ETV Bharat / state

कुश्ती संघ अध्यक्ष संजय सिंह बोले, डेढ़ साल की राजनीति के चक्कर में ओलंपिक मेडल कम आए, विनेश पर ये कहा - VINESH PHOGAT - VINESH PHOGAT

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजनीति के चक्कर में कुश्ती में इस बार मेडल कम आए हैं. इसके साथ ही विनेश फौगाट मामले में स्टाफ को दोषी बताया है.

संजय सिंह ने ओलंपिक में पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात.
संजय सिंह ने ओलंपिक में पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 5:47 PM IST

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

वाराणसी: पेरिस ओलंपिक में वजन ज्यादा होने की वजह से फाइनल मैच में डिसक्वालीफाई की गई पहलवान विनेश फोगाट को लेकर फैसला टलता जा रहा है. अब सवाल उठने लगा है कि क्या भारत की झोली में सिल्वर मेडल आएगा या नहीं? क्योंकि लगातार तारीख पर तारीख आगे बढ़ रही है. 16 अगस्त को इस मामले में फैसला आने की पूरी उम्मीद है. इसके पहले भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने भारत को सिल्वर मेडल मिलने की पूरी उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि फैसला हमारे पक्ष में होगा.

संजय सिंह का कहना है कि 15- 16 महीने तक कुश्ती के राजनीति में फंसकर डिस्टर्ब होने का नतीजा रहा कि पेरिस ओलंपिक में मेडल की संख्या काम हो गई. पिछली बार कुश्ती में दो मेडल आया था, लेकिन इस बार एक मेडल है. उन्होंने कहा कि अगर विनेश फोगाट मामले में फैसला हमारे पक्ष में आता है तो इस बार भी मेडल की संख्या दो ही होगी. भारतीय पहलवानों ने अच्छा खेल खेला है, लेकिन काफी लंबे वक्त तक कुश्ती राजनीति में फंसकर काफी पीछे चली गई. जिसकी वजह से ऐसा हुआ है.

संजय सिंह का कहना है कि विनेश फोगाट मामले में किसी ने कोई राजनीति नहीं की है. जो भी राजनीतिक लोग हैं, उनको खेल से बिल्कुल अलग हो जाना चाहिए. क्योंकि खेल और राजनीति अलग है. खिलाड़ियों के साथ राजनीति का नतीजा उनके करियर पर पड़ता है. संजय सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट के मामले में अपनी पूरी जोर लगाकर बातों को रखा है. वजन और पिछले मैच को आधार बनाकर अपनी बातों को रखा है. उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में होगा और सिल्वर मेडल हमें मिलेगा.


संजय सिंह ने कहा कि सबसे बड़ी गलती और लापरवाही विनेश फोगाट के साथ गए सहयोगियों की है. विनेश ने जिनकी डिमांड की थी, हमने दिया था. वजन मेंटेन करने की जिम्मेदारी उनके स्टाफ की थी. उन्होंने लापरवाही की है, जिसकी वजह से यह दिक्कत सामने आई है.

इसे भी पढ़ें-ओलंपिक खेलों में भारत को है कुश्ती से बड़ी उम्मीद, पहलवान है तैयार, पूरी होगी मेडल की आस : संजय सिंह

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

वाराणसी: पेरिस ओलंपिक में वजन ज्यादा होने की वजह से फाइनल मैच में डिसक्वालीफाई की गई पहलवान विनेश फोगाट को लेकर फैसला टलता जा रहा है. अब सवाल उठने लगा है कि क्या भारत की झोली में सिल्वर मेडल आएगा या नहीं? क्योंकि लगातार तारीख पर तारीख आगे बढ़ रही है. 16 अगस्त को इस मामले में फैसला आने की पूरी उम्मीद है. इसके पहले भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने भारत को सिल्वर मेडल मिलने की पूरी उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि फैसला हमारे पक्ष में होगा.

संजय सिंह का कहना है कि 15- 16 महीने तक कुश्ती के राजनीति में फंसकर डिस्टर्ब होने का नतीजा रहा कि पेरिस ओलंपिक में मेडल की संख्या काम हो गई. पिछली बार कुश्ती में दो मेडल आया था, लेकिन इस बार एक मेडल है. उन्होंने कहा कि अगर विनेश फोगाट मामले में फैसला हमारे पक्ष में आता है तो इस बार भी मेडल की संख्या दो ही होगी. भारतीय पहलवानों ने अच्छा खेल खेला है, लेकिन काफी लंबे वक्त तक कुश्ती राजनीति में फंसकर काफी पीछे चली गई. जिसकी वजह से ऐसा हुआ है.

संजय सिंह का कहना है कि विनेश फोगाट मामले में किसी ने कोई राजनीति नहीं की है. जो भी राजनीतिक लोग हैं, उनको खेल से बिल्कुल अलग हो जाना चाहिए. क्योंकि खेल और राजनीति अलग है. खिलाड़ियों के साथ राजनीति का नतीजा उनके करियर पर पड़ता है. संजय सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट के मामले में अपनी पूरी जोर लगाकर बातों को रखा है. वजन और पिछले मैच को आधार बनाकर अपनी बातों को रखा है. उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में होगा और सिल्वर मेडल हमें मिलेगा.


संजय सिंह ने कहा कि सबसे बड़ी गलती और लापरवाही विनेश फोगाट के साथ गए सहयोगियों की है. विनेश ने जिनकी डिमांड की थी, हमने दिया था. वजन मेंटेन करने की जिम्मेदारी उनके स्टाफ की थी. उन्होंने लापरवाही की है, जिसकी वजह से यह दिक्कत सामने आई है.

इसे भी पढ़ें-ओलंपिक खेलों में भारत को है कुश्ती से बड़ी उम्मीद, पहलवान है तैयार, पूरी होगी मेडल की आस : संजय सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.