उन्नाव : जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में स्थित लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर संचालित टोल प्लाजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टोल प्लाजा से बिना पैसे देकर जबरन गाड़ी निकालने को लेकर हुई बहस ने मारपीट का रूप ले लिया. वहीं, इस मारपीट में टोल प्लाजा के सात कर्मचारी घायल भी हुए हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर उस समय भगदड़ मच गई जब लखनऊ की तरफ से आ रहे चार कार सवार टोल प्लाजा से गुजर रहे थे. कार सवारों के फास्ट टैग में पैसे ना होने के चलते टोल कर्मियों ने कैश देने की बात कही. जिस पर टोल कर्मियों व कार में सवार लोगों में बहस हो गई. बात इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई कि बारातियों ने टोल कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. यही नहीं जब तक टोल कर्मी कुछ समझ पाते तब तक बाराती मारपीट कर मौके से रफू चक्कर हो गए. वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची अजगैन कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है. वही, इस मारपीट में 7 घायल टोल कर्मियों को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
अजगैन कोतवाली इंचार्ज अवनीश सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग जो बारात जा रहे थे उन्होंने टोल कर्मियों से मारपीट की है. टोल कर्मियों की तहरीर पर 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जाएगी. वहीं, इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें टोल कर्मियों की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की जा रही है.