा का कहना है कि रांची को पर्याप्त बिजली मिल रही है. लेकिन पावर कट की समस्या का मुख्य कारण यह है कि राजधानी में कई जगहों पर पानी की अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाई जा रही है. कई जगहों पर टेलीफोन के तार भी बिछाए जा रहे हैं. इसलिए अंडर वायरिंग के दौरान जमीन के अंदर अर्थिंग के तार कट जाते हैं. इस कारण पावर कट की समस्या बनी रहती है.
उन्होंने बताया कि तार कटने के बाद संबंधित ठेकेदार बिजली विभाग को सूचना भी नहीं देते हैं. जिसके कारण कई घंटों तक बिजली की समस्या बनी रहती है. उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार समय पर सूचना दें तो बिजली विभाग अपने कर्मचारियों से तुरंत बिजली की मरम्मत करवाएगा और लोगों को बिजली कट की समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा.
बता दें कि शहरी क्षेत्रों के अलावा रांची जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. गर्मी में बढ़ते संसाधनों को पूरी बिजली उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को घंटों पावर कट की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं पावर कट की समस्या होने पर बिजली विभाग की ओर से कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया गया है. जिसका मोबाइल नंबर 94311 35682 है. लोग इस नंबर पर कॉल कर पावर कट की जानकारी दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: फिलहाल पलामू और गढ़वा में बिजली संकट टला, शटडाउन किया गया स्थगित - Shutdown Postponed In Palamu